Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए (14 तरीके)

आज के युग में हर कोई दुनिया में मशहूर होना चाहता है जिसके लिए वो internet और social media इस्तेमाल करते हैं। Instagram आज के सबसे बढ़िया social media platforms में से एक है और इसलिए इस article में हम आपको बताएंगे की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए।

इस article में Instagram followers बढ़ाने के लिए जो भी तरीके हम आपको बताने वाले हैं वो सभी proven ways जिनके इस्तेमाल से आप अपने Instagram account पर followers बढ़ा सकते हैं और मशहूर हो सकते हैं।

Table of Contents

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए

Instagram पर followers बढ़ाने के 2 तरीके हैं, पहला है paid तरीका और दूसरा है organic तरीका। आप दोनों ही तरीके इस्तेमाल करके Instagram पर followers बढ़ा सकते हैं। Paid तरीका से लोग आपको follow तो कर लेंगे लेकिन हो सकता है की आपको न जानने के कारण बाद में वो आपको unfollow कर दें।

लेकिन दूसरा है organic तरीका। इसमें आपको धीरे-धीरे सफलता मिलनी शुरू होगी लेकिन इसमें आपके followers हमेशा या फिर काफी लंबे समय तक आपके साथ रहेंगे। यहाँ पर हम आपको सिर्फ organic तरीके के बारे में बताएंगे क्योंकि paid तरीके से followers लेने का कोई फायदा नहीं है और उल्टा नुक्सान ही है।

Paid तरीके से followers बढ़ाने के क्या नुक्सान हैं इसके बारे में हम आपको बाद में बताएंगे। अभी हम आपको बताते हैं की organic तरीकों से Instagram followers कैसे बढ़ाते हैं। निचे हमने Instagram followers बढ़ाने के सभी organic तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है।

Facebook से Account बनायें

अगर आप नया Instagram account बना रहे हैं तो कोशिश करें account Facebook से बनाने की। Facebook से account बनाने का फायदा ये होगा की आपके Facebook के जो भी दोस्त Instagram का इस्तेमाल करते होंगे उन्हें अपने आप पता चल जाएगा की आपने Instagram पर नया account बनाया है और वो आपको follow कर लेंगे।

Optimize Instagram Profile

Instagram पर account बनाने के बाद आपको अपनी profile अच्छी तरह से optimize करनी होगी। इसके लिए आपको अपनी Instagram profile में जाना होगा और वहां edit profile पर click करना होगा।

Edit profile पर click करने के बाद आपको बहुत सारी fields दिखेंगी जैसे – Name, username, bio, email, phone number आदि। आपको इन सभी fields को बहुत ध्यानपूर्वक और सही-सही भरना है। आपको अपना username ऐसा रखना है जो की लोगों को आसानी से याद रहे। मतलब आपका username typical नहीं होना चाहिए बिलकुल simple होना चाहिए।

इसके आलावा आपको अपनी profile पर खुद की एक अच्छी profile photo लगानी है जो की simple, attractive और बहुत professional लगे। अच्छी profile photo से लोगों पर बहुत अच्छा और positive असर पड़ता है जिससे आपके followers बढ़ने के chances बढ़ जाते हैं। आपकी profile बिलकुल अच्छी दिखनी चाहिए क्योंकि जब भी कोई user आपके Instagram account पर आता है तो वो सबसे पहले आपकी profile ही देखता है।

अच्छी Photos इस्तेमाल करें

आपकी profile photo बिलकुल clear होनी चाहिए ताकि visitor को साफ दिखे। अगर आपकी profile photo clear नहीं है तो इससे आपके visitor पर अच्छा impression नहीं पड़ता है। और आज के समय में तो आप अपने smartphone से बहुत अच्छी photos ले सकते हैं और उन्हें अपनी Instagram profile पर लगा सकते हैं। अपनी profile photo में ज्यादा editing या effects न डालें इससे आपकी photo की quality कम हो जाती है और देखने में भी attractive नहीं लगती है।

Hashtags इस्तेमाल करें

किसी भी post पर likes पाने के लिए सबसे अच्छा तरीका hashtags ‘#’ है। Hashtags का इस्तेमाल करके आप अपनी किसी भी post पर अच्छे-खासे views और likes पा सकते हैं। अगर आपकी post किसी trending topic से सम्बंधित है तो आप अपनी post में trending hashtags डाल सकते हैं। Trending hashtag डालने से आपकी post viral हो सकती है जिससे आपको कई followers मिल सकते हैं।

आप जो भी post upload कर रहे हैं उसमे hashtags जरूर डालें। Hashtags कुछ इस प्रकार के होते हैं – #battlegroundsmobileindia, #clashofclans, #asphaltgameplay, #bgmigameplay आदि।

