हेलो दोस्तों, आज हम आपके लिए एक और आर्टिकल ले कर आ गए हैं जिसमें हम आप से बात करने वाले हैं Realme के नए स्मार्टफोन के बारे में जो की फरवरी के महीने में लांच होने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपसे बात करने वाले हैं Realme 9 Pro स्मार्टफोन के बारे में हो की 15 फरवरी को लांच होगा।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस फ़ोन के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं जैसे – Realme 9 Pro की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स क्या हैं, ये फ़ोन किस कीमत पर लांच होगा और इस फ़ोन से सम्बंधित कुछ अन्य सवाल। अगर आप Realme 9 Pro से सम्बंधित सारी जानकारी हासिल करने वाले हैं तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Realme 9 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
फ़ोन का नाम | Realme 9 Pro |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रगन 695 प्रोसेसर |
डिस्प्ले | 6.59 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले |
RAM+इंटरनल स्टोरेज | 4GB+128GB 6GB+128GB 8GB+128GB |
रियर कैमरा फ्रंट कैमरा | 64MP+8MP+2MP 16MP |
बैटरी+चार्जिंग | 5000mAh+33W फ़ास्ट चार्जिंग |
Realme 15 फरवरी 2022 को अपनी 9 Pro सीरीज के स्मार्टफोन लांच करने वाला है जिनके नाम हैं Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G. इस आर्टिकल में हम आपसे सिर्फ Realme 9 Pro 5G के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें की Realme 9 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 695 का प्रोसेसर आता है जो की 6nm के फेब्रिकेशन पर आधारित प्रोसेसर है। और 6nm फेब्रिकेशन पर आधारित होने की वजह से ये प्रोसेसर कम पावर लेगा जिससे फ़ोन की बैटरी अच्छा बैकअप देगी।

डिस्प्ले किसी भी स्मार्टफोन का एक अहम हिस्सा होता है और इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले आती है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट आता है मतलब फ़ोन की डिस्प्ले काफी स्मूथ होगी। इसके आलावा फ़ोन 3 वेरिएंट में लांच होगा 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB.
बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें पीछे की तरफ अन्य स्मार्टफोन्स की तरह इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर है और एक 8MP का और एक 2MP का सेंसर है। फ़ोन में सामने की तरफ एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी आता है।

आज के समय में अच्छे फ़ोन के साथ अच्छी बैटरी और चार्जिंग होना भी जरूरी है और इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी आती है जो की 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फ़ोन के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो ये फ़ोन एंड्राइड 12 के साथ लांच होगा और इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
Realme 9 Pro 5G से सम्बंधित सवाल
1. Realme 9 Pro 5G किस कीमत पर लांच होगा?
ऐसा पता चला है की Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन ₹17,000 रुपये की कीमत पर भारत में लांच होगा।
2. Realme 9 Pro 5G भारत में कब लांच होगा?
ऐसा माना जा रहा है की Realme 9 Pro 5G भारत में 15 फरवरी 2022 को लांच होगा।
ये भी पढ़ें:
- Mobile में Internet बचाने के तरीके
- Factory Reset क्या होता है
- WhatsApp में Full DP लगाने का क्या तरीका है
- Hotstar Download कैसे करते हैं
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपसे Realme 9 Pro 5G सीरीज के बारे में बात करी है और यहाँ पर हमने आपको इस फ़ोन से सम्बंधित सारी जानकारी दे दी है जैसे – Realme 9 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स क्या हैं, ये कब लांच होगा और कितनी कीमत पर लांच होगा। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन्स से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।