OnePlus ने कुछ समय पहले अपने OnePlus Nord CE सीरीज के स्मार्टफोन्स मार्किट में उतारे थे जिसके बाद OnePlus मार्किट में CE सीरीज का एक और सक्सेसर उतारने वाली है जिसका नाम है OnePlus Nord CE 2 Lite 5G. इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स हमारे सामने आयी है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में जानकारी देंगे। OnePlus Nord CE के नए स्मार्टफोन की जानकारी हासिल करने के लिए ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन्स
फ़ोन का नाम | OnePlus Nord CE 2 Lite 5G |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रगन 695 प्रोसेसर |
RAM+इंटरनल स्टोरेज | 6GB+128GB 8GB+256GB |
रियर कैमरा | 64MP+2MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
बैटरी+चार्जिंग | 5000mAh+33W फ़ास्ट चार्जिंग |
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G, जो की OnePlus की CE लाइनअप का एक नया स्मार्टफोन है ये क्वालकॉम स्नैपड्रगन 695 प्रोसेसर के साथ लांच होगा जो की 6nm पर बेस्ड एक 5G प्रोसेसर है।
ये फ़ोन 2 RAM और स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारत में लांच हो रहा है जो की हैं 6GB+128GB और 8GB+256GB. इस फ़ोन में हमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा, 2MP का मोनोक्रोम कैमरा होगा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा।
इस फ़ोन में हमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा जिससे यूजर अच्छी सेल्फी ले सकेगा और वीडियो कालिंग कर सकेगा। फ़ोन में बैटरी कैपेसिटी भी अच्छे देखने को मिल रही है जो की 5000mAh और इस कैपेसिटी के साथ यूजर को अच्छा बैटरी बैकअप मिलेगा। 5000mAh की बड़ी बैटरी को यूजर 33W के फ़ास्ट चार्जर से चार्ज कर सकेगा।
कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो ये फ़ोन एंड्राइड 11 और Oxygen OS 11 के साथ लांच होगा। इस फ़ोन में 3.5mm जैक होगा और सुरक्षा के लिए फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। फ़ोन में कोई अलर्ट स्लाइडर नहीं होगा।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G से जुड़े सवाल
1. OnePlus Nord CE 2 Lite 5G कब लांच होगा?
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की ऑफिसियल लांच डेट सामने आ गयी है और ये फ़ोन 17 फरवरी 2022 को लांच होगा।
2. OnePlus Nord CE 2 Lite 5G किस कीमत पर लांच होगा?
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G 22 से 28 हज़ार रुपये के बीच में लांच होगा।
ये भी पढ़ें:
- Instagram Post Hide कैसे करें
- WhatsApp DP Hide करने का तरीका
- Mobile में Call Recording कैसे करें
- Mobile में Internet कैसे बचाये
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की जो भी जानकारी दी है वो अभी ऑफिसियल नहीं है, लीक हुई जानकारी है। जैसे ही इस फ़ोन के बारे में हमें ऑफिसियल जानकारी मिल जायेगी हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से बता देंगे। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी जानकारियां प्राप्त करते रहने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।