Infinix जो एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, वो अपना एक नया स्मार्टफोन मार्किट में लांच करने वाली है जिसका नाम Infinix Zero 5G है। आज Infinix ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने आने वाले स्मार्टफोन Infinix Zero 5G के बारे में कुछ जानकारी शेयर करी है जैसे – प्रोसेसर और फ़ोन कब लांच होगा।
Infinix के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल द्वारा जो ट्वीट किया गया है उसमें उन्होंने बताया है की Infinix का नया Zero 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ लांच होगा। इसके अलावा इंफीनिक्स ने अपने ट्वीट में फ़ोन की लांच डेट भी बता दी है जो की है 14 फरवरी 2022.
Infinix Zero 5G फ़ोन 14 फरवरी 2022 को दोपहर 12 बजे लांच होगा। लांच होने के बाद ये स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही मौजूद रहेगा। ऑफिसियल सोर्स से ये भी पता चला है की इस फ़ोन में स्टोरेज टाइप UFS 3.1 होगी जो की काफी बढ़िया है। फ़ोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है जो की इसे भविष्य के लिए उपयुक्त बनाता है। निचे आप infinix का ऑफिसियल ट्वीट देख सकते हैं।
Table of Contents
Infinix Zero 5G फ़ोन कहाँ पर लांच होगा?
वर्तमान जानकारी के हिसाब से Infinix Zero 5G फ़ोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही लांच होगा।
ये भी पढ़ें:
- Mobile में Call Recording कैसे करें
- Vivo T1 5G Smartphone 9 फरवरी को होगा लांच, जाने कीमत और Features
- Mobile में Application Update कैसे करें
- iQOO 9 Series Smartphone होगा 15 फरवरी को लांच
निष्कर्ष
अभी तक Infinix Zero 5G स्मार्टफोन के बारे में जो भी ऑफिसियल जानकारी मौजूद है, वो सभी हमने आपको इस आर्टिकल में दे दी है। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जो की स्मार्टफोन्स में रूचि रखते हैं।
Infinix Zero 5G स्मार्टफोन के बारे में जैसे ही कोई लेटेस्ट जानकारी मिलेगी, हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से जरूर देंगे। अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन्स से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारियां हासिल करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें और फेसबुक पर भी हमारे साथ जरूर जुड़ें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।