Mobile में Internet Data कैसे बचाए? (12 तरीके)

आज के आधुनिक समय में हर इंसान की जिंदगी में internet एक अहम भूमिका निभा रहा है और इसकी वजह से हमारी जिंदगी काफी आसान हो गई है। आज इस आर्टिकल में हम इसी विषय के बारे में बात करने वाले हैं और इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की Mobile में Internet Data कैसे बचाए। अगर आप इस विषय के बारे में जानना चाहते हैं और अपने mobile में internet बचाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल अंत तक पूरा पढ़ें।

Mobile में Internet कैसे बचाए

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Internet बचाने की कई tips बताई हैं जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं की कौन सी वो tips हैं जिनका इस्तेमाल करके किसी भी mobile में internet बचाया जा सकता है।

Auto Update Off करें

अगर आपने अपने phone की settings में software auto update feature को enable कर रखा है तो आपको उसे बंद कर देना चाहिए। क्योंकि अगर ये function आपके phone में on रहेगा तो आपके phone में कोई भी नया update आते ही सबसे पहले install हो जाएगा जिससे आपका mobile data खर्च होगा। और इस feature को enable रखने से आपका phone बिना आपको पता चले update हो जाएगा जिससे आपका internet data खत्म हो जाएगा। इसलिए आपको अपने phone में software auto update बंद रखना चाहिए।

अच्छा Browser इस्तेमाल करें

Internet save करने का एक बहुत अच्छा और जरूरी तरीका अच्छा internet browser इस्तेमाल करना भी है क्योंकि कई internet browsers ऐसे होते हैं जो की काफी internet इस्तेमाल करते हैं। इसलिए आपको अच्छे और trusted internet browsers ही इस्तेमाल करने चाहिए जैसे – Google Chrome, Mozilla Firefox, Microsoft Edge आदि।

Auto Media Download बंद करें

आप whatsapp जैसे social media platforms का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे। लेकिन हम आपको बता दें की इसमे एक auto download नाम का feature होता है जो की media जैसे – photos और videos को अपने आप ही phone में download कर लेता है जिससे ज्यादा internet खर्च होता है और कभी-कभी फालतू की चीज भी download हो जाती है। तो आपको अपने whatsapp पर auto download feature को बंद रखना है जिसे आप whatsapp की settings में जाकर बंद कर सकते हैं।

Data Saver इस्तेमाल करें

आपको अपने phone में background data को restrict कर देना चाहिए क्योंकि जब आप किसी app को अपने phone में इस्तेमाल करके बंद करते हैं तो वो पीछे कुछ-न-कुछ internet data इस्तेमाल कर रहा होता है। अगर आप चाहते हैं की background में चलने वाले apps आपका internet data फालतू इस्तेमाल ना करें तो आप इसे phone की settings में जाकर बंद कर सकते हैं। आपको अपने phone की settings में जाकर network settings में जाना है और वहां से data saver को enable कर देना है।

Content Download करें

अगर आप अपने phone में Hotstar या Amazon Prime जैसे streaming apps इस्तेमाल करते हैं यानि online streaming करते हैं तो इसमें आपका काफी internet data खर्च होता है। तो अगर आप अपना internet data बचाना चाहते हैं तो आपको अपने phone में online streaming नहीं करनी है और content को download करके देखना है।

Cache Clear ना करें

जब भी आप अपने web browser में किसी website को खोलते हैं तो उसकी cache file आपके browser में save हो जाती है जिसकी मदद से अगली बार वो website आपके device में काफी तेज और कम data इस्तेमाल करके खुलेगी। इसलिए आपको अपने web browser से cache files delete नहीं करनी चाहिए क्योंकि cache files के कारण website कम data इस्तेमाल करके जल्दी खुल जाती हैं।

फालतू Apps ना रखें

दोस्तों, अगर आपके smartphone में ऐसे कुछ apps हैं जो की फ़ालतू हैं और जिनका इस्तेमाल आप कभी नहीं करते तो आपको ऐसे apps delete कर देने चाहिए और अगर वो apps internet से चलते हैं तब तो उन्हे जरूर delete कर दें क्योंकि ऐसे apps background में कहीं-न-कहीं आपके mobile का internet data इस्तेमाल करते हैं।

YouTube Video Download करें

आप अपने mobile में YouTube videos तो जरूर देखते होंगे जिसके कारण काफी mobile data खर्च होता है लेकिन अपना internet data बचाने के लिए आपको अपने phone में YouTube videos को download करके देखना चाहिए क्योंकि YouTube video online देखने में internet ज्यादा खर्च होता है। और अगर आप video पहले download कर लेते हैं और फिर देखते हैं तो ऐसे में आप अपना data बचाते हैं क्योंकि download करने में internet कम खर्च होता है।

