Micromax कंपनी भारतीय बाजार में अपना IN नोट सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है। और हालही में कंपनी ने अपने Micromax IN Note 2 के लांच के लिए टीज़र भी शेयर किया है। वैसे तो ये फ़ोन भारत में 25 जनवरी 2022 को लांच होगा लेकिन कंपनी ने फ़ोन के लांच से पहले इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स रिवील कर दी है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
Table of Contents
Micromax IN Note 2 की Specifications
फ़ोन का नाम | Micromax IN Note 2 |
प्रोसेसर | MediaTek Helio G95 प्रोसेसर |
डिस्प्ले | 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले |
RAM+इंटरनल स्टोरेज | 6GB+64GB 8GB+128GB |
रियर कैमरा सेल्फी कैमरा | 48MP+5MP+2MP 16MP |
बैटरी+चार्जिंग | 5000mAh+30W फ़ास्ट चार्जिंग |

Micromax के लांच होने वाले इस नए स्मार्टफोन का नाम Micromax IN Note 2 है और इस फ़ोन में हमें MediaTek की तरफ से आने वाला G95 प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की 12nm की फैब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित प्रोसेसर है। इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में 6.43-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले आएगी और क्योंकि डिस्प्ले AMOLED है इसलिए डिस्प्ले की क्वालिटी काफी अच्छी रहेगी।
ऐसा पता चला है की Micromax IN Note 2 दो स्टोरेज वेरिएंट में लांच होगा एक 6GB+64GB और एक 8GB+128GB. बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें हमें 48MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है और इनके अलावा 5MP का सेंसर और 2MP का सेंसर भी आता है। फ़ोन में सामने की तरफ 16MP का कैमरा मौजूद है जिससे यूजर अच्छी सेल्फी ले सकता है और वीडियो कालिंग कर सकता है।

फ़ोन में 5000mAh की बैटरी आती है और फ़ोन 30W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फ़ोन के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो ये फ़ोन एंड्राइड 11 के साथ मार्किट में लांच होगा। यूजर के डाटा की सुरक्षा के लिए फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। Micromax IN Note 2 दो कलर ऑप्शन में लांच होगा – ब्लैक और ब्राउन।
Micromax IN Note 2 से सम्बंधित सवाल
1. Micromax IN Note 2 भारत में कब Launch होगा?
Micromax IN Note 2 भारत में 25 जनवरी 2022 को लांच होगा।
2. Micromax IN Note 2 कितनी कीमत पर Launch होगा?
Micromax IN Note 2 की कीमत के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। लेकिन जैसे ही पता चलेगा हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से इसके बारे में जानकारी जरूर देंगे।
ये भी पढ़ें:
- Realme 9i की सेल हुई शुरू, जाने Offers के बारे में
- Vivo Y55 5G हो गया लांच, ये हैं Specifications
- Factory Reset क्या होता है
- Hotstar Download करने का तरीका
निष्कर्ष
दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको Micromax IN Note 2 की लीक हुई जानकारी के बारे में सब कुछ बता दिया है। अगर आप Micromax IN Note 2 के बारे में या किसी भी अन्य एंड्राइड स्मार्टफोन और एंड्राइड स्मार्टफोन्स से जुड़ी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के जुड़े रहें। हम उम्मीद करते हैं की आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और अगर आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।