साल 2021 में whatsapp अपनी policies के कारण काफी विवादों में रहा। और इसी साल Facebook ने अपना नाम बदलकर “Meta” रख लिया। लेकिन अपने users को जोड़े रखने के लिए whatsapp लगातार नए-नए updates निकालता रहता है। हालही में whatsapp ने अपने users के लिए Quick Reply नाम का एक feature launch किया था जो की काफी लोगों के काम का है।
2021 खत्म होने वाला है और इसी के साथ company whatsapp में एक नया update भी देने वाली है जो की emojis से सम्बंधित है। Company app में animated heart emojis पर काम कर रही है जो की Android और iOS दोनों ही users के लिए होने वाला है। Animated hearts का ये feature whatsapp web पर पहले से ही आ चूका है।
Table of Contents
WhatsApp कर रहा है Heart Emoji पर काम
WhatsApp के updates को track करने वाले WABetainfo के मुताबिक़ whatsapp के developers animated heart emojis पर काम कर रहे हैं। अभी users सिर्फ एक ही रंग के दिल का इस्तेमाल करके reaction दे पाते हैं। लेकिन whatsapp update होने के बाद users को अलग-अलग रंग के दिल वाले emojis मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके वो colorful heart emojis से reply कर पाएंगे।
एक Account से करें 4 Device Connect
Multiple Device करें Connect
हालही में WhatsApp का एक नया update और भी आया था जिससे users अपने whatsapp account को 4 devices में इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी बिना online रहे। वैसे ये feature अभी beta version में है और इसका इस्तेमाल आप बिना internet के भी कर सकते हैं।
Missed Group Call Feature
इस feature का इस्तेमाल करके users missed group call को join कर सकते हैं। इस feature से users उस video call को join कर सकते हैं जिन्हें वो miss कर चुके हैं। Video call join करने के लिए आपको call log में जाना है और वहां से आप missed call में join कर सकते हैं। Video call में join करने के लिए आपको दुबारा video call शुरू करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप चलती group video call में ही जुड़ सकते हैं। Call log में जाकर आपको call detail पर click करना होगा और उसके बाद call में जुड़ने के लिए join पर click करना होगा।
ये भी पढ़ें:
- Xiaomi 11i Hypercharge होगा 15 minute में पूरा Charge, जाने Specifications
- WhatsApp Quick Reply क्या है
- जाने Nokia 2760 Flip 4G की Specifications और Launch Date
- Mobile का Network Problem ठीक कैसे करें
निष्कर्ष
इस article में हमने whatsapp के heart emoji के आने वाले update और हालही में आये कुछ update के बारे में बता दिया है। Heart emoji update से आप whatsapp में अपने दोस्तों को अलग-अलग रंग के heart emojis भेज पाएंगे। अगर आपको ये article और इसमें बताई गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इस article को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।