हालही में Xiaomi ने भारत में अपनी 11i सीरीज लॉन्च करी है और अब उन्होंने एक और नए स्मार्टफोन की झलक दिखाई है जिसका नाम है “The Hyperphone “. इस फ़ोन की झलक Xiaomi 11i सीरीज की लाइवस्ट्रीम के अंत में देखी गयी है लेकिन वहां इसके डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ भी पता नहीं चला।
कुछ सोर्सेज से पता चला है की ये फ़ोन Xiaomi 11T Pro हो सकता है जो की आखरी साल सिंवर में पूरी दुनिया में लांच हुआ था और क्योंकि इसमें 120W की चार्जिंग है इसलिए इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स फ्लैगशिप होंगी।
Table of Contents
Xiaomi Hyperphone उर्फ़ 11T Pro की स्पेसिफिकेशन्स
फ़ोन का नाम | Xiaomi Hyperphone उर्फ़ Xiaomi Mi 11T Pro 5G |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रगन 888 प्रोसेसर |
डिस्प्ले | 6.67 इंच 120Hz FHD+ डिस्प्ले |
रियर कैमरा सेल्फी कैमरा | 108MP+8MP+5MP 16MP |
बैटरी | 5000mAh, 120W चार्जिंग के साथ |
Xiaomi ने अपने 11i सीरीज के एक स्मार्टफोन का नाम Xiaomi 11i Hypercharge रखा है क्योंकि वो 120W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। क्योंकि ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की Xiaomi Hyperphone, Xiaomi का 11T Pro हो सकता है जिसके कारण इसमे भी हमें 120W की फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी क्योंकि ये भी 11 सीरीज का ही स्मार्टफोन है और फ़ास्ट चार्जिंग होने की वजह से ही इसे Hyperphone का टैग भी दिया गया है।

फ़ास्ट चार्जिंग के अलावा Xiaomi 11T Pro की कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो ये फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है जो की फ्लैगशिप प्रोसेसर है और दुनिया में ये 12GB+256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
Xiaomi 11T Pro में 6.67 इंच की 10 बिट AMOLED डिस्प्ले आती है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और FHD+ resolution सपोर्ट करता है। फ़ोन में पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा है, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है और 8MP का टेलीमाक्रो कैमरा है। फ़ोन में सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।
Xiaomi 11T Pro में 5000mAh की बैटरी है जो की 120W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फ़ोन में हरमन करदोन ऑडियो के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स आते हैं, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर आता है, फ़ोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है और इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी आता है।
Xiaomi 11T Pro 3 RAM+स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है और फ़ोन भारत में 40,000 रुपये की कीमत से शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Mobile में Network समस्या कैसे ठीक करे
- Samsung Galaxy M52 5G पर मिल रहा है 5000 रुपये का Discount, उठायें लाभ
- Instagram पर Followers कैसे बढाए
निष्कर्ष
अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। The Hyperphone से सम्बंधित कोई भी जानकारी आपको यहाँ पर हिंदी में सबसे पहले दी जायेगी। इस वेबसाइट पर हम एंड्राइड डिवाइस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करते रहते हैं तो अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन्स में रूचि रखते हैं तो हमारी वेबसाइट फॉलो जरूर करें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।