Gionee ने मार्किट में अपना एक नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम Gionee G13 Pro है। ये स्मार्टफोन चीन मार्किट में लांच हुआ है और इसकी ख़ास बात ये है की ये स्मार्टफोन iPhone 13 जैसा दिखता है। इस आर्टिकल में हम आपको Gionee G13 Pro से जुड़ी हर जानकारी देने वाले हैं। तो जिओनी के नए स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए ये आर्टिकल पूरा पढ़ें।
Table of Contents
Gionee G13 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
फ़ोन का नाम | Gionee G13 Pro |
प्रोसेसर | Unisoc टाइगर T310 |
डिस्प्ले | 6.26 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले |
रियर कैमरा फ्रंट कैमरा | 13MP+2MP 5MP |
RAM+इंटरनल स्टोरेज | 4GB+32GB |
बैटरी | 3500mAh |
Gionee ने चाइना मार्किट में अपना जो नया स्मार्टफोन लांच करा है उसमें Unisoc Tiger T310 प्रोसेसर आता है जो की 12nm पर आधारित प्रोसेसर है। बात करें इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो कीमत के हिसाब से इस फ़ोन की डिस्प्ले अच्छी है, इस फ़ोन में हमें 6.26 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है।

फ़ोन में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप आता है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा है और एक 2MP का सेंसर मौजूद है। इस फ़ोन की कीमत के बारे में हम आपको बाद में बताएंगे लेकिन आपको बता दें की कीमत के हिसाब से इस फ़ोन की सभी स्पेक्स काफी सही हैं।
यहाँ पर हमें फ़ोन में 4GB की RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाती है जो की काफी सही है। इसके अलावा फ़ोन में 3500mAh की बैटरी आती है जो की ठीक है। इस फ़ोन में हारमनी OS आता है और LED फ़्लैश भी मौजूद है।

इस फ़ोन के कुछ अन्य हार्डवेयर और फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5mm जैक आता है जो की आज कल कम स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है। फ़ोन में टाइप C 2.0 चार्जिंग पोर्ट आता है। फ़ोन में कनेक्टिविटी के सभी फीचर्स आते हैं जैसे – वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS आदि। ये फ़ोन 4 कलर ऑप्शंस में आता है – ब्लैक, ब्लू, सिल्वर, पर्पल।
Gionee G13 Pro से सम्बंधित सवाल
1. Gionee G13 Pro कब लांच हुआ?
Gionee G13 Pro चीन मार्किट में 28 जनवरी 2022 को लांच हुआ था।
2. Gionee G13 Pro किस कीमत पर लांच हुआ?
Gionee G13 Pro चीन में लगभग ¥530 युआन के आस-पास लांच हुआ है जो की भारतीय रुपये में ₹6200 रुपये के आस-पास होता है।
ये भी पढ़ें:
- Realme 9 Pro 5G भारत में कब होगा लांच
- Factory Reset क्या होता है
- Mobile Number Block या Unblock कैसे करें
- Android Mobile में Hotstar Download कैसे करें
निष्कर्ष
Gionee G13 Pro भारत में लांच होगा या नहीं इसकी अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन अगर ये स्मार्टफोन भारत में लांच होगा तो इसकी जानकारी सबसे पहले हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम देंगे। इसलिए हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आप एंड्राइड से सम्बंधित ऐसी ही जानकारियां पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।