Video बनाने वाले 7 सबसे बढ़िया Apps (2023)

आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जो की YouTube, Instagram और अन्य social media platforms पर अपना content अलग-अलग रूप में डालते हैं। Content के इन्ही अलग-अलग रूप में से एक video content भी है।

लेकिन video को internet पर upload करने से पहले उसे edit करना पड़ता है जिसके लिए काफी सारे apps मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Video बनाने वाले Apps के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। यहाँ पर हम आपको video बनाने वाले 7 सबसे बढ़िया apps के नाम बताएंगे और उनकी खास बात क्या है ये भी बताएंगे।

Video बनाने वाले Apps क्या होते हैं

वैसे तो video बनाने के लिए phone में camera app होता है जिससे आप video बना सकते हैं लेकिन video edit करने के लिए या उन्हे सही से बनाने के लिए video apps का इस्तेमाल किया जाता है। और video edit करने वाले apps को ही video बनाने वाले Apps कहते हैं।

नीचे हमने 7 video बनाने वाले apps बताए हैं जिन्हे download करके आप अपनी videos edit कर सकते हैं।

Kinemaster

Kinemaster

Kinemaster बहुत मशहूर video editing app है जो की अनुभवी video editors द्वारा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अगर आप video editing शुरू कर रहे हैं तो बेशक आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। Kinemaster एक ऐसा app है जो की professional youtubers और content creators द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

इस app में आपको basic video editing features के साथ advance video editing features भी देखने को मिलेंगे। इसमे आप video colors को बढ़ा सकते हैं, video quality अच्छी कर सकते हैं और voice overs जोड़ सकते हैं।

अगर आपके पास Kinemaster का subscription है तो आप अपनी videos से watermark और kinemaster से ads हटा सकते हैं। इस app से आप videos को 2160p और 4K में export कर सकते हैं और उन्हे सीधा social media और YouTube पर upload कर सकते हैं।

Power Director

Power Director

Power Director भी video edit करने के लिए काफी मशहूर app है और इससे आप 4K videos को edit कर सकते हैं और उनका output निकाल सकते हैं। इसमे आपको multi-timeline feature जैसा खास feature देखने को मिलता है।

इस app में आप videos में music, transitions, motion titles, effects और अन्य filters add कर सकते हैं। Power Director से videos को अच्छे से edit करके आप YouTube, Facebook और Instagram पर डाल सकते हैं।

Inshot

Inshot

Inshot एक simple video editing app है जिसमे filters बहुत अच्छे हैं और इसमे filters पर ही ज्यादा ध्यान दिया गया है। इसमे video को trim बहुत अच्छे से किया जा सकता है और shorter videos इसमे काफी अच्छी बनती हैं। इस app से भी आप video में अपना music और filters डाल सकते हैं।

इसमे आप video की speed control कर सकते हैं, अलग-अलग elements जोड़ सकते हैं और YouTube और Instagram जैसे platforms के लिए videos अच्छे से edit कर सकते हैं।

Action Director

Action Director

Action Director PC पर videos edit करने का एक अच्छा app और ये app Android के लिए Google play store पर भी मौजूद है। इस app की मदद से आप basic video editing अच्छे से कर सकते हैं।

इसमे आप video clips को import करके उसमे अपना खुद का music, effects, video crop करना, text डालना, slow motion डालना और अन्य काम कर सकते हैं। ये उन चुनिंदा apps में से एक है जो की 4K video editing करना support करता है।

FilmoraGo

FilmoraGo Video Editor

FilmoraGo Wondershare Filmora company द्वारा बनाया गया video editing app है जो की smartphones के लिए बनाया गया है। FilmoraGo Kinemaster की तरह videos पर watermark नहीं छोड़ता है।

इस app की मदद से आप अच्छी videos बना सकते हैं और उन्हे YouTube, Facebook, Instagram पर FilmoraGo से ही share कर सकते हैं। ये app बिल्कुल free है और इसका user interface भी आसान है। अगर आप पहली बार video edit कर रहे हैं तो इससे आप आसानी से video edit कर सकेंगे।

Funimate

Funimate Video Maker

Funimate भी काफी बढ़िया video editing app है जिसे short videos बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि इसमे normal YouTube short से अच्छे video editing tools हैं जो की आपकी video की quality को बढ़ा देगी।

Funimate में आपको 100 से ज्यादा advance video effects, emojis, stickers, audio tools और आदि चीजें देखने को मिलती हैं। Funimate में आपको auto-looping tool का एक खास feature मिलता है जिससे आप अपनी videos को loop में चला सकते हैं।

बाकी इसमे भी आपको video editing के basic tools देखने को मिल जाते हैं जैसे – video merging, cutting, trimming आदि। इस app से आप ज्यादा professional videos तो नहीं बना सकते लेकिन funny videos बना सकते हैं।

Filmr

Filmr

Filmr video editing app beginners और advance दोनों ही users के लिए काफी बढ़िया है। इसका interface काफी simple और fast है। इस app की मदद से आप अपनी videos में अन्य apps की तरह transitions, effects और filters डाल सकते हैं। अगर आप अपनी videos में premium look देना चाहते हैं तो आप इसका इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं।

Video बनाने वाले Apps से जुड़े सवाल

1. Android Phone के लिए सबसे अच्छा Free Video Editing App कौन सा है?

अगर आप Android phone पर अपनी videos को edit करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बढ़िया और मुफ़्त video editing apps हैं – Kinemaster, Power Director और Filmora Go. ये 3 android smartphone में video edit करने के लिए सबसे बढ़िया apps हैं।

2. Video बनाने के लिए सबसे अच्छा App कौन सा है?

Video बनाने के लिए तो आप अपने mobile के camera का इस्तेमाल कर सकते हैं। Mobile के camera से अच्छा mobile से video बनाने के लिए कोई app नहीं है लेकिन अगर आप video edit करने के apps के नाम जानना चाहते हैं तो इस article में आपको सभी मशहूर video editing apps के नाम और उनकी जानकारी मिल जाएगी।

3. Video Edit करने वाले Apps में कौन-कौन से Features होने चाहिए?

किसी भी video edit करने वाले app में कम-से-कम ये features तो होने चाहिए – simple user interface, crop and trim feature, transitions, audio remove and merge feature, chroma-key, noise removal feature आदि।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

तो दोस्तों, अगर आप एक content creator हैं, youtuber हैं या फिर social media platforms पर videos डालते हैं तो इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी क्योंकि इसमे हमने आपको 7 सबसे बढ़िया Video बनाने वाले Apps के बारे में बताया है।

हमे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment