अपनी WhatsApp Chat Hide कैसे करे?

क्या आप अपने WhatsApp की chat दूसरों से छुपाना चाहते हैं? अगर हाँ! तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की WhatsApp Chat Hide कैसे करे। ऐसा कई बार होता है की हमारे आस-पास के लोग हमारा phone check करते रहते हैं जो की हमे ठीक नहीं लगता क्योंकि किसी के भी phone में उनका personal data होता है जो वो दूसरों के साथ share नहीं करना चाहते।

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है और आप अपना personal दूसरों से छुपाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिलेगी क्योंकि इसमे हम आपको whatsapp की chat छुपाने के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिससे दूसरों को आपकी whatsapp chat नहीं दिखेगी। तो अगर आप अपनी whatsapp chat hide करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें।

WhatsApp Chat Hide कैसे करे

1. सबसे पहले अपने mobile में WhatsApp खोलें।

2. अब उसमे वो chat select करें जिसे आप छुपाना चाहते हैं और ऊपर right में मौजूद archive button पर click करें।

Select chat and click on the archive

3. Archive button पर click करते ही वो whatsapp chat hide हो जाएगी जिसे आपने select किया था।

इस तरह आप किसी भी mobile में अपनी कोई भी whatsapp chat hide कर सकते हैं।

WhatsApp Chat Unhide कैसे करे

1. सबसे पहले अपने mobile में WhatsApp खोलें।

2. अब नीचे scroll करें और archived chats पर click करें।

Click on archived chats

3. अब अपनी उस chat को select करें जिसे आप unhide करना चाहते हैं और फिर unarchive button पर click करें।

Select chat and click on unarchive

5. Unarchive button पर click करते ही आपकी chat unhide हो जाएगी।

इस तरह आप whatsapp में किसी भी hidden chat को unhide कर सकते हैं।

WhatsApp Chat Hide से जुड़े सवाल

क्या बिना Archive किए WhatsApp Chat छुपा सकते हैं?

नहीं, whatsapp में बिना archive किए chat hide नहीं की जा सकती। अगर आपको अपने whatsapp account में कोई chat hide करनी है तो आपको वो chat archive ही करनी पड़ेगी।

क्या WhatsApp Chat छुपाने के लिए किसी App की जरूरत है?

नहीं, whatsapp की chat छुपाने के लिए किसी भी app की जरूरत नहीं है। बिना किसी app के ही whatsapp में chats hide की जा सकती हैं क्योंकि chats छुपाने के लिए whatsapp में पहले से ही option मौजूद है।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

तो दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने पूरी जानकारी दे दी है की WhatsApp Chat Hide कैसे करे। हमे उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। और अगर आप Android से जुड़े किसी भी प्रकार के articles पढ़ना चाहते हैं तो हमारी website से जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment