Incognito Mode क्या होता है और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं?

आज के समय में हर कोई internet इस्तेमाल कर रहा है और internet इस्तेमाल करने के लिए browser का इस्तेमाल करना पड़ता है। आज हम आपको browser के incognito mode के बारे में बताने वाले हैं जो की आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आपको बता दें की हर browser में incognito mode होता है जिसे इस्तेमाल करने से browsing history save नहीं होती है।

अगर आप कुछ ऐसा search करते हैं जिसकी history आप save नहीं करना चाहते हैं तो incognito mode आपके लिए काफी सही है। अगर आप जानना चाहते हैं की Incognito mode क्या होता है, इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।

Incognito Mode क्या होता है

हर web browser में incognito mode नाम का एक feature होता है जिसे private mode भी कहते हैं। Incognito mode का इस्तेमाल privately browsing करने के लिए किया जाता है यानि इस mode में अगर आप कुछ भी search करते हैं तो वो आपकी browser history में save नहीं होता है।

Incognito Mode काम कैसे करता है

जब आप incognito mode को access करते हैं तो browser अलग से एक session शुरू कर देता है जो की मुख्य browser session से अलग होता है जिसके कारण browsing history या browse की गयी कोई भी चीज़ browser history में save नहीं होती है।

Google Chrome में Incognito Mode कैसे इस्तेमाल करें

वैसे तो लगभग हर browser में incognito mode का feature मौजूद होता है लेकिन क्योंकि लोग ज्यादा Google chrome इस्तेमाल करते हैं इसलिए पहले हम आपको Google chrome में incognito mode इस्तेमाल करना सिखाएंगे।

1. सबसे पहले अपने phone में Google chrome open करें।

2. अब ऊपर right side में मौजूद 3 dots पर click करें।

Click on three dots

3. अब आपके सामने एक menu खुलेगा जिसमें आपको new incognito tab पर click करना है।

Click on New Incognito Tab

4.अब आपके सामने incognito tab खुल जाएगा। Incognito tab दिखने में काला होता है और अब आप इसमें जो कुछ भी search करेंगे वो history में save नहीं होगा।

Chrome Incognito Tab

इस प्रकार आप बहुत आसानी से Google chrome में incognito mode इस्तेमाल कर सकते हैं।

Mozilla Firefox में Incognito Mode कैसे इस्तेमाल करें

1. सबसे पहले Mozilla Firefox open करें।

2. अब ऊपर right side में मौजूद incognito button पर click करें।

Click on Private Browsing Button

3. Incognito के button पर click करते ही Mozilla में private browsing की window खुल जायेगी और इसमें आप जो कुछ भी search करेंगे वो record नहीं होगा।

Mozilla Firefox Private Window

इस प्रकार आप Mozilla Firefox में incognito mode इस्तेमाल कर सकते हैं।

Incognito Mode के फायदे

  1. इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है की इसमें आपकी निजी जानकारी चोरी नहीं होती। अगर आप कभी किसी website पर अपनी details भरते हैं जैसे – नाम, पता, phone number, Email ID आदि तो वो normal mode में आपके browser में save हो जाती है लेकिन अगर आप incognito mode इस्तेमाल करते हैं तो आपकी कोई details browser में save नहीं होती जिसके कारण आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है।
  2. अगर आप किसी ऐसे computer का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे काफी लोग इस्तेमाल करते हैं तो आपको incognito mode का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से कोई भी ये नहीं देख पायेगा की आपने browser में क्या search किया जिससे आपकी details सुरक्षित रहेंगी।
  3. ये mode web developers के लिए भी काफी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें browser की cache को clear किये बिना सिर्फ refresh करके देखा जा सकता है developer ने code में क्या changes किये हैं।
  4. इस mode में search करने से आपको सबसे perfect search results मिलते हैं। क्योंकि main browser में search करते-करते cookies और cache files save हो जाती हैं जिसके कारण search results का data उतना perfect नहीं होता है।
  5. Incognito mode में multiple email IDs का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अगर हम main browser में किसी अन्य email ID का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए हमें पहले वाली email ID को device से logout करना होगा जबकि incognito mode में ऐसा नहीं है।

Incognito Mode के नुकसान

  1. Incognito mode पर browsing करने से आपके browser में history save नहीं होती है लेकिन आपके internet service provider से आपकी browsing history देखी जा सकती है।
  2. Incognito mode का इस्तेमाल करने से history save नहीं होती है लेकिन आपको track किया जा सकता है।

Incognito Mode से जुड़े सवाल

1. क्या Incognito Mode सच में काम करता है?

हाँ, Incognito mode सही में काम करता है और इसे इस्तेमाल करने से आपके browser में browsing history save नहीं होती है।

2. क्या Incognito Mode इस्तेमाल करने से History Save होती है?

नहीं, incognito mode इस्तेमाल करने से browser में history save नहीं होती है।

3. Incognito Mode का मतलब क्या होता है?

Incognito शब्द का मतलब “गुप्त” होता है यानी पुरे शब्द का अर्थ हुआ “गुप्त मोड”। इसमें की गयी browsing save ना होने के कारण ही इसे incognito mode कहते हैं।

4. Browser मे Incognito mode क्या होता है?

Browser में incognito mode इसलिए होता है ताकि browse करने पर browser में history save ना हो।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

अगर आपने ये आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो आप समझ गए होंगे की Incognito Mode क्या होता है। अगर आप internet पर किसी ऐसी चीज़ को browse करना चाहते हैं जिसे आप नहीं चाहते कोई और देखे तो इसके लिए आप incognito mode का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये mode web developers और अन्य कई business persons के लिए काफी उपयोगी है। अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं जो की थोड़ा confidential है तो इसके लिए आप browser के इस feature का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको इस article में दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी website से जुड़े रहें।

Leave a Comment