POCO कल यानी 15 फरवरी 2022 को अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में लांच कर सकता है जिसका नाम है M4 Pro 5G. ये स्मार्टफोन ग्लोबली पहली ही लांच हो चूका है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपसे M4 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में बात नहीं करने वाले हैं।
यहाँ पर हम आपको बताएंगे POCO X4 5G के बारे में जिसके जल्द ही लांच होने की उम्मीद है। अभी तक इस स्मार्टफोन के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन ऑनलाइन इस फ़ोन के बारे में कुछ जानकारी लीक हुई है।
गीकबेंच की एक नयी लिस्टिंग में POCO X4 5G की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चला है। और इस आर्टिकल में हम आपको POCO X4 5G की लीक हुई जानकारी ही देने वाले हैं जैसे – फ़ोन की स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, और अन्य जानकारी।
Table of Contents
POCO X4 5G की Specifications और Features
फ़ोन का नाम | POCO X4 5G |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रगन 695 |
डिस्प्ले | 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले |
RAM | 6GB और 8GB |
रियर कैमरा | 108MP+8MP+2MP+2MP |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
बैटरी+ चार्जिंग | 5000mAh+67W फ़ास्ट चार्जिंग |
दोस्तों, POCO X4 5G स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा क्योंकि लीक हुई जानकारी से पता चला है की ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 695 प्रोसेसर के साथ लांच होगा।
बात करें इस फ़ोन की डिस्प्ले की तो इसमें हमें 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो की 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। सेल्फी के लिए फ़ोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा।
इस फ़ोन में पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप आएगा जिसमें 108MP का प्राइमरी लेंस होगा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा, एक 2MP का डेप्थ कैमरा होगा और एक 2MP का मैक्रो लेंस होगा।
फ़ोन 6GB और 8GB RAM के साथ लांच होगा और इसमें कितनी इंटरनल स्टोरेज होगी उसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। बात करें इस फोन की बैटरी की तो इसमें हमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो की 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
ये भी पढ़ें:
- WhatsApp में Full DP लगाने का तरीका
- Mobile में Application कैसे करें
- Mobile Update कैसे करें
- WhatsApp की DP Hide कैसे करें
निष्कर्ष
POCO X4 5G के बारे में अभी तक यही जानकारी है और जैसे ही कोई नयी जानकारी हमें मिलेगी वैसे ही ही हम आपके साथ शेयर जरूर करेंगे। स्मार्टफोन से जुड़ी कोई भी नयी जानकारी हासिल करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमारे साथ टेलीग्राम और फेसबुक पर भी जरूर जुड़ें। आप POCO X4 5G के बारे में क्या सोचते हैं हमें निचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।