Instagram Reels बनाए

भारत में Tiktok ban होने के बाद Instagram ने एक नया feature launch किया है जो है Instagram reels. Instagram Reels आज-कल बहुत ज्यादा trend में हैं और ये नयी चीज़ है। अगर आप Instagram पर अच्छे-खासे followers पाना चाहते हैं तो आपको Instagram reels जरूर बनानी चाहिए। लोग photos देखने से ज्यादा videos देखना पसंद करते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की आपको photos upload नहीं करनी हैं।

आपको अपने Instagram account पर photos के साथ-साथ videos और short reels भी upload करनी है। इससे आपकी videos और reels viral होने की बहुत ज्यादा संभावना होती है। आज-कल हर कोई short videos देखने का बहुत शौक़ीन है और Instagram reels पर short videos ही होती हैं। इसलिए आपको short videos जरूर बनानी चाहिए और अपने Instagram account पर upload करनी चाहिए।

Location डालें

जब भी आप Instagram पर कोई photo या video upload करते हैं तो upload करते समय location का option आता है जिसमे आपको वो location डालनी होती है जहाँ पर आपने वो photo ली है जो आप upload कर रहे हैं। Location डालने से Instagram आपकी post उस location के users को दिखायेगा जिससे आपको likes और followers मिल सकते हैं। तो अगर आप अपने account पर कुछ भी upload कर रहे हैं तो उसमे location जरूर डालें क्योंकि इससे आपके followers बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।

Trending Topics पर Post करें

अगर आप trending topics से सम्बंधित कुछ post करते हैं तो ये followers बढ़ाने में बहुत सहायक होता है। जैसे – अगर दिवाली का त्यौहार है तो कोशिश करें की आप दिवाली से सम्बंधित कुछ post करें। आप चाहें तो दिवाली मनाते समय pictures click करके अपने Instagram account पर share कर सकते हैं और pictures upload करते समय उनमे location और hashtags डालकर उन्हें viral कर सकते हैं। Trending topics पर post करने से आपकी photo या video viral हो सकती है जिससे आपको followers मिल सकते हैं।

Instagram पर Active रहें

Instagram पर active रहने का मतलब है की आपको कम-से-कम अपने Instagram account पर रोज़ एक post तो publish करनी ही है। आप videos, photos या reels में से कुछ भी post कर सकते हैं। जरूरी नहीं है की आपको रोज़ एक post publish करनी है। आपको post publish करने का एक schedule बनाना है। आपको तय करना है की आप कितने दिन में post करेंगे। आप चाहें तो रोज़ 1 post कर सकते हैं, चाहें तो 2 दिन में 1 बार post कर सकते हैं या चाहें तो 1 हफ्ते में 1 post कर सकते हैं। आपको अपनी consistency बरकरार रखनी है।

ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कब post करना चाहते हैं। लेकिन आपको एक fix time पर post करनी चाहिए इससे आपके followers को पता चल जाता है की आप किस दिन या किस समय post करेंगे और वो आपकी post देखने के लिए active हो जाते हैं और आपकी profile visit करते हैं जिससे Instagram को लगता है की आप एक अच्छे creator हैं और वो आपके account को और भी लोगों को recommend करता है।

Followers की पसंद पर ध्यान दें

आपको अपने followers की पसंद पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि आपके followers आपको और followers दे सकते हैं। मान लीजिये आपने अपने account पर कोई post upload करी जो की आपके followers को पसंद नहीं आयी और जिसके कारण उन्होंने उस post को like या उस पर comment नहीं किया। उनके like न करने से Instagram के bots को ये लगा की ये post अच्छी नहीं है जिसके कारण bots ने वो post और लोगों को नहीं दिखाई।

दूसरी तरफ आपने एक ऐसी post करी जो की आपके followers को काफी पसंद आयी और उन्होंने उसे like करा, उस पर comment और share भी करा तो इससे Instagram के bots को ये लगा की आपने जो post upload करी वो अच्छी है और इसलिए bots वो post आगे और भी लोगों को दिखाएँगे।

इससे आपकी पहुँच लोगों तक बढ़ती है और आपके followers भी बढ़ते हैं। इसलिए अपने followers का ध्यान रखें और हमेशा वही post करें जो आपके followers को पसंद हो या पसंद आये। क्योंकि आपके followers भी आपके followers बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

Instagram Engagement बनाये रखें

Instagram या किसी भी अन्य social media platform पर engagement होना बहुत जरूरी है। मतलब आपने अगर कोई post करी तो उस पर लोगों का reaction आना चाहिए। Reaction अच्छा है या बुरा है वो अलग बात है लेकिन लोग आपकी post के साथ engage होने चाहिए।

