Hello दोस्तों, एक बार फिर स्वागत है आपका हमारी website पर और इस आर्टिकल में हम आपसे बात करने वाले हैं Meesho app के बारे में। Meesho एक ऐसा app है जिसके बारे में आपने कभी-न-कभी जरूर सुना होगा और कई बार YouTube या कहीं और इसका ad भी जरूर देखा होगा लेकिन शायद आप इसके बारे में नहीं जानते जिसके कारण आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं।
तो आपको बता दें की इस आर्टिकल में हम आपको Meesho app से जुड़ी हर एक जानकारी देने वाले हैं जैसे – Meesho App क्या है, Meesho app download कैसे करे, Meesho से पैसे कैसे कमाए, Meesho में Account कैसे बनाए आदि। अगर आप Meesho के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें। तो चलिए जानते हैं Meesho के बारे में और ये भी की इससे पैसे कैसे काम सकते हैं।
Meesho App क्या है
Meesho एक eCommerce/online reselling app है जिस पर भारत का कोई भी नागरिक कोई भी product खरीद सकता है, बेच सकता है या फिर reselling का व्यपार कर सकता है। Meesho पर बहुत सारे products मौजूद हैं और इस app की खास बात ये है की इस पर products काफी सस्ते दामों पर मिल जाते हैं। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति अपना व्यापार शुरू करना चाहता है तो वो भी इस app के जरिए शुरू किया जा सकता है।
Meesho App Download कैसे करे
1. सबसे पहले अपने phone में Google play store खोलें।
2. अब search bar में Meesho app search करें।
3. इसके बाद आपके सामने Meesho app आ जाएगा और उस पर आपको click करके खोल लेना है।
4. अब Meesho अपने phone में download करने के लिए install पर click करें जिसके बाद app download होना शुरू हो जाएगा।
इस तरह आप बहुत आसानी से Meesho को अपने phone में download कर सकते हैं।
Meesho में Account कैसे बनाए
Meesho पर account बनाना काफी आसान है। आपने आज-तक काफी apps इस्तेमाल किए होंगे और उनमे अपना account भी बनाया होगा। जिस प्रकार आप अन्य apps में account बनाते हैं, ठीक उसी प्रकार आप Meesho में भी अपना account बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको समझ नहीं आ रहा की Meesho में account कैसे बनाए तो नीचे बताए गए steps follow करें।
1. सबसे पहले Meesho app खोलें।
2. अब नीचे right-side में मौजूद account के button पर click करें।
3. इसके बाद ऊपर की तरफ मौजूद sign up button पर click करें।
4. Sign up पर click करते ही आपके सामने एक pop-up आएगा जिसमें आपको अपना mobile number डालना होगा और और फिर send OTP पर click करना होगा।
5. इसके बाद verification के लिए आपके number पर एक OTP आएगा जो की app खुद ही verify कर लेगा।
6. इसके बाद आपको app को जरूरी permissions देनी होंगी और profile setup करनी होगी।
इस तरह आप Meesho पर अपना account बना सकते हैं।
Meesho App Use कैसे करे
Meesho इस्तेमाल करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। बस Meesho app को इस्तेमाल करना आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किस कार्य के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं। मतलब, अगर आप Meesho को products खरीदने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे आप अन्य eCommerce stores की तरह इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इसे reselling के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए प्रक्रिया थोड़ी अलग है लेकिन कठिन नहीं है। Meesho app से reselling कैसे कर सकते हैं इसके बारे में नीचे हमने जानकारी दी है।
Meesho App से Reselling कैसे करे
Meesho app से reselling करना काफी आसान है और इसके बारे में आप नीचे steps के जरिए जान सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने phone में Meesho app खोलें।
2. अब वो product खोलें जिसे आप resell करना चाहते हैं।
3. इसके बाद add to cart पर click करें और product को cart मे add कर लें।
4. अब cart में जाएँ और continue पर click करें।
5. अब अपना address डालें।
6. इसके बाद आपके सामने payment page खुल जाएगा जहाँ पर आपको select करना है की आप product resell कर रहे हैं या नहीं। अगर आप product resell कर रहे हैं तो Yes पर click करें और अगर आप product resell नहीं कर रहे हैं तो No select करें।
7. अगर आप Yes select करते हैं तो नीचे आपको final price डालना होगा यानि order total + margin. इसके बाद आपको payment option select करना है और order place कर देना है।
