Jar App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाते हैं?

हम सब जानते हैं की हमे savings यानि बचत करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से भविष्य में हमे फायदा होता है। पुराने समय में जैसे लोग “गुल्लक” में पैसा जमा करते थे आज के समय में ऐसा कोई नहीं करता क्योंकि आज के समय में पैसे बचाने के तरीके बदल चुके हैं।

आज अगर आप अपने पैसे बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास digital savings के option मौजूद हैं जिनमे से एक है Jar App. जी हाँ, इस आर्टिकल में हम आपको Jar App के बारे में बताएंगे जो की एक online saving app है जिसमे ऐसा खास features हैं जो की किसी अन्य app में नहीं है।

तो अगर आप बचत करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की Jar App क्या है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और इसे पढ़ने के बाद आप सिर्फ बचत ही नहीं बल्कि बचत कीये हुए पैसों को अच्छी जगह पर invest भी कर सकेंगे। तो बिना और देर किए आर्टिकल शुरू करते हैं और जानते हैं Jar App के बारे में।

Jar App क्या है

Jar एक digital piggy bank यानि गुल्लक है जो की आपके पैसे को online 99.99% शुद्ध digital gold में निवेश करता है। ये app आपके phone के messages को track करता है और उनके जरिए आपके खर्चों के बारे में पता लगाता है जिसके बाद ये आपके पैसों को निवेश करता है। Jar आपके खर्चों को round off करके बचे हुए पैसों को अपने आप ही निवेश कर देता है।

आइए इसे उदाहरण से समझते हैं।

मान लीजिए की आपने अपना mobile recharge किया ₹98 रुपये का जिसका message आपके mobile पर आया। अब Jar app उसे round off करेगा यानि ₹100 रुपये और बचे हुए ₹2 रुपयों को आपकी UPI से लेकर उन्हे digital gold में invest कर देगा।

Jar app आपके पैसों को जिस gold में nivesh करता है वो 99.99% शुद्ध होता है जो की पूरी तरह सुरक्षित होता है और भारत के अच्छे banks द्वारा insured है।

UPI के जरिए auto saving और invest करने वाला Jar भारत का पहला app है। NPCI और भारत के प्रमुख UPI service providers के सहयोग से Jar app भारत के लोगों के लिए automatic saving और investment की सुविधा लेकर आया है।

Winzo App से पैसे कैसे कमाए

Jar App Download कैसे करे

1. सबसे पहले अपने mobile में Google play store खोलें।

2. अब उसमे Jar app search करें।

3. इसके बाद पहले app पर click करके उसे खोल और और उसे download करने के लिए install पर click करें।

Click to install Jar App

इसके बाद Jar app आपके mobile में download होना शुरू हो जाएगा और इस प्रकार आप Jar app को download कर सकते हैं।

Binomo क्या है और इससे Trading कैसे करे

Jar App में Account कैसे बनाए

Jar app में account बनाने के लिए आपके पास दो चीजें होनी चाहिए एक phone number और दूसरा एक valid UPI I’d जो की Phonepe, GooglePay, Paytm या अन्य किसी भी मान्यता प्राप्त UPI service provider की हो सकती है। इसके बाद आपको नीचे बताए steps follow करने हैं।

1. Jar app download करने के बाद उसे खोल लें।

2. अब आपके सामने phone number डालने का interface आएगा जिसमे आपको अपना mobile number डालना होगा।

3. अब आपका phone number verify करने के लिए आपके mobile पर एक OTP आएगा जिसे आपको app में डालना है और verification को पूरा कर लेना है।

4. इसके बाद आपके सामने promo code डालने का option आएगा जो की अगर आपके पास है तो डाल दें नहीं तो इस step को skip कर दें।

5. अब आपको अपनी कुछ basic जानकारी देनी होगी जैसे – नाम, age, gender आदि और ये सब डालने के बाद next पर click कर दें।

6. इसके बाद आपको अपना कोई भी UPI account Jar app से connect करना होगा और कुछ permissions देनी होंगी ताकि Jar app automatically पैसे round off करके auto save और invest कर सके।

सभी steps पूरे करने के बाद आपको account Jar app पर बन जाएगा और इस प्रकार आप Jar app पर अपना account बना सकते हैं। एक बात ध्यान रखें की अगर Jar app आप से कोई permission मांगे तो उसे दे दें क्योंकि ये उसे allow करेगा आपके messages को track करके खर्चे को round off करके पैसे auto save और invest करने के लिए।

Tinder App क्या है और इससे क्या करते हैं

Jar App से पैसे कैसे कमाए

Jar app से पैसे कमाने के 2 मुख्य तरीके हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है।

