Samsung ने UK में अपना Samsung Galaxy S21 Fan Edition लांच कर दिया है। ये फ़ोन Samsung Galaxy S21 से कुछ अलग है और सैमसंग के गैलेक्सी S21 में कुछ बदलाव करके इसे सैमसंग गैलेक्सी S21 फैन एडिशन के नाम से लांच किया गया है। फ़ोन के नाम में जो FE शब्द है उसका मतलब Fan Edition है।
इस आर्टिकल में हम आपको सैमसंग गैलेक्सी S21 फैन एडिशन के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। इस आर्टिकल में आपको S21 फैन एडिशन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में पता चलेगा। अगर आप S21 फैन एडिशन के बारे में सारी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Table of Contents
Samsung Galaxy S21 FE के स्पेसिफिकेशन्स
फ़ोन का नाम | Samsung Galaxy S21 Fan Edition |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रगन 888 |
डिस्प्ले | 6.4 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ |
रियर कैमरा सेल्फी कैमरा | 12MP+12MP+8MP 32MP |
RAM/इंटरनल स्टोरेज | 6GB+128GB 8GB+128GB 8GB+256GB |
बैटरी | 4500mAh, 25W चार्जिंग के साथ |
जैसा की हमने आपको बताया की सैमसंग ने फैन एडिशन का फ़ोन Samsung Galaxy S21 FE में कुछ बदलाव करके लांच किया है और इसका नाम उन्होंने सैमसंग गैलेक्सी S21 FE रखा है। ये फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है जो की एक 5G और काफी पावरफुल प्रोसेसर है।
इस फ़ोन में 6.4 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले आती है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। और 120Hz रिफ्रेश रेट होने की वजह से डिस्पले काफी स्मूथ है और AMOLED होने की वजह से इसमें आपको कलर्स भी काफी अच्छे देखने को मिलेंगे।

बात करें इस फ़ोन के कैमरे की तो इसमें पीछे की तरफ हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, 12MP का वाइडएंगल कैमरा है और 8MP का टेलीफ़ोटो कैमरा है। सेल्फी के लिए फ़ोन में सामने की तरफ एक 32MP का कैमरा दिया गया है।
ये फ़ोन 3 स्टोरेज वेरिएंट में आता है जो की हैं – 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB. फ़ोन में 4500mAh की बैटरी आती है जो की 25W की फ़ास्ट चर्जिंग सपोर्ट करती है। फ़ोन 15W की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
फ़ोन में कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है। ये फ़ोन One UI 4 पर बेस्ड एंड्राइड 12 पर आता है जिसकी कीमत UK में 699 GBP है जो की भारतीय रुपये में करीबन 70 हज़ार रुपये होते हैं। ऐसा पता चला है की भारत में Samsung Galaxy S21 FE जल्द ही लांच होगा।

Samsung Galaxy S21 FE से सम्बंधित सवाल
1. Samsung Galaxy S21 FE में कौन सा प्रोसेसर है?
सैमसंग गैलेक्सी S21 फैन एडिशन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 888 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।
2. Samsung Galaxy S21 FE की बैटरी कितनी है?
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE में 4500mAh की बैटरी आती है जिसे 25W के वायर्ड चार्जर से चार्ज किया जा सकता है और 15W के वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Telegram में आया Emoji Reactions का नया Update
- Launch हुआ Vivo Y21T, जाने Specifications और Features
- Smartphone में Internet Speed कैसे बढ़ाये
- WhatsApp पर कोई Block कर दे तो कैसे पता करें
निष्कर्ष
अभी तक Samsung Galaxy S21 FE सिर्फ UK में ही लांच हुआ है लेकिन भारत में भी इस फ़ोन के जल्दी लांच होने की उम्मीद है। इस फ़ोन से सम्बंधित कोई भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें क्योंकि यहाँ पर हम एंड्राइड से सम्बंधित कोई भी जानकारी सबसे पहले शेयर करते हैं। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।