बड़े-बड़े इ-कॉमर्स स्टोर्स पर स्मार्टफोन की सेल चलती ही रहती है जिसमें कुछ स्मार्टफोन्स इतने सस्ते मिलते हैं की विश्वास ही नहीं होता। ऐसी ही एक स्मार्टफोन डील के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम आपसे सैमसंग गैलेक्सी M52 5G स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाले हैं जिस पर ऐमज़ॉन पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।
तो अगर आप जानना चाहते की सैमसंग गैलेक्सी M52 5G स्मार्टफोन को 5000 रुपये के डिस्काउंट में कैसे खरीद सकते हैं तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें। फ़ोन को डिस्काउंट में कैसे खरीदें इसके बारे में बताने से पहले हम आपको Samsung Galaxy M52 5G की स्पेसिफिकेशन्स बता देते हैं।
Table of Contents
Samsung Galaxy M52 5G की स्पेसिफिकेशन्स
फ़ोन का नाम | सैमसंग गैलेक्सी M52 5G |
डिस्प्ले | FHD+ के साथ 120Hz की sAMOLED डिस्प्ले |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रगन 778 5G |
रियर कैमरा सेल्फी कैमरा | 64MP+12MP+5MP 32MP |
RAM+इंटरनल स्टोरेज | 6GB+128GB 8GB+128GB |
बैटरी | 5000mAh, 25W की चार्जिंग के साथ |
Samsung Galaxy M52 एक 5G स्मार्टफोन है जिसमें 6.7 इंच की 120Hz की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले आती है। ये फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 778 प्रोसेसर के साथ आता है जो की एक 5G प्रोसेसर है। इस फ़ोन में हमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा है, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है और 5MP का मैक्रो कैमरा है। फ़ोन के कैमरा में फीचर्स आते हैं जो की काफी बढ़िया हैं।
बात करें फ़ोन के सेल्फी कैमरा की तो फ़ोन में सामने एक 32MP का सेल्फी कैमरा आता है जिससे काफी शार्प और बढ़िया तस्वीरें ली जा सकती हैं। ये फ़ोन 2 स्टोरेज वेरिएंट में आता है – 6GB+128GB और 8GB+128GB. इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी आती है जो की 25W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इसके अलावा फ़ोन के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें सैमसंग की नॉक्स सिक्योरिटी देखने को मिल जाती है जिससे फ़ोन काफी सुरक्षित रहता है। इसके अलावा फ़ोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर भी मौजूद है।
फ़ोन में सभी कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं जैसे – 5G, 4G VoLTE, 4G VoLTE ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई, यूएसबी। इस फ़ोन में सिर्फ एक ही पोर्ट की कमी है और वो है 3.5mm जैक। इस फ़ोन में 3.5mm का ऑडियो जैक मौजूद नहीं है। इस फ़ोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट आता है मतलब इसमें या तो 2 सिम डाले जा सकते हैं या फिर एक सिम और एक SD कार्ड। इस फ़ोन में SD कार्ड लगाकर स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
जैसा की हमने आपको बताया की फ़ोन में स्नैपड्रगन 778 प्रोसेसर आता है जो की 5G प्रोसेसर है। 5G होने के साथ फ़ोन में 11 5G बैंड्स हैं जो की 5G कनेक्टिविटी के लिए बहुत अच्छे हैं। हमने आपको इस फ़ोन की सभी स्पेफिकेशन्स के बारे में बता दिया है। अब हम आपको बताएंगे की आप कैसे Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को 5,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M52 5G को डिस्काउंट पर कैसे खरीदें
1. सबसे पहले Amazon की वेबसाइट पर जाएँ और वहां Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन सर्च करें या फिर यहाँ क्लिक करें।
2. अब आपको अपनी स्क्रीन पर Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन दिखेगा और वहीँ पर आपको coupon का ऑप्शन भी दिखेगा।

3. आपको Apply 5,000 coupon के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।

इस तरह आप Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं और फ़ोन को कम दाम में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M52 5G से सम्बंधित सवाल
1. क्या Samsung Galaxy M52 एक 5G स्मार्टफोन है?
हाँ, सैमसंग गैलेक्सी M52 एक 5G स्मार्टफोन है।
2. Samsung Galaxy M52 5G में 5G के कितने बैंड्स हैं?
सैमसंग गैलेक्सी M52 5G में 5G के कुल 11 बैंड्स हैं।
3. Samsung Galaxy M52 5G पर कितने का डिस्काउंट मिल रहा है?
Samsung Galaxy M52 5G पर कुल 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:
- Vivo ने Launch किया बजट Vivo Y21T स्मार्टफोन, जाने फीचर्स
- Mobile Number Block कैसे करते हैं
- Samsung Galaxy S21 Fan Edition हुआ Launch, जाने Specifications
- WhatsApp Status कैसे छुपाये
निष्कर्ष
सैमसंग गैलेक्सी M52 5G एक 5G और काफी बढ़िया स्मार्टफोन है जिसमें काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स मौजूद हैं। अगर आपका बजट 30 से 35 हज़ार रुपये है तो आपको सैमसंग गैलेक्सी M52 5G स्मार्टफोन की तरफ ध्यान जरूर देना चाहिए क्योंकि इसमें 120Hz की sAMOLED डिस्प्ले आती है, और 5000mAh की बैटरी भी जिसे 25W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। सबसे ख़ास बात इस स्मार्टफोन की ये है की ये एक 5G स्मार्टफोन है जिसमें 5G के 11 बैंड्स हैं। तो अगर आप अगले 3-4 साल के लिए कोई फ्यूचर प्रूफ स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy M52 5G एक बहुत अच्छा फ़ोन है।
अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आप Android smartphones से सम्बंधित कोई भी जानकारी सबसे पहले हासिल करना चाहते हैं तो हमारे साथ Facebook और Google News पर जरूर जुड़ें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।