इस तरह आप Meesho पर products की reselling कर सकते हैं।
Meesho App से पैसे कैसे कमाए
Meesho से पैसे कमाने के दो तरीके हैं पहला आप अपने खुद के products Meesho पर बेच सकते हैं और दूसरा आप Meesho पर मौजूद products को resell करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Meesho के products को resell करते हैं तो आपको Meesho की तरफ से commission मिलेगा जो की आप खुद ही decide कर सकते हैं।
यानि जब आप कोई product resell कर रहे होंगे तो payment page पर आपको reselling के option पर Yes करना है और उसके बाद उसमे अपना margin डालना है। जो margin आप डालेंगे वो आपको पूरा मिलेगा। लेकिन margin की एक limit है, आप ऐसा नहीं कर सकते की किसी product पर 1000-1500 का commission रखें। जो commission product की कीमत को justify करेगा केवल उतना की commission आप किसी product पर कमा सकते हैं। और इस तरह आप Meesho से reselling करके पैसे कमा सकते हैं।
- Select product – सबसे पहले Meesho से product select कर लें जिसे आप बेचना चाहते हैं।
- Share on social media – अब उसे Meesho के जरिए social media या फिर किसी भी whatsapp group या community में share करें।
- Take orders – अगर वो product किसी को पसंद होगा तो वो आपको contact करके order दे देगा।
- Order on Meesho – जिस व्यक्ति को वो product चाहिए, उससे उसका address और payment details ले लें और फिर Meesho पर अपना margin जोड़ कर order place कर दें।
आप चाहें तो social media platforms जैसे Instagram और Facebook पर ad चला सकते हैं जिससे आपका product और लोगों तक पहुंचे और आपके पास और भी order आए। इस तरह आप Meesho से reselling करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Meesho के फायदे
- Meesho में सभी products के दाम काफी किफायती हैं और यहाँ पर काफी products wholesale rate में मिल जाते हैं।
- इसमे आप spin करके Meesho credits जीत सकते हैं जिन्हे आप समान खरीदते समय discount के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप पहली बार Meesho से कोई समान मंगाते हैं तो उसमे आपको अच्छा discount मिलता है।
- अगर कोई student या housewife है या कोई भी ऐसा व्यक्ति है जो की extra earning करना चाहते है तो वो Meesho के products की reselling करके पैसे कमा सकता है और इसके लिए उसे ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। वो अपने घर से बैठकर अपने phone से ही ये कर सकता है।
- अगर कोई व्यक्ति Meesho पर reselling करता है तो ये उसके लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमे उसे कोई infrastructure या investment करने की जरूरत नहीं है। बस उसे Meesho के products resell करने होंगे उसके बाद सारे काम Meesho करेगा जैसे – product dispatch करना, उसकी delivery करना आदि।
- Meesho के products की quality भी अच्छी होती है।
- Meesho पर multiple payment options मौजूद हैं जिनमे से एक cash on delivery भी है।
- Meesho के जरिए कोई भी zero investment से घर बैठे अपना online reselling business शुरू कर सकता है।
- Meesho पर अपने products बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
- Meesho पर अपनी दुकान setup करने का भी option मौजूद है।
Meesho पर अपना Product कैसे बेचे
Meesho पर अपने products बेचने के लिए पहले आपको supplier account बनाना होगा जिसके बारे में हमने नीचे steps में जानकारी दी है।
1. सबसे पहले Meesho की official website पर जाएँ।
2. इसके बाद आपको become a supplier पर click करना है।
3. अब आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमें आपको start selling पर click करना है।
4. अब आपके सामने एक नया form खुलेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी है जैसे – mobile number, Email, GSTIN, Bank account details आदि।
5. सभी जानकारी भरने के बाद आपको create account पर click करना है।
इतना करने के बाद आपके mobile number पर एक OTP आएगा जो की आपको website पर डालकर verify कर लेना है। इस तरह आप Meesho पर supplier account बना सकते हैं। और supplier account बनाने के बाद आप अपने products Meesho पर list कर सकते हैं और Meesho पर अपने products बेच सकते हैं।
Meesho App से जुड़े सवाल
Meesho App किसने बनाया है और इसका मालिक कौन है?
Meesho app की स्थापना दो दोस्तों ने करी थी जिनका नाम है Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal.
