Realme ने अपनी Q series के smartphones launch किए हैं और ये smartphones Realme ने अभी तक China में ही launch किए हैं जिनके नाम हैं Realme Q5 और Q5 Pro. इस आर्टिकल में हम आपको Realme की Q series smartphone के बारे में सभी मौजूद जानकारी देने वाले हैं। वैसे Realme ने Q5i नाम से भी एक smartphone launch किया है जो की एक budget smartphone है और 19 तारीक को market मे introduce हुआ था।
अगर आप Realme Q series के नए smartphones के बारे में सारी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें और यहाँ पर हम आपको ये भी बताएंगे की ये फोन भारत में launch होगा या नहीं।
Table of Contents
Realme Q5 Specifications
Realme Q5 smartphone की display की बात करें तो इसमे हमे 6.6 inch की FHD+ IPS LCD display देखने को मिलती है जिसकी brightness 600 nits है और 120Hz का refresh rate है। ये फोन Qualcomm Snapdragon 695 processor के साथ आता है जो की 8nm fabrication process पर आधारित है।
इस phone में हमने maximum 8GB RAM और 256GB internal storage देखने को मिलती है। Phone के OS की बात करें तो इसमे Realme का latest Realme UI 3.0 Android 12 के साथ आता है।

Phone में पीछे की तरफ 50MP का primary camera है, 2MP का depth camera है और 2MP का macro lens है। Phone के selfie camera की बात करें तो इसमे 16MP का selfie camera आता जो की ऊपर left corner मे मौजूद है।
Realme Q5 5G network को support करता है और इसमे 2.4GHz और 5GHz dual band Wi-Fi भी है। Phone में Type-C port है और इसमे 5000mAh की battery आती है जो की 60W की fast charging support करती है। इस फोन में side-mounted fingerprint sensor आता है।
Realme Q5 Pro Specifications
Realme Q5 Pro में 6.62 inch की FHD+ AMOLED display है जिसमे 120Hz का refresh rate है। इस phone में हमे Qualcomm Snapdragon 670 processor देखने को मिलता है और ये phone 8GB RAM और 256GB की maximum internal storage के साथ आता है।
Realme Q5 Pro के camera setup की बात करें तो इसमे हमे पीछे की तरफ 64MP का primary camera देखने को मिलता है, 8MP का ultra-wide lens देखने को मिलता है और साथ ही 2MP का macro sensor है। इस फोन में हमे Realme Q5 की तरह 5000mAh की battery ही देखने को मिलती है लेकिन ये फोन 80W की fast charging support करता है।

इस फोन में हमे under display fingerprint sensor देखने को मिलता है। इस फोन में भी Realme का latest Realme UI 3.0 Android 12 के साथ आता है।
Realme Q5 Series Smartphones से जुड़े सवाल
1. Realme Q5 Smartphone किस कीमत पर Launch होगा?
Realme Q5 का base model China में 1299 Yuan में launch हुआ है जो की भारतीय रुपये मे ₹15,500 रुपये होते हैं।
2. Realme Q5 Pro Smartphone किस कीमत पर Launch होगा?
Realme Q5 Pro की शुरुआती कीमत ₹21,400 रुपये है।
3. Realme Q5 Series की Sale कब शुरू होगी?
China में Realme Q5 Series की sale 27 April से शुरू होगी और ये phone अलग-अलग रंगों में चीन में launch होगा।
4. क्या Realme Q5 Series भारत में Launch होगी?
नहीं, Realme Q5 Series के smartphones China के बाहर अभी launch नहीं होंगे। और इन smartphones के China के बाहर launch होने की अभी तक कोई official जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें:
- Meesho App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
- Thop TV कैसे Download करें
- किसी भी तस्वीर का Background कैसे हटाए
- Vi में Caller Tune कैसे लगाए
निष्कर्ष
तो दोस्तों, कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई होगी क्योंकि इसमे हमने आपको Realme Q5 Series के smartphones से जुड़ी हर जानकारी दे दी है। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।