क्या आप कोई सामान loan पर लेने की सोच रहे हैं जिसके लिए आप bank से loan लेना नहीं चाहते? अगर हाँ! तो ये आर्टिकल 100% आपके लिए है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एक ऐसे app के बारे में जिसके जरिए आप अपने mobile से ही बिना किसी फालतू कागजी-कारवाई के loan ले सकते हैं। और जीतने भी loan आप लेंगे उसे आप EMI के जरिए उतार सकते हैं।
तो अगर आप कोई ऐसी चीज लेने की सोच रहे थे जिसके लिए आपको loan की जरूरत है लेकिन आप bank से loan नहीं लेना चाहते तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहें क्योंकि यहाँ पर हम आपको बताएंगे की Kissht App क्या है और Kissht app से Loan कैसे लेते हैं। इसके अलावा हम आपको इस app के सभी features के बारे में भी बताएंगे और इस app से loan लेना क्यों फायदेमंद है ये भी आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पता चलेगा।
तो चलिए आर्टिकल शुरू करते हैं और जानते हैं Kissht app क्या है और इससे loan लेने की क्या प्रक्रिया है।
Kissht App क्या है
Kissht एक non-banking financial corporation है जिसकी शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी। इस app के जरिए आप अलग-अलग प्रकार के loans ले सकते हैं जिसमे आपको personal benefits, जबरदस्त interest rates और flexible repayments जैसे बड़िया features देखने को मिलते हैं। Kissht भारत का quickest credit app है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से instant loan ले सकता है। Kissht app instant line of credit की सुविधा देता है और साथ ही लघु दुकान के मालिकों को QR code के जरिए payment लेने और देने में सहायता करता है। इसके अलावा इस app के जरिए user अपनी credit profile के हिसाब से ₹10,000 रुपये से लेकर ₹1,00,000 रुपये तक का instant loan भी ले सकता है। Loan पर APR यानि annual percentage rate 14%-28% के बीच में होता है जिसका tenure 3 महीने से 24 महीने तक होता है।
Mall91 App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
Kissht App Download कैसे करे
1. सबसे पहले अपने mobile में play store खोलें।
2. अब उसमे Kissht app search करें।
3. इसके बाद आपके सामने Kissht app खुल जाएगा जिसे download करने के लिए आपको install button पर click करना होगा।
4. Install पर click करते ही Kissht app आपके mobile में download होना शुरू हो जाएगा।
इस प्रकार आप अपने mobile में Kissht app को आसानी से download कर सकते हैं।
Kissht App से Loan लेने के लिए Eligibility
- Kissht app से loan लेने के लिए आप एक salaried individual (वेतनभोगी व्यक्ति) होने चाहिए जिसकी salary कम-से-कम ₹15,000 रुपये होनी चाहिए।
- या फिर आप एक self-employed individual होने चाहिए जिसकी annual income कम-से-कम ₹1,20,000 रुपये हो।
Kissht App से Loan लेने के लिए जरूरी Documents
- Aadhaar card की photocopy
- Last 3 months की bank statement
- PAN card की photocopy
- 1 post-dated cancelled cheque
Byju’s App क्या है, आपके लिए हो सकता है काम का
Kissht App कितने प्रकार के Loan देता है
Kissht app 3 प्रकार के loan देता है: एक revolving line of credit और दूसरा instant credit to small business purchases. नीचे हमने दोनों ही प्रकार के loan के बारे में बताया है।
Revolving Line of Credit
Kissht एक quick line of credit loan offer करता है salaried individuals को जिसमे loan amount ₹30,000 रुपये तक होती है जिसका tenure 3 से 15 महीने तक होता है जो की loan लेने वाले व्यक्ति की credit profile और APR पर निर्भर करती है जो की 16% से 26% के बीच होती है। अगर ग्राहक चाहे तो credit line limit को repay या अगले 2 साले के लिए reuse भी कर सकता है। अगर ग्राहक समय से loan repayment कर देता है तो उसे प्रोत्साहित करने के लिए fees में reduction और installments में छूट दी जाती है।
Instant Credit to Small Business Purchases
ये loan सिर्फ small business owners के लिए ही है, जैसे – अगर end time पर आपको capital requirements की जरूरत है या फिर आपको stock भरने के लिए पैसे चाहिए और आपके पास नहीं है या फिर आपको salaries या bill payment करनी है तो ये loan आपके लिए है। इस प्रकार के loan में आप Kissht से ₹10,000 रुपये से लेकर ₹1,00,000 रुपये तक का loan ले सकते हैं और वो भी affordable interest rate पर जो की होता है मात्र 15% से 25% p.a. के बीच में और processing fee 2% से 5% के बीच में vary करती है 24 महीने के tenure के लिए।
Kissht App से Loan लेने के फायदे
- Loan की आसान repayment
- Free Kissht EMI card
