दोस्तों, Samsung ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम है Samsung Galaxy F23 5G. Samsung एक बेहतरीन स्मार्टफोन कंपनी है जो की टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में दुनिया भर में मशहूर हैं। Samsung Galaxy F23 5G Samsung Galaxy F22 का सक्सेसर है जो की भारत में पिछले साल 13 जुलाई 2021 को लांच हुआ था। इस आर्टिकल में हम आपको Samsung Galaxy F23 5G के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं जैसे – इसकी स्पेसिफिकेशन्स की हैं, इसकी कीमत क्या है और ये कब लांच होगा। तो Samsung Galaxy F23 5G के बारे में सब कुछ जानने के लिए ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Samsung Galaxy F23 5g Specifications
फ़ोन का नाम | Samsung Galaxy F23 5g |
Processor | Qualcomm Snapdragon 750G |
Display | 6.6-inch FHD+ display |
Rear Camera Front Camera | 50MP+8MP+2MP 8MP |
RAM+internal storage | 4GB+128GB 6GB+128GB |
Battery+Charging | 5000mAh+25W फ़ास्ट चार्जिंग |
Samsung Galaxy F23 5g Samsung का नया स्मार्टफोन है जो की हाल ही में लांच हुआ है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 750G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ये 8nm पर आधारित क्वालकॉम की तरफ से एक 5G प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 6.6-inch की FHD+ AMOLED इंफिनिटी यू डिस्प्ले आती है जो की कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी आता है जिसके कारण डिस्प्ले काफी smooth है।

इस स्मार्टफोन में हमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है और 2MP का मैक्रो कैमरा है। फ़ोन की डिस्प्ले में वाटर ड्राप नौच दी गयी है जिसमें 8MP का सेल्फी कैमरा माउंटेड है।
इसके अलावा फ़ोन दो RAM और इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है 4GB+128GB और 6GB+128GB. Samsung के स्मार्टफोन्स में हमें बड़ी बैटरी देखने को मिलती है और Galaxy F23 5G में भी हमें 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो की 25W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

अब फ़ोन के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में voice focus नाम का एक फीचर आता है जिससे जब आप फ़ोन पर बात करेंगे तो आस-पास होने वाले शोर या अन्य कोई आवाज़ कम हो जायेगी और आपको सामने वाली व्यक्ति की आवाज़ साफ़ और ऊंची सुनाई देगी।
नेटवर्क कनेक्टिविटी फ़ोन के नेटवर्क बैंड्स पर निर्भर करती है और इस स्मार्टफोन में हमें 5G के कुल 12 बैंड्स देखने को मिलते हैं जिससे हमें 5G की बहुत अच्छी connectivity देखने को मिलेगी। आज-कल के स्मार्टफोन्स में RAM को बढ़ाने का फीचर भी आ रहा है और इस फ़ोन में भी हम RAM बढ़ा सकते हैं। इस फ़ोन की RAM को 4GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फ़ोन में हमें पहली बार पॉवर कूल टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है जिससे फ़ोन गर्म नहीं होगा और अच्छी परफॉरमेंस देगा। ये ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें Auto Data Switch का फीचर आता है जिससे स्मार्टफोन अपने आप ही प्राइमरी से सेकेंडरी SIM में शिफ्ट हो जाता है। अगर आप किसी ऐसे इलाके में हैं जहाँ पर आपके प्राइमरी SIM का नेटवर्क अच्छा नहीं आ रहा है तो फ़ोन अपने आप ही दूसरे SIM पर स्विच कर लेगा ताकि आप अपने दोस्तों से हमेशा जुड़े रहें।
Samsung Galaxy F23 5G दो कलर्स में आता है एक Aqua Blue और Forest Green. बात करें फ़ोन के OS की तो इसमें out of the box Android 12 आता है जो की One UI 4.1 पर आधारित है। कंपनी ने वादा किया है की फ़ोन में 2 साल के OS updates मिलेंगे और 4 साल के security update मिलेंगे। फ़ोन की सुरक्षा के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है, फेस अनलॉक है और AltZ Secure folder भी आता है।
Samsung Galaxy F23 5G से जुड़े सवाल
1. Samsung Galaxy F23 5G Price in India क्या है?
Samsung Galaxy F23 5G का price भारत में ₹15,999 और ₹16,999 रुपये है। 4GB RAM वाले वेरिएंट का प्राइस ₹15,999 रुपये है और 6GB RAM वाले वेरिएंट का प्राइस ₹16,999 रुपये है।
2. Samsung Galaxy F23 5g Launch Date in India
Samsung Galaxy F23 5g भारत में 8 मार्च 2022 को लांच हुआ है।
3. Samsung Galaxy F23 5G की Flipkart पर Sale कब शुरू होगी?
Samsung Galaxy F23 5G की flipkart पर पहली sale 16 मार्च को 12 बजे शुरू होगी।
ये भी पढ़ें:
- एक Phone में दो WhatsApp कैसे चलाये
- Jio TV Download कैसे करें
- Photo का Background कैसे हटाए
- Mobile में Screenshot कैसे लें
निष्कर्ष
अगर आपने ये आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो आपको Samsung Galaxy F23 5g के बारे में सब कुछ पता चल चूका है। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।