Infinix ने भारत में 14 फरवरी को अपना एक नया स्मार्टफोन लांच किया है जिसका नाम है Infinix Zero 5G. Infinix का ये स्मार्टफोन एक 5G स्मार्टफोन है जिसकी स्पेसिफिकेशन्स काफी अच्छी हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स और इस फ़ोन पर चल रहे ऑफर्स के बारे में बताएँगे। तो Infinix Zero 5G के बारे में सब कुछ जानने के लिए ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Infinix Zero 5G की Specifications
फ़ोन का नाम | Infinix Zero 5G |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर |
डिस्प्ले | 6.78 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ |
RAM+इंटरनल स्टोरेज | 8GB+128GB |
रियर कैमरा फ्रंट कैमरा | 48MP+2MP+13MP 16MP |
बैटरी+चार्जिंग | 5000mAh+33W फ़ास्ट चार्जिंग |
Infinix Zero 5G पर Offers
जैसा की हमने आपको बताया की Infinix Zero 5G स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर चल रही है जिसमें सबसे पहले कंपनी की तरफ से आपको ₹5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ₹5000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इस फ़ोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर अभी ₹19,999 रुपये चल रही है लेकिन आप चाहें तो इस फ़ोन को केवल ₹1700 रुपये में खरीद सकते हैं।
जी हाँ, अगर आप EMI का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस फ़ोन को no cost EMI पर मात्र 1700 रुपये में खरीद सकते हैं जिसमे आपको हर महीने सिर्फ ₹1700 रुपये देने होंगे।
एक बात और अगर आप Infinix Zero 5G को फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड के जरिये खरीदते हैं तो आपको ये फ़ोन मात्र ₹1200 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा। यानी ₹1200 रुपये की किश्त देकर आप इस फ़ोन को खरीद सकते हैं, लेकिन ये तब होगा जब आप ये फ़ोन फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड के जरिये खरीदेंगे। अगर आप नार्मल EMI के जरिये खरीदेंगे तो आपको ये फ़ोन ₹1700 रुपये में ही पड़ेगा।
Infinix Zero 5G से जुड़े सवाल
1. Infinix Zero 5G कब लांच हुआ था?
Infinix Zero 5G भारत में 14 फरवरी 2022 को लांच हुआ था।
2. Infinix Zero 5G किस कीमत पर लांच हुआ है?
Infinix Zero 5G भारत में ₹19,999 रुपये की कीमत पर लांच हुआ है।
3. क्या Infinix Zero 5G, 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है?
हाँ, Infinix Zero 5G, 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसमें 5G के 13 बैंड्स आते हैं।
ये भी पढ़ें:
- Mobile में Screenshot कैसे लें
- OPPO F21 Pro+ की तस्वीर Online हुई लीक
- Mobile का Battery Backup बढ़ाने का तरीका
- Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाये
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Infinix Zero 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर के बारे में सब कुछ बताया है। अभी तक इस फ़ोन पर सिर्फ यही ऑफर्स चल रहे हैं जो हमने आपको इस आर्टिकल में बताये हैं। अगर इस फ़ोन पर कोई और ऑफर आएगा तो हम आपको जरूर बताएंगे। स्मार्टफोन के बारे में नयी-नयी जानकारियां हासिल करने के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और साथ ही हमारे साथ फेसबुक पर भी जुड़ सकते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।