आप ये तो जानते ही होंगे की फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन के लिए 2021 की आखरी सेल चल रही है जिसमें लोगों को स्मार्टफोन्स पर काफी अच्छे-अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं। इस सेल में फ्लिपकार्ट लोगों को स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट EMI, बेस्ट डील एक्सचेंज और फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड जैसे बेहतरीन ऑप्शन दे रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे बजट स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो की कम कीमत में अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है।
तो जिस स्मार्टफोन के बारे में हम आपसे इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं उसका नाम Gionee Max Pro है। आपने Gionee स्मार्टफोन ब्रांड के बारे में तो जरूर सुना होगा और इस आर्टिकल में हम आपको Gionee के Gionee Max Pro स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए आपको बताते हैं की आखिर कैसे आप Gionee के स्मार्टफोन को 6,450 रुपये में खरीद सकते हैं। सबसे पहले हम आपको Gionee Max Pro की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे।
Table of Contents
Gionee Max Pro की स्पेसिफिकेशन्स
फ़ोन का नाम | Gionee Max Pro |
डिस्प्ले | 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले |
RAM इंटरनल स्टोरेज | 3GB 32GB |
रियर कैमरा फ्रंट कैमरा | 13MP+2MP 8MP |
बैटरी | 6000mAh |
Gionee Max Pro में 6.52 इंच की डिस्प्ले आती है जो की HD+ resolution की है। इसमें Unisoc (Spreadtrum) का 9863A प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो की 8 cores का प्रोसेसर है। Gionee Max Pro एक ही स्टोरेज variant में आता है और वो है 3GB+32GB यानी फ़ोन में 3GB RAM आती है और 32GB इंटरनल स्टोरेज आती है। हो सकता है इस फ़ोन में आपको इंटरनल स्टोरेज कम पड़े, तो ऐसे में आप इसमें मेमोरी कार्ड दाल सकते हैं और स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
आज के समय में कैमरा तो हर किसी को चाहिए ही है और 7000 रुपये के अंदर मिलने वाले इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की तरफ dual कैमरा सेटअप मिलेगा जो की काफी अच्छी बात है। पीछे की तरह फ़ोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा आता है और 2MP का bokeh लेंस आता है। सेल्फी लेने के लिए फ़ोन में सामने 8MP का कैमरा मौजूद है।
Gionee Max Pro के connectivity फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G नेटवर्क और Wi-Fi दोनों ही काम करते हैं। इसके साथ इसमें bluetooth version 4.2 आता है। इन सब कनेक्टिविटी फीचर्स के अलावा फ़ोन में हॉटस्पॉट, USB, ऑडियो जैक, GPS जैसे फीचर्स भी आते हैं।
अब हम आपको बताते हैं इस फ़ोन के सबसे ख़ास फीचर के बारे में जो की है इसकी बैटरी और चार्जिंग। इस फ़ोन में आपको 6000 mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है जो की इसकी कीमत के हिसाब से काफी बढ़िया है। और इससे भी गजब फीचर जो इस फ़ोन में आता है वो है रिवर्स चार्जिंग का यानी आप इस फ़ोन से किसी दूसरे फ़ोन को भी चार्ज कर सकते हैं। 7000 रुपये से कम कीमत में आने वाले इस फ़ोन के हिसाब से ये फीचर्स काफी बढ़िया हैं।
Gionee Max Pro को कम कीमत में कैसे खरीदें
इस फ़ोन की असल कीमत 6,999 रुपये है लेकिन अगर आप एक्सचेंज ऑफर में इसे खरीदते हैं तो ये आपको 6,450 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आप इसे EMI पर खरीदते हैं तो आपको महीने में बस 243 रुपये ही देने पड़ेंगे जो की काफी कम है। EMI या एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करके आप Gionee Max Pro को कम कीमत में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- Mobile में Google Play Store Download कैसे करे
- Mobile में Internet की Speed कैसे बढ़ाये
- Phone में Folder Lock कैसे करते हैं
- WhatsApp पर Hindi Typing कैसे करे
निष्कर्ष
7000 रुपये से कम कीमत पर आने वाला Gionee Max Pro एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है अगर आप किसी बजट स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं। इस फ़ोन में दो सबसे अच्छे फीचर्स ये हैं की इसमें 6000mAh की बैटरी आती है और साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी देखने को मिलता है जो की कीमत के हिसाब से काफी अच्छा फीचर है। रिवर्स चार्जिंग से आप अपने फ़ोन से दूसरे स्मार्टफोन्स को चार्ज कर सकते हैं।
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप अभी इसे फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकते हैं लेकिन ये ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर 2021 के लिए ही है क्योंकि इसके बाद इस फ़ोन की कीमत बढ़ जायेगी। हम उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।