Engagement बनाने के लिए आप अपनी posts पर मौजूद लोगों की comments कर reply कर सकते हैं। Instagram पर active रहिये। आपको दूसरों की posts पर भी like और comment करना है। सब posts को like नहीं करना है। केवल उन्ही posts को like करना है जो आपको अच्छी लगी हों। तो अपने users के साथ engage रहे उनके साथ बात करें और ऐसी posts करें जिसमे ज्यादा-से-ज्यादा लोग engage हो सकें और आपके followers बन जाएँ।

Stories डालें

Instagram पर stories डालने का ये फायदा होता है की इससे आपके followers को आपके बारे में update मिलती रहती है। क्योंकि हर Instagram user, stories जरूर देखता है। इसका एक और फायदा ये भी है की stories सिर्फ followers को ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी दिखती है जिससे आपके followers बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। Instagram stories engagement बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है, इसलिए stories जरूर डालें।

Account Promotion करें

अगर आप अन्य social media या internet platforms जैसे Facebook, Snapchat, Twitter या YouTube इस्तेमाल करते हैं तो आप इन पर भी अपने Instagram account की promotion कर सकते हैं। इससे आपके followers बहुत तेजी से बढ़ते हैं। आप अन्य platforms पर post कर सकते हैं और उन platforms की audience को बता सकते हैं की आप Instagram user हैं और उनसे request कर सकते हैं की वो आपको Instagram पर भी follow कर लें। अगर लोगों को आप या आपका content पसंद आएगा तो वो आपको follow जरूर करेंगे।

Collaboration करें

आप दूसरे लोगों के साथ collaboration करके भी अपने followers बढ़ा सकते हैं। मान लीजिए की आप एक YouTuber या content creator हैं और आप किसी के साथ collab करना चाहते हैं। तो आपको कसी अपने बराबर level के आदमी के साथ collaboration करनी है और उसके साथ एक photo अपने Instagram account पर post करनी है। और उसे भी कहना की वो आपके साथ एक photo अपने account पर post करे।

Collaboration करने का फायदा ये होता है की आपने जिसके साथ collab किया है उसके followers आपको जान पाते हैं और आपको follow करते हैं और आपके followers उन्हें जान पाते हैं जिनके साथ आपने collaboration किया है। इससे दोनों का फायदा होता है। इसलिए आपको collaboration जरूर करनी चाहिए क्योंकि इससे भी आपके कई followers बढ़ सकते हैं।

Live जाएँ

Instagram पर आप live जा सकते हैं और live होने का फायदा ये होता है की आप अपने followers के साथ 1 to 1 बात कर सकते हैं और उनके साथ engage कर सकते हैं। Instagram पर live जाने से आपके followers के साथ आपकी engagement बढ़ती है और इससे लोगों तक आपकी पहुँच भी बढ़ती है जिससे आपके followers में बढोतरी होती है।

Paid तरीके से Followers बढ़ाने के नुक्सान

Paid तरीके से followers बढ़ाने के कई नुक्सान हैं जैसे – आपका account hack हो सकता है या आपका account Instagram से suspend या terminate हो सकता है। Paid तरीके से followers बढ़ाने के 2 जरिये हैं जो की निचे दिए गए हैं।

Instagram पर Followers बढ़ाने की Website

अगर आप Google पर instagram followers बढ़ाने की website search करते हैं तो इसके लिए आपके सामने followers बढ़ाने की websites की एक list खुल जायेगी। इनमे से अधिकतर websites fake होती हैं जो की आपके followers बिलकुल भी नहीं बढ़ाती हैं बल्कि यहाँ पर अपना username डालने से उल्टा आपका account या तो hack हो जाता है या आपके account के साथ कोई दिक्कत हो जाती है।

और अगर कोई website आपके followers सही में बढ़ाती भी है तो वो आपसे पैसे लेगी और आपको असली followers देने की बजाये bot followers देगी जिसका आपको कोई फायदा नहीं होगा और आपका account terminate हो जाएगा। Bot followers का मतलब होता है की वो असली users (इंसान) नहीं हैं बल्कि robots हैं जिन्होंने आपके account को follow किया है।

Instagram पर Followers बढ़ाने का App

ऐसा कोई भी app नहीं है जो की आपके followers बढ़ा दे। Followers बढ़ाने वाले apps भी website की तरह ही होते हैं। ऐसे apps इस्तेमाल करने से भी आपके account में दिक्कत आ सकती है और वो बंद हो सकता है। Followers बढ़ाने वाला app भी आपको असली followers नहीं देगा बल्कि bot followers देगा जिनका आपको कोई भी फायदा नहीं होगा।

