Realme 9i की लांच डेट पता चल चुकी है जो की है 18 जनवरी 2022. जी हाँ, Realme भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन 18 जनवरी को लांच करने वाला है जिसमें स्नैपड्रगन 680 प्रोसेसर है। इस आर्टिकल में हम आपको Realme 9i के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं जैसे – Realme 9i की स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं, इस फ़ोन में क्या फीचर्स हैं, ये फ़ोन कब लांच होगा और इसकी कीमत क्या होगी। अगर आप Realme 9i के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Realme 9i स्पेसिफिकेशन्स
फ़ोन का नाम | Realme 9i |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रगन 680 |
डिस्प्ले | 6.6 इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ |
रियर कैमरा फ्रंट कैमरा | 50MP+2MP+2MP 16MP |
RAM+इंटरनेटल स्टोरेज | 6GB+128GB |
बैटरी/चार्जिंग | 5000mAh+33W फ़ास्ट चार्जिंग |
इस फ़ोन में हमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 680 प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की 6nm पर आधारित प्रोसेसर है। डिस्प्ले की बात करें तो फ़ोन में 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले आती है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट आता है। फ़ोन की डिस्प्ले में 480 निट्स की ब्राइटनेस आती है। फ़ोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है और 2-2MP के अन्य दो सेंसर्स हैं।
सेल्फी कैमरा की बात करें तो फ़ोन में सामने की तरफ 16MP का कैमरा मौजूद है जिससे यूजर अच्छी सेल्फी और वीडियो कालिंग कर सकता है। इस फोन में 6GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज आती है। और बजट के हिसाब RAM और इंटरनल स्टोरेज के ये स्पेक्स ठीक हैं। इस फ़ोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी आती है जो की 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये फ़ोन 2 कलर ऑप्शंस में आता है प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू। अब हम आपको इस फ़ोन की कीमत और लांच डेट के बारे में बताऊंगा।
Realme 9i कब लांच होगा
Realme इंडिया ने ट्विटर पर ट्वीट किया है की Realme 9i भारत में 18 जनवरी 2022 को दोपहर 12:30 बजे लांच होगा। Realme 9i का लांच इवेंट सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लाइव दिखाया जाएगा। और 18 जनवरी Realme 9i की ऑफिसियल लांच डेट है और इस स्मार्टफोन के लिए Realme की ऑफिसियल वेबसाइट पर एक वेबपेज भी बना दिया गया है।
Realme 9i किस कीमत पर लांच होगा
टिपस्टर योगेश ब्रार ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने Realme 9i की कीमत के बारे में जानकारी दी है। योगेश ब्रार के हिसाब से भारत में Realme 9i 13,999 रुपये या फिर 14,499 रुपये की कीमत पर लांच हो सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Motorola G71 5G भारत में कब Launch होगा
- Factory Reset क्या होता है
- Mobile में Hotstar Download कैसे करें
निष्कर्ष
यहाँ पर हमने आपको Realme 9i के बारे में जानकारी दे दी है। और इस आर्टिकल में हमने आपको फ़ोन की जो कीमत बताई है वो संभावती है यानी Realme 9i भारत में उस कीमत पर लांच हो सकता है। ये स्मार्टफोन भारत में 18 जनवरी 2022 को लांच होगा। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।