- किसी भी collateral या credit card की आवश्यकता नहीं
- Zero foreclosure charge
- Kissht एक RBI registered NBFC है जिसके कारण ये पूरी तरह से सुरक्षित है
- Loan वापस करने के लिए इसमे UPI, debit card और bank transfer जैसे options मौजूद है
- Kissht app से loan लेने पर कम interest rate और processing fee लगती है
- Instant loan approval
- कोई paperwork नहीं
- 100% registered NBFC और सुरक्षित app. Kissht registered NBFCs के साथ काम करता है जैसे –
- Si Creva Capital Services Pvt Ltd
- MAS Financial Services Ltd
- Fedbank Financial Services Limited
Kissht App से Loan कैसे ले
- सबसे पहले अपने mobile में Kissht app खोल लें।
- अब उसमे अपना mobile number डालकर अपना account बना लें और उसे basic permissions दे दें।
- इसके बाद आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी जिसके लिए आपको अपने कुछ documents app पर upload करने होंगे। KYC करने से आपकी credit भी instant check हो जाएगी और आपका credit score पता चल जाएगा।
- इसके बाद आपको app द्वारा पूछी गई जानकारियाँ सही-सही भरनी होंगी जैसे – नाम, Email, phone number और loan amount आदि।
- इसके बाद आपको loan agreement sign करना होगा जिसके बाद आपका loan process पूरा हो जाएगा और loan amount आपके bank में transfer हो जाएगी।
इस प्रकार आप Kissht app से loan ले सकते हैं।
Anydesk से Control करें किसी का भी Device
Kissht App Helpline Number
Call | 022 62820570 |
022 4891304 | |
[email protected] |
Kissht App से जुड़े सवाल
Kishht App से किस-किस प्रकार के Loan लिए जा सकते हैं?
Kissht app को किसी भी प्रकार का loan लेने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे – personal loan, business loan आदि।
Kissht App से Loan Approve होने में कितना समय लगता है?
Kissht app से loan बहुत ही जल्दी approve हो जाता है, जैसे ही आपकी details verify हो जाती हैं तुरंत आपके bank account में loan amount transfer कर दी जाती है। वैसे Kissht दावा करता है की revolving line of credit मात्र 5 minute में avail की जा सकती है।
क्या Kissht App Official Loan App है?
हाँ, Kissht एक RBI registered NBFC है जो की पूरी तरह से official loan app है।
Kissht App से Loan लेने पर Interest कितना लगता है?
Kissht app से loan लेने पर 8% से 30% तक interest लगता है जो की अलग-अलग factors पर depend करता है।
Kissht App से लिए गए Loan की Repayment कैसे कर सकते हैं?
Kissht app से लिए गए loan की repayment करना बहुत आसान है क्योंकि इसमे आप UPI, debit card या direct bank transfer के जरिए loan की repayment कर सकते हैं।
क्या Kissht App से Loan लेना सुरक्षित है?
हाँ, अगर आप bank से loan लेना नहीं चाहते तो आप Kissht app से loan ले सकते हैं जो की पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि Kissht एक RBI registered NBFC है।
Kissht App से कितना Loan ले सकते हैं?
Kissht app से कोई भी user ₹1,00,000 रुपये तक का maximum loan ले सकता है।
Kissht App का Office कहाँ है?
Kissht app का office Mumbai में है जिसका address है – “2nd Floor, Der Deutsche Parkz, Nahur West, Mumbai, MH-400078”
Kissht App का मालिक कौन है?
Kissht app के मालिक Krishnan Viswanathan हैं जिन्होंने अपनी graduation IIT से पूरी करी है और जिन्हे financial field में 15 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है।
Kissht Loan App किस देश का App है?
Kissht loan app भारत का स्वदेशी app है।
Kissht App पर Late Payment Charges क्या हैं?
Kissht app पर late payment charges 3.50% per month है कुल बची हुई EMI amount पर।
Binomo App से पैसे कैसे कमाते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों, अगर आप कोई ऐसा सामान लेना चाहते हैं जिसके लिए आपको loan लेने की जरूरत है लेकिन आप bank से loan लेना नहीं चाहते तो Kissht app आपके लिए है क्योंकि इसमे आपको bank से ज्यादा आसानी से और जल्दी loan मिल जाता है। अगर आपने ये पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको ये बात समझ आ गई होगी। हमे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आप जान गए होंगे की Kissht App क्या है।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। अगर आप apps से जुड़ी ऐसी ही जानकारियाँ हासिल करते रहना चाहते हैं तो हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें क्योंकि यहाँ पर हम Android और apps से जुड़ी जानकारियाँ लाते रहते हैं।
Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।