  1. Refer and Earn – Refer and Earn में आपको इस app को अपने दोस्तों के साथ share करना होता है जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं। अगर आप अपने दोस्त को या किसी को भी ये app share करते हैं तो आपको उसे Jar app refer करने के लिए पैसे मिलते हैं। Jar app को refer करने के लिए आपको per refer ₹100 रुपये से ₹500 रुपये तक मिल सकते हैं।
  2. Spin and Win – Jar app में आपको हर 24 घंटे में एक spin मिलती है जिसके जरिए आप हर रोज कुछ पैसे कमा सकते हैं। जरूरी नहीं आपको spin करने पर हर बार पैसे मिले, कभी-कभी आपको savings double करने का reward भी मिल सकता है।

Jar App कि विशेषताएं/फायदे

  1. Jar app पर आप 45 seconds से भी कम समय में अपना account बना सकते हैं जो की पूरा paperless process है।
  2. इस app में saving और invest करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की KYC करने की आवश्यकता नहीं है।
  3. Jar app पर आपको 99.99% शुद्ध सोना मिलता है जिसे आप कभी भी online बेच सकते हैं और उसके बदले पैसे लेकर अपने bank account में online transfer कर सकते हैं।
  4. इसमे आप spin game खेलकर करके अपनी savings को double करने का मौका पा सकते हैं।
  5. इस बात की सबसे अच्छी बात ये है की इसमे आपको अलग से पैसे invest नहीं करने होते क्योंकि ये आपको खर्चों को track करता है और उन्हे round off करके बचे हुए पैसों को auto save और invest कर देता है।
  6. इस app से आपको daily saving करने की एक अच्छी आदत पड़ जाती है।
  7. भारत का कोई भी व्यक्ति जिसका account भारत के एक प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त bank में है वो Jar में अपना account बना सकता है और savings करनी शुरू कर सकता है।
  8. Jar app में खरीदे गए सोने की आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि वो digital gold है जो की आप कभी भी बेच सकते हैं और पैसे ले सकते हैं।

Hamraaz App क्या है और इसे Download कैसे करे

Jar App के Features

Jar app में ज्यादा features नहीं हैं लेकिन जो कुछ इसमे खास features हैं वो हैं:

  1. Jar app का सबसे खास feature है की इसमे पैसे auto save and invest होते हैं।
  2. इसमे आपको एक spin मिलती है जिसमे आपको अलग-अलग rewards मिलते हैं।
  3. Jar app से आप जब चाहे पैसे withdraw कर सकते हैं।
  4. अगर आप इसमे digital gold खरीदते हैं तो उसे आप कभी भी बेच सकते हैं।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

Jar App से जुड़े सवाल

Jar App में Minimum Withdrawl कितना है?

Jar app में कोई भी minimum withdrawl limit नहीं है, इसमे आप कितने भी पैसे निकाल सकते हैं।

Jar App से पैसे कैसे निकाले?

Jar app से पैसे निकालने के लिए आपके पास एक bank account या UPI होनी चाहिए जिसमे आप पैसे withdraw कर सकें।

क्या Jar App सुरक्षित है?

हाँ, Jar app 100% सुरक्षित और इसे आप बिना किसी डर के इस्तेमाल कर सकते हैं।

Jar App में होता क्या है?

Jar app एक autosaving and investment app है जिसमे आप पैसे online save and invest कर सकते हैं।

Jar App का Customer Care Number क्या है?

अगर आपको Jar app इस्तेमाल करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप उनके contact page पर जाकर उनसे contact कर सकते हैं या फिर इस mail पर direct mail – [email protected] कर सकते हैं और अपनी समस्या हल कर सकते हैं

क्या Jar App से Digital Gold में निवेश कर सकते हैं?

हाँ, अगर आप चाहें तो Jar app के जरिए digital gold में invest कर सकते हैं।

क्या Jar एक भारतीय App है?

हाँ, Jar एक भारतीय app है।

Jar App का मालिक कौन है?

Misbah Ashraf and Nishchay AG Jar app के मालिक हैं और इन्होंने ने ही इस app की शुरुआत वर्ष 2021 में करी थी।

Jar App पर पैसे कौन निवेश कर सकता है?

Jar app पर हर वो व्यक्ति पैसे निवेश कर सकता है जिसके पास एक mobile number और bank account है और वो 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र का है।

Jar App से पैसे कब निकाल सकते हैं?

Jar app से आप जब चाहे पैसे निकाल सकते हैं, ऐसा कोई fix time नहीं है की आपको उसी time पैसे निकालने हैं। इसमे flexible withdrawl system है जो की इस app को और भी खास बनाता है।

Kissht App से Loan कैसे लें? क्या हैं फायदे

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Jar app से जुड़ी सारी जानकारी दे दी है। अगर आप अपने पैसे automatic save या invest करना चाहते हैं तो आपको Jar app इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि इससे आप अच्छी खासी savings और investment कर सकेंगे। हमे उम्मीद है आपको समझ या गया होगा की Jar App क्या है और इसके क्या फायदे हैं।

अगर आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें क्योंकि यहाँ पर हम Android और apps से जुड़े articles लाते रहते हैं।

2.3/5 - (3 votes)

Leave a Comment