आपके फ़ोन पर कई बार अनजान फ़ोन नंबर्स से काफी फ़ोन आते होंगे और कई बार आप उनसे परेशान भी हो जाते होंगे। ऐसी स्थिति में अगर आप अपने फ़ोन में उन नंबर्स को ब्लॉक कर पाएं जिनसे आप कॉल रिसीव नहीं करना चाहते तो कितना अच्छा हो। इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं की Mobile में Number Block और Unblock कैसे करते हैं।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल में किसी भी फ़ोन नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकेंगे। तो अगर आप फ़ोन नंबर ब्लॉक करने के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Phone में Number Block कैसे करते हैं
1. सबसे पहले अपने फ़ोन में caller app खोलें।

2. अब उस फ़ोन नंबर या contact को ढूंढें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं और उस पर क्लिक करें।

3. Contact खुलने के बाद अब ऊपर राइट साइड में मौजूद 3 dots पर क्लिक करें।

4. अब आपके सामने options खुल जाएंगे जिनमें से आपको block numbers पर क्लिक करना है।

5. अब आपकी स्क्रीन पर एक pop-up आएगा जिसमें आपको block पर click करना है।

6. Block पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में वो नंबर ब्लॉक हो जाएगा जिसे आपने ब्लॉक किया है।

फ़ोन में नंबर अनब्लॉक कैसे करते हैं
फ़ोन में नंबर अनब्लॉक करने के लिए भी वही स्टेप्स हैं जो की नंबर ब्लॉक करने के लिए हैं। फिर भी हम आपको स्टेप्स के जरिये फ़ोन में नंबर अनब्लॉक करना सिखाएंगे। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फ़ोन में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने फ़ोन में caller या contacts app खोलें।

2. अब ऊपर राइट साइड में मौजूद 3 dots पर क्लिक करें।

3. इसके बाद options में से settings पर क्लिक करें।

4. अब आपके सामने बहुत सारे options की लिस्ट खुल जायेगी जिसमें से आपको blocked numbers पर क्लिक करना है।

5. Blocked numbers में आपको वो सभी phone numbers दिख जाएंगे जिन्हें आपने block किया है। उन blocked फ़ोन नंबर्स में से आप जिस भी नंबर को unblock करना चाहते हैं उसके सामने cross के बटन पर आपको क्लिक करना।

6. अब आपके सामने एक pop-up आएगा जिसमें आपको unblock पर क्लिक करना है।

इस तरह आप अपने फ़ोन में किसी भी फ़ोन नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं।
Phone Number Block करने से सम्बंधित सवाल
1. क्या Phone Number Block करने से Calls रुक जाती हैं?
हाँ, अगर आप किसी मोबाइल नंबर को ब्लॉक करते हैं तो फिर उस नंबर की कॉल्स आपके फ़ोन पर ब्लॉक हो जाती हैं और आपके पास कॉल नहीं आती है।
2. क्या Phone Number Block या Unblock करने के लिए किसी App की जरूरत पड़ती है?
नहीं, फ़ोन नंबर को ब्लॉक या अनब्लॉक करने के लिए किसी भी तरह के app की जरूरत नहीं पड़ती है। फ़ोन नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक का फीचर फ़ोन में पहले से ही मौजूद होता है।
3. Phone Number Block करने के क्या फायदा है?
अगर आपको बार-बार किसी फ़ोन नंबर से कॉल आ रही है और आप परेशान हैं तो कॉल ब्लॉक का फीचर आपके लिए काफी काम आ सकता है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी फ़ोन नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं जिससे आपके पास उस फ़ोन नंबर से कॉल नहीं आएगी।
ये भी पढ़ें:
- Mobile का Battery Backup कैसे बढ़ाये
- Incognito Mode क्या होता है
- Mobile में Network की समस्या कैसे ठीक करे
- Mobile में Recycle Bin कहाँ होता है
- Android Smartphone में Internet की Speed कैसे बढ़ाये
निष्कर्ष
अब आपको समझ में आ गया होगा की Android Mobile में Phone Number Block या Unblock कैसे करते हैं। अगर आपको किसी अनजान नंबर से बार-बार कॉल्स आते हैं तो आप इस फीचर का इस्तेमाल करके उस नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं जिससे आपके पास उस फ़ोन नंबर से कॉल नहीं आएंगे। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।