Realme स्मार्टफोन कंपनी अपनी Narzo सीरीज का एक नया स्मार्टफोन भारत में लांच करने वाली है जिसका नाम है Realme Narzo 50. ये स्मार्टफोन भारत में 24 फरवरी को लांच होगा और बताया जा रहा है की कंपनी ने ये स्मार्टफोन गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया है। पता चला ही की फ़ोन काफी फीचर पैक्ड होगा और साथ ही थोड़ा महंगा हो सकता है। एक प्रेस नोट में कंपनी ने इस फ़ोन के ऑफिसियल डिज़ाइन को भी शेयर किया था जिसमें फ़ोन में पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप था।
इस आर्टिकल में हम आपको Realme Narzo 50 से जुड़ी हर एक जानकारी देने वाले हैं। अगर आपको Realme के आने वाले नए Narzo 50 स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ जानना है तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें।
Table of Contents
Realme Narzo 50 की Specifications
फ़ोन का नाम | Realme Narzo 50 |
प्रोसेसर | MediaTek Helio G96 गेमिंग प्रोसेसर |
डिस्प्ले | 6.6 इंच FHD+ LCD डिस्प्ले |
RAM+इंटरनल स्टोरेज | 4GB+64GB 6GB+128GB |
रियर कैमरा फ्रंट कैमरा | 50MP 16MP |
बैटरी+चार्जिंग | 5000mAh+33W फ़ास्ट चार्जिंग |
Realme Narzo 50 फ़ोन गेम खेलने वाले बच्चे या लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसके कारण इस स्मार्टफोन में MediaTek की तरफ से आने वाले Helio G96 गेमिंग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बात करें इस फ़ोन की डिस्प्ले की तो इसमें हमें 6.6 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है।

इस फ़ोन में दो RAM+स्टोरेज वेरिएंट आते हैं जो की हैं – 4GB+64GB और 6GB+128GB. इस फ़ोन में हमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप डिज़ाइन देखने को मिलता है जिसमे 50MP का प्राइमरी सेंसर है, बाकी दो सेंसर्स के बारे में अभी जानकारी नहीं है।
इसके अलावा सेल्फी के लिए फ़ोन में सामने 16MP का कैमरा दिया गया है। फ़ोन अच्छा बैटरी बैकअप दे इसके लिए कंपनी ने फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी है और बैटरी डाउन होने पर जल्दी चार्ज हो सके इसके लिए कंपनी ने 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है।
आइये अब जानते हैं इस फ़ोन के कुछ अन्य फीचर्स के बारे में जैसे – Realme Narzo 50 का डिज़ाइन फ्लैट है और फ़ोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर आता है ताकि यूजर का डाटा सुरक्षित रहे और फ़ोन सिर्फ यूजर के फिंगरप्रिंट से ही खुले।

एक बहुत बढ़िया फीचर जो आज की स्मार्टफोन कम्पनीज अपने फ़ोन में दे रही हैं वो है RAM एक्सपेंशन का और Realme Narzo के इस स्मार्टफोन में भी हमें डायनामिक RAM एक्सपेंशन का फीचर देखने को मिल जाता है।
Realme Narzo 50 से जुड़े सवाल
1. Realme Narzo 50 कब लांच होगा?
Realme Narzo 50, 24 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे भारत में लांच होगा।
2. Realme Narzo 50 किस कीमत पर लांच होगा?
एक स्मार्टफोन गीक द्वारा पता चला है की Realme Narzo 50 का बेस वेरिएंट (4GB+64GB) ₹15,999 रुपये की कीमत पर लांच होगा और टॉप एन्ड वैरिएंट (6GB+128GB) ₹17,999 रुपये की कीमत पर लांच होगा।
ये भी पढ़ें:
- OPPO F21 Pro Plus के Design की तस्वीर हुई लीक
- Infinix Zero 5G की Sale हुई शुरू
- Mobile में Screenshot कैसे लें
- WhatsApp में Last Seen कैसे छुपाये
निष्कर्ष
Realme Narzo 50 की जो स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं वो हमने आपको इस आर्टिकल में बताई हैं। अभी ये कोई ऑफिसियल स्पेसिफिकेशन्स नहीं हैं। हाँ, इस फ़ोन का डिज़ाइन और प्रोसेसर ऑफिसियल है क्योंकि ये कंपनी अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर चुकी है। इस स्मार्टफोन के बारे में हमें जैसे ही कोई और जानकारी हासिल होगी हम आपको जरूर बताएंगे।
अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और साथ ही हमारी वेबसाइट के साथ भी जुड़े रहें क्योंकि यहाँ पर हम स्मार्टफोन्स से जुड़ी ऐसी ही जानकारियां शेयर करते रहते हैं।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।