Hello दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस article में। अगर आपके smartphone से Google Play Store किसी कारणवश delete हो गया है और आप उसे वापस download करना चाहते हैं तो ये article आपके लिए है। हो सकता है आपने अपने phone से Google Play Store गलती से delete कर दिया हो और आपको समझ ना आ रहा हो की आप उसे वापस कैसे लाएंगे।
लेकिन परेशान ना हों इस article के माध्यम से हम आपको बताएंगे की Google Play Store Download कैसे करे। इतना ही नहीं अगर आप अपने phone में Google Play Store Update करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप इस article को पूरा पढ़ सकते हैं।
Table of Contents
Google Play Store Download कैसे करे
Google Play Store phone में install करने के लिए आपको अपने mobile में play store की apk file download करनी होगी। लेकिन play store की apk file आपको किसी trusted source से download करनी होगी ताकि आपके phone में किसी प्रकार का कोई virus या दिक्कत ना आये। तो Google play store download करने के लिए आप निचे बताये गए steps follow कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने phone में Google chrome खोलना है और search करना है apkpure.

2. Apkpure की website पर जाने के बाद search bar में आपको Google play store search करना है।

3. अब search results में से आपको Google play store पर click करना है।

4. इसके बाद आपको Download APK पर click करना है।

4. अब Google play store की apk file की downloading शुरू हो जायेगी।
5. Downloading पूरी होने के बाद आपको play store install करना होगा जिसके लिए आपको download की हुई apk file पर click करना है।
6. अब apk file install करने के लिए आपसे कुछ permission मांगी जायेगी जिसके लिए आपको settings पर click करना है और फिर Allow apps from this source को enable कर देना है।

7. Permission देने के बाद play store install करने के लिए आपको install button पर click करना है जिसके बाद आपके phone में Google play store की installing शुरू हो जायेगी।

Google Play Store Update कैसे करे
Google Play Store को update करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि वो अपने आप ही update आने पर आपके phone में update हो जाता है। लेकिन आप चाहें तो Google play store update करने के लिए कुछ settings कर सकते हैं जिन्हें निचे steps में बताया गया है जिससे play store अपने आप update हो जाएगा।
1. सबसे पहले अपने phone में Google play store खोलें।
2. फिर ऊपर right side में मौजूद profile पर click करें और फिर settings पर click करें।

3. इसके बाद आपके सामने एक नया interface खुल जाएगा जिसमें आपको network preferences पर click करना है।

4. फिर आपको auto-update apps पर click करना है जिसके बाद आपके सामने 3 options खुल जाएंगे जो की होंगे – over any network, over Wi-Fi only, Don’t auto-update apps.

5. इन तीनों options में से आपको जो option सही लगे उस पर आपको click करना है और फिर done पर click करना है।

Google Play Store से सम्बंधित सवाल
1. क्या Google Play Store Phone में दुबारा Download किया जा सकता है?
हाँ, अगर आपके phone से Google play store delete हो गया है तो आप उसे apk file की मदद से दुबारा अपने phone में download और install कर सकते हैं।
2. क्या Google Play Store को Update कर सकते हैं?
हाँ, आप अपने phone में Google play store को update कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- Hang Mobile ठीक कैसे करे
- WhatsApp पर Background Photo कैसे लगाए
- WhatsApp Status कैसे छुपाये
- WhatsApp पर आया Heart Emojis का नया Feature
निष्कर्ष
अब आपको समझ में आ गया होगा की Android Phone में Google Play Store Download और Update कैसे करे। अगर आपको ये article और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। अगर आपको इस article से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप निचे comment कर सकते हैं या फिर आप Android से सम्बंधित किसी और विषय पर article चाहते हैं तो निचे comment कर सकते हैं।
अगर आप Android की दुनिया से हमेशा updated रहना चाहते हैं तो हमारे Facebook group को join करें। हम इस blog पर Android से सम्बंधित सभी जानकारी share करते हैं जैसे – latest smartphones, आने वाले smartphone की leak जानकारी, Android Apps updates आदि।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।