Data Limit इस्तेमाल करें

आप अपना internet data बचाने के लिए phone में मौजूद data limit इस्तेमाल कर सकते हैं। इस feature को enable करने से दिन-भर में आप अपने द्वारा set की गयी limit के हिसाब से ही internet इस्तेमाल कर सकते हैं। इस option को आप phone की settings में जाकर enable कर सकते हैं। मान लीजिए आपने अपने phone में internet data limit 500MB set कर दी। अब ऐसे में आप एक दिन में 500MB data ही इस्तेमाल कर पाएंगे उससे ज्यादा internet इस्तेमाल आप नहीं कर पाएंगे और 500MB से ज्यादा internet इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने phone से internet data limit को हटाना होगा। Data limit set करने से आपको ये पता चलता रहता है की आपका कितना internet खर्च हो चूका है और कितना बचा है।

App Updates बंद रखें

Phone में Google Play Store नाम की एक application होती है जिसके माध्यम से आप अपने phone में कोई भी app install कर सकते हो या फिर apps update कर सकते हो। लेकिन इस app में auto update के नाम से एक feature होता है जिसे on करने से phone के apps अपने आप ही update हो जाते हैं जिसमें internet खर्च होता है। कई बार कुछ ऐसे apps भी update हो जाते हैं जिन्हें हम update नहीं करना चाहते लेकिन auto update के कारण सारे apps update हो जाते हैं जिसके कारण हमारा काफी internet खर्च हो जाता है। इसलिए internet बचाने के सबसे बेहतरीन उपायों में से एक उपाय apps auto update बंद करना भी है।

Lite Apps इस्तेमाल करें

आपको normal apps के lite version इस्तेमाल करने चाहिए क्योंकि असली apps काफी heavy होते हैं और वो lite apps से ज्यादा internet भी इस्तेमाल करते हैं। आप कुछ जाने-माने apps के lite version इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे – Facebook lite, Instagram lite, Messenger lite, Twitter lite आदि। Lite apps से आपका काफी internet data बचेगा क्योंकि lite apps कम internet इस्तेमाल करते हैं।

कुछ अन्य तरीके

हमने आपको आपके mobile में internet data बचाने के सभी महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बता दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने phone में internet बचा सकते हैं। लेकिन अब हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे जो काफी जरूरी हैं।

  1. सबसे पहले रात को सोने से पहले अपने mobile का internet data बंद कर दें क्योंकि अगर आप रात में अपना internet बंद नहीं करते तो आपके phone के apps रात भर phone के background में आपके mobile data को इस्तेमाल करेंगे जिससे काफी data खर्च होगा।
  2. Data usage पर नज़र रखें और ध्यान दें की कौन से apps या चीज़ें हैं जो की ज्यादा internet इस्तेमाल कर रहे हैं। जो apps आपको फालतू लगे उन्हें delete कर दें।

Mobile में Internet Data बचाने से जुड़े सवाल

1. Internet Data बहुत जल्दी खत्म होता है तो क्या करें?

अगर आपके mobile में आपका internet data बहुत जल्दी खत्म होता है तो आपको अपने mobile में कुछ settings बदलनी हैं जिसके बाद आपका internet data लंबे समय तक चलेगा। Internet data बचाने के लिए जो settings या steps follow करने हैं वो आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

2. क्या Mobile में Internet बचाने के लिए कोई App Download करने की जरूरत है?

नहीं, internet बचाने के लिए किसी भी app को download करने की जरूरत नहीं है। बिना app download किए ही mobile में internet data बचाया जा सकता है।

3. Data Limit कैसे Set करें?

अगर आप अपने mobile में internet की data limit set करना चाहते हैं तो ये आप अपने mobile की settings में जाकर कर सकते हैं।

4. Data Saver का मतलब क्या होता है?

Data saver एक ऐसा feature होता है जिसकी मदद से internet data को save किया जा सकता है। ये feature लगभग हर electronic gadget में आता है जैसे – mobile, tablet, laptop आदि।

5. Data Saver चालू करने से क्या होता है?

Data saver को enable करने से आप अपने mobile में internet data को save कर सकते हैं जिससे आपका internet data लंबे समय तक चलेगा।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माधयम से हमने आपको Mobile में Internet Data कैसे बचाए से जुड़ी सारी जानकारी दे दी है। आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने mobile में internet बचा सकते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और उन तक ये जानकारी पहुंचाए। अगर आप ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

3.5/5 - (2 votes)

Leave a Comment