नोट: अगर आप सही में अपने Instagram account पर followers बढ़ाना चाहते हैं तो केवल real तरीकों का ही इस्तेमाल करें। किसी भी paid या fake तरीकों का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें। लेकिन Instagram पर एक paid तरीका है जो की आपके account और content को promote करता है जिससे आपके followers यकीनन बढ़ते हैं। उसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है।

Instagram Promotion से Followers कैसे बढ़ाए

Instagram promotion से followers बढ़ाने के लिए आपका account business या creator account होना चाहिए जिसके बाद आप अपने account या content को पैसे देकर promote कर सकते हैं और followers बढ़ा सकते हैं। ये paid तरीका Instagram का ही feature है जिसके कारण इसे इस्तेमाल करने में कोई भी परेशानी नहीं है लेकिन इसके अलावा followers बढ़ाने के लिए कोई भी paid तरीका बेकार है।

Instagram पर Followers बढ़ाने का फायदा

अगर आपके Instagram पर अच्छे followers हैं तो बड़े brands और startups आपको उनकी promotion करने के लिए approach करते हैं। इसके लिए बस आपको 15-30 second की एक video बना के अपने account पर post करनी होती है जिसके लिए वो आपको पैसे देते हैं। तो अगर आपके Instagram पर अच्छे followers हैं तो इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं।

Instagram Followers से जुड़े सवाल

1. Instagram पर 1 दिन में 1000 Followers कैसे बढ़ाए?

अगर आप अपने Instagram account पर consistently काम करते हैं और अच्छा content डालते हैं तो आपके followers बहुत तेजी से बढ़ सकते हैं और 1 दिन में 1000 followers भी बढ़ सकते हैं।

2. Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App कौन सा है?

Instagram पर असल followers बढ़ाने के लिए कोई भी app नहीं है और जो भी app मौजूद हैं वो सब नकली हैं और नकली bot followers बढ़ाते हैं। यानि उन apps के जरिए असली users आपको follow नहीं करते हैं बल्कि bots आपके account को follow करते हैं।

3. Instagram पर 1 दिन में कितने लोगों को Follow कर सकते हैं?

Instagram पर 1 दिन में कितने भी लोगों को follow कर सकते हैं लेकिन अगर आप ज्यादा लोगों को एक साथ एक ही दिन में follow करते हैं तो आपके account में समस्या हो सकती है। यानि अगर आप किसी को भी follow करते जाते हैं तो Instagram की नज़रों में ये spam है और वो आपके account को ऐसी activity के लिए हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं।

4. क्या Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए Websites या Apps की जरूरत होती है?

नहीं, Instagram पर followers बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार की website या app की जरूरत नहीं होती है और followers बनाने के लिए ऐसे किसी भी तरीकों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके account को नुक्सान हो सकता है और वो हमेशा के लिए बंद भी हो सकता है।

5. क्या Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए असल में कोई App या Website है?

नहीं, ऐसी कोई भी app या website नहीं है जो की Instagram पर असल followers बढ़ा सके।

6. क्या Instagram पर Live होने से Followers हासिल करने में मदद मिलती है?

हाँ, अगर आप रोज Instagram पर एक निर्धारित समय पर live आते हैं तो ये आपके followers बढ़ाने में मदद करता है क्योंकि इससे आपके followers आपको live join करते हैं और आपके live होने की recommendation और लोगों के पास भी जाती है जिससे आपके followers बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

अगर आपने इस article को अंत तक पढ़ा है तो आपको पता चल गया होगा की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए जाते हैं। और साथ ही इस article में हमने आपको ये भी बताया है की Instagram पर followers बढ़ाने के लिए आपको किन तरीकों का इस्तेमाल नहीं करना है। लेकिन अगर आप अभी भी followers बढ़ाने के लिए किसी भी illegal website या app का इस्तेमाल करते हैं जिससे आपका account बंद हो जाता है तो इसके लिए पूरी तरह से आप ही जिम्मेदार होंगे।

हम उम्मीद करते हैं इस article में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको ये article helpful लगा हो तो इसे अपने दोस्तों तक पहुंचाने के लिए share जरूर करें। अगर आप Instagram followers से जुड़े कोई भी सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो निचे comment करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

Rate this post

1 thought on “Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए (14 तरीके)”

  1. Mera Instagram p account banaya h or mera business bhi h bt insta p but ,mera post promot nai hota bcs mai Facebook se connect nahi hu . kya krna chahiye ?????

    Reply

Leave a Comment