iQOO अपना एक नया स्मार्टफोन बहुत ही जल्दी फरवरी के महीने में लांच करने वाला है और इस स्मार्टफोन की लांच डेट अभिषेक यादव जो की स्मार्टफोन्स की जानकारी देते हैं उन्होंने बतायी है। इस आर्टिकल में हम आपसे iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में ही बात करने वाले हैं और इस स्मार्टफोन से जुड़ी हर जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
iQOO 9 सीरीज स्पेसिफिकेशन्स
फ़ोन का नाम | iQOO 9 |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 Gen 1 |
डिस्प्ले | 6.78 इंच FHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले |
RAM+इंटरनल स्टोरेज | 8GB+128GB 12GB+256GB 12GB+512GB |
रियर कैमरा फ्रंट कैमरा | 50MP+12MP+13MP 16MP |
बैटरी+चार्जिंग | 4700mAh+120W फ़ास्ट चार्जिंग |
अभी तक iQOO की ऑफिसियल वेबसाइट पर iQOO 9 की कुछ ही स्पेसिफिकेशन्स सामने आयी हैं जो की हैं प्रोसेसर, बैटरी और चार्जिंग। बाकी इसकी अन्य जितनी भी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे वो सभी लीक हुई जानकारी।
तो सबसे पहले हम आपको बता दें की iQOO 9 क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आ रहा है जो की मात्र 4nm पर आधारित प्रोसेसर है और क्योंकि ये प्रोसेसर 4nm के फेब्रिकेशन प्रोसेस पर आता है इसलिए ये काफी कम पावर कंस्यूम करेगा।

इस फ़ोन में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले आती है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मौजूद है जिसकी वजह से डिस्प्ले काफी स्मूथ रहेगी। ये फ़ोन 3 स्टोरेज वेरिएंट में लांच होगा जो की हैं – 8GB+128GB, 12GB+128GB और 12GB+512GB.
फ़ोन का कैमरा हार्डवेयर ऑन पेपर काफी सही लग रहा है क्योंकि इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर आता है, 12MP का टेलीफ़ोटो कैमरा आता है और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा आता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फ़ोन में 16MP का कैमरा भी मौजूद है।

और एक और ख़ास बात इस फ़ोन की है इसकी चार्जिंग और बैटरी। iQOO 9 Pro में 4700mAh की बैटरी आती है जो 120W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यहाँ पर हमने आपको इस फ़ोन से जुड़ी लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता दिया है। अब हम आपको बताएंगे ये फ़ोन लांच कब होगा और किस कीमत पर लांच होगा।
iQOO 9 सीरीज से सम्बंधित सवाल
1. iQOO 9 Pro भारत में कब लांच होगा?
स्मार्टफोन में रूचि रखने वाले अभिषेक यादव ने ट्वीट कर बताया की iQOO 9 Pro भारत में 15 फरवरी के बाद लांच हो सकता।
2. iQOO 9 Pro भारत में किस कीमत पर लांच होगा?
लीक हुई जानकारी से पता चला है की iQOO 9 Pro भारत में ₹50,000 की कीमत पर लांच हो सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Gionee लाया iPhone 13 जैसा दिखने वाला Smartphone
- Realme 9 Pro होगा 15 फरवरी को लांच, जाने Specifications
- Mobile में Recycle Bin कहाँ होता है
- WhatsApp की Delete Chat वापस लाने का तरीका
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन से जुड़ी मुख्य जानकारियां दे दी हैं और यहाँ पर हमने आपको जो कुछ भी बताया है वो सभी लीक हुई जानकारी, अभी ऑफिसियल नहीं है। कुछ चीज़ें इस आर्टिकल में हमने आपको iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन में ऑफिसियल बताई है जैसे – iQOO 9 सीरीज के फ़ोन का प्रोसेसर, बैटरी और चार्जिंग।
जैसा की हमने आपको बताया की ये स्मार्टफोन 15 जनवरी 2022 के बाद भारत में लांच हो सकता है और जब ये भारत में लांच होगा, हम आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी हर एक जानकारी इस वेबसाइट पर देंगे। अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन्स में रूचि रखते हैं और उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें और हमारे साथ फेसबुक पर भी जरूर जुड़ें।
अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारियां पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।