Meesho App से Shopping कैसे करे?
Meesho से shopping करना कोई मुश्किल बात नहीं है। जैसे आप अन्य eCommerce stores (Flipkart, Amazon, Myntra) से shopping करते हैं वैसे ही आप Meesho से shopping कर सकते हैं।
Meesho के Products की Quality कैसी होती है?
Meesho पर जितने भी products होते हैं उन सब की quality काफी बढ़िया होती है जो अपनी कीमत को justify करती है।
क्या Meesho App सुरक्षित है?
हाँ, Meesho app पूरी तरह से सुरक्षित है और इस पर आप अपनी जो भी जानकारी देते हैं वो सभी सुरक्षित रहती है।
Meesho के Products कैसे बेचें?
Meesho के products आप Facebook, WhatsApp, Instagram और अन्य social media platforms के जरिए बेच सकते हैं।
Meesho App कितनी भाषाओं में मौजूद है?
Meesho app अभी कुल 8 भाषाओं में उपलब्ध है – हिन्दी, English, Bengali, Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada, Marathi.
Meesho App से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Meesho का कहना है की यदि कोई व्यक्ति full time और अच्छे से काम करे तो वो हर महीने 20 से 25 हजार रुपये Meesho पर reselling करके कमा सकता है।
Meesho App से कौन-कौन पैसे कमा सकता है?
Meesho App से कोई भी पैसे कमा सकता है चाहे वो full time worker हो, housewife हो, student हो या कोई कुछ और काम करता हो।
क्या Meesho पर COD (Cash on Delivery) मौजूद है?
हाँ, Meesho पर COD मौजूद है। आप चाहें तो payment method COD select कर सकते हैं और अपने order Meesho पर place कर सकते हैं।
क्या Meesho पर Refund और Return Policy है?
हाँ, अगर आपने Meesho से कुछ मंगाया है और वो गलत आ गया है तो आप उसे return या फिर refund कर सकते हैं।
Meesho पर क्या-क्या मिलता है?
Meesho पर आप कुछ भी खरीद सकते हैं जैसे – कपड़े, electronics, makeup, gifts आदि। Meesho से आप अधिकतर सारा सामान खरीद सकते हैं जो की अन्य ecommerce platforms पर मौजूद है।
Meesho App किस देश का है?
Meesho App भारत देश का है और इसे 2 भारतीय दोस्तों Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal ने शुरू किया है।
Meesho के Products कैसे बेचे और पैसे कैसे कमाए?
Meesho के products बेचने के लिए आप social media जैसे – Instagram, Facebook, WhatsApp groups आदि माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Meesho का Head Office कहाँ पर है?
Meesho का head office Bangalore में है।
Meesho पर ज्यादा ग्राहक कैसे लाए?
अगर आप Meesho पर ज्यादा ग्राहक लाना चाहते हैं और Meesho का सामान बेचकर commission earn करना चाहते हैं तो आप Instagram और Facebook जैसे social media platforms इस्तेमाल कर सकते हैं।
Meesho की Helpline Number और Mail क्या है?
Meesho की helpline number – 08061799600 है और email id – [email protected] है। आप अगर कोई सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको Meesho app को समझने में या आपके order में कोई समस्या आ रही है तो आप इनके helpline number या फिर इनकी email id पर contact करके इनसे बात कर सकते हैं और अपनी समस्या हल कर सकते हैं।
Meesho App क्या करता है?
Meesho app एक ecommerce और reselling platform है जहां पर आप shopping कर सकते हैं या फिर Meesho के products बेचकर commission earn कर सकते हैं।
क्या Meesho एक Reselling App है?
हाँ, Meesho reselling app के साथ एक ecommerce platform भी है।
Meesho App की शुरुआत कब हुई?
Meesho को 2015 में शुरू किया गया था।
ये भी पढ़ें:
- Mobile में Block Number Unblock कैसे करे
- Mobile में Sony Liv कैसे Download करे
- किसी भी Photo का Background कैसे हटाए
- Thop TV Download कैसे करे
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे हमने आपको Meesho app से जुड़ी हर एक जानकारी दे दी है। और अगर आपने ये आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो आप समझ गए होंगे की Meesho App क्या है और Meesho App से पैसे कैसे कमाते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। ऐसे ही articles पढ़ते रहने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।
Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।