साल 2021 खत्म हो चूका है जिसके साथ टेलीग्राम ऐप ने अपने यूजर्स के लिए कुछ नए अपडेट लांच किये हैं जिनके बारे में हम आपसे इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं। टेलीग्राम अपने यूजर्स को अन्य सोशल मीडिया ऍप्लिकेशन्स से बेहतर अनुभव देना चाहता है जिसके लिए टेलीग्राम कंपनी ने अपने ऐप में कुछ नए फीचर्स शामिल किये हैं।
टेलीग्राम ने 30 दिसंबर 2021 को एक अपडेट रिलीज़ किया था जो की इमोजी एनिमेशन, QR कोड्स, ट्रांसलेशन और टेक्स्ट हाईड फीचर से सम्बंधित अपडेट था। मतलब इस अपडेट में ऐप के इन सभी फीचर्स पर ध्यान दिया गया है। ये अपडेट क्या है और इसके क्या इस्तेमाल हैं इस बारे में हम आपको सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं। तो चलिए आर्टिकल शुरू करते हैं और जानते हैं टेलीग्राम के नए अपडेट के बारे में।
Table of Contents
1. Emoji Features
जैसा की हमने आपको बताया की टेलीग्राम के नए अपडेट में इमोजी पर भी काम किया गया है और इनमे काफी अच्छा फीचर जोड़ा गया है। अपडेट ये है की जब भी आप 1 ऑन 1 चैट में किसी से बात करेंगे और उन्हें इमोजीस भेजंगे तो उस इमोजी में एनीमेशन दिखाई देगी। मतलब अगर आप कोई इमोजी किसी को भेजते हैं और फिर उस पर क्लिक करते हैं तो आपको अपनी स्क्रीन पर उस इमोजी से सम्बंधित एनिमेशन्स देखने को मिलेंगी जो की उस व्यक्ति को भी दिखेंगी जिसे आपने इमोजी भेजा है।
इमोजी एनीमेशन का ये फीचर अभी कुछ ही इमोजीस पर काम करता है और ये किन-किन इमोजीस पर काम करता है ये आप निचे की तस्वीर में देख सकते हैं।

इमोजी एनीमेशन के फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इमोजीस पर एनीमेशन देखने के लिए आपको बस किसी को भी इमोजी भेजना है और फिर उस इमोजी पर क्लिक करना है। इमोजी पर क्लिक करते ही आपको इमोजी के एनीमेशन अपनी स्क्रीन पर दिख जाएंगे और साथ ही एनिमेशन्स उसे भी दिखेंगे जिसे आपने इमोजी भेजा है। निचे तस्वीर में आप देख सकते हैं आपको कैसे एनिमेशन्स देखने को मिलेंगे।

2. Themed QR Codes
आसान भाषा में थीम्ड QR कोड्स का मतलब है की आप रंग वाले QR कोड्स टेलीग्राम पर बना सकते हैं। थीम्ड QR कोड्स किसी भी पब्लिक यूजरनेम, ग्रुप, चैनल या बोट के लिए टेलीग्राम पर बनाया जा सकता है। मतलब इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ पब्लिक यूजरनेम, ग्रुप, चैनल या बोट के लिए किया जा सकता है।
1. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी पब्लिक ग्रुप, यूजरनेम, चैनल या बोट की प्रोफाइल पर जाना है।
2. वहां जाकर आपको QR कोड के बटन पर क्लिक करना है।

3. और फिर आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलेगा जिसमें आपको QR कोड के लिए अलग-अलग थीम्स दिख जाएंगी। आपको जो भी थीम अच्छी लगे आपको उसे सेलेक्ट करना है और फिर share QR code बटन पर क्लिक करना है।

4. शेयर के बटन पर क्लिक करने के बाद QR कोड शेयर करने के लिए आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे जहाँ से आप QR कोड शेयर कर सकेंगे।
इस तरह आप थीम्ड QR कोड फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. Translation
टेलीग्राम में भाषा ट्रांसलेट करने के लिए एक नया फीचर आया है जिसकी मदद से यूजर ऐप में ही टेक्स्ट को एक भाषा से दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर पायेगा। अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना सीखना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
1. सबसे पहले ऊपर लेफ्ट साइड में मौजूद 3 लाइन्स पर क्लिक करें।

2. अब मेनू में से settings पर क्लिक करें।

3. अब आपको language ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. अब आपके सामने ट्रांसलेट बटन को एक्टिवेट करने के लिए एक बटन आ जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है ताकि ट्रांसलेशन फीचर इनेबल हो जाए।

5. ट्रांसलेट बटन पर क्लिक करते ही ट्रांसलेशन फीचर इनेबल हो जाएगा और अब आप जिस भी टेक्स्ट को ट्रांसलेट करना चाहते हैं आपको उस पर क्लिक करना है और फिर translate के बटन पर क्लिक करना है।

4. Text Hide Feature
टेलीग्राम के इस नए अपडेट में आखरी फीचर है टेक्स्ट हाईड का। इस फीचर की मदद से आप मैसेज का कुछ हिस्सा छुपा सकते हैं जो की काफी दिलचस्प फीचर है। इस फीचर का नाम spoiler है। इस फीचर को इस्तेमाल कैसे करते हैं ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
1. सबसे पहले जो भी मैसेज आपने लिखा है और उसमे से आपको मैसेज का जितना भी हिस्सा छुपाना है उसे आपको सेलेक्ट करना है।
2. मैसेज का हिस्सा सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक पॉप-अप आ जाएगा जिसमें आपको spoiler का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

3. Spoiler बटन पर क्लिक करते ही मैसेज का उतना हिस्सा छुप जाएगा जितना आपने सेलेक्ट किया है जिसके बाद आप हिडन टेक्स्ट के साथ मैसेज अपने दोस्त या किसी को भी भेज सकते हैं। जब सामने वाला व्यक्ति उस हिडन टेक्स्ट पर क्लिक करेगा तो उसे दिख जाएगा की उसमे क्या लिखा है।

इस तरह आप हिडन टेक्स्ट फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- Phone Number Block और Unblock कैसे करते हैं
- Mobile में Internet की Speed कैसे बढ़ाते हैं
- Mobile जल्दी Charge कैसे करे
- Google Play Store कैसे Download करते हैं
निष्कर्ष
तो ये थे टेलीग्राम ऐप में आये कुछ नए अपडेट जो की काफी दिलचप्स हैं और यूजर्स को काफी पसंद आएंगे। अगर आपको ये फीचर्स और आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आप एंड्राइड की दुनिया से हमेशा जुड़े रहना चाहते हैं तो आप हमारे साथ Facebook पर जुड़ सकते हैं।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।