Airtel का Number कैसे निकाले? {2 Sec में}

क्या आप जानना चाहते हैं की Airtel का Number कैसे निकाले? अगर हाँ तो ये आर्टिकल आपके लिए है। अगर आपको Airtel SIM का number निकालना नहीं आता तो कोई बात नहीं क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 2 बेहद आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Airtel SIM का number seconds में पता कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जो आपको बताएंगे आपके Airtel SIM का number।

Airtel SIM का Number कैसे निकाले – USSD Code से

1. सबसे पहले अपने phone में dial pad खोलें।

2. अब dial pad में *282# type करें और अपने Airtel SIM से इस code पर call करें।

Dial USSD code in dial pad

3. इस code पर call करते ही आपकी screen पर processing होगी और फिर आपको आपकी screen पर आपका Airtel phone number दिख जाएगा।

Your airtel sim number

इस प्रकार USSD code से आप अपने Airtel SIM का number निकाल सकते हैं।

Airtel का Number कैसे निकाले – Airtel Thanks App से

Airtel Thanks app के जरिए भी आप अपने Airtel SIM का number पता कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आप Airtel Thanks app में login होने चाहिए।

1. सबसे पहले अपने phone में Airtel Thanks app Google Play Store से download कर ले, अगर नहीं है तो।

Download airtel thanks app

2. इसके बाद app को खोलें और login कर लें।

3. अब अपनी profile पर click करें।

Click on profile

4. Profile में आपको अपनी कुछ जानकारी और अपना Airtel SIM का number मिल जाएगा।

Your airtel number

इस तरह आप Airtel Thanks app की मदद से अपना Airtel phone number पता कर सकते हैं।

Vi का Number कैसे निकाले

Airtel SIM का Number कैसे निकाले – Customer Care से

अगर आपको अपना airtel number पता करना है और अन्य तरीके आपके लिए काम नहीं कर रहे हैं तो आप customer care में phone करके भी अपना Airtel number पता कर सकते हैं। Customer Care से अपना number पता करने के लिए नीचे बताए steps follow करें।

1. सबसे पहले अपने mobile से 121 या फिर 198 पर call करे।

Enter the phone number

2. अब भाषा का चुनाव करें जिस भाषा में आप customer care में बात करना चाहते हैं।

3. अब customer care से बात करने के लिए सही number दबाए।

4. इसके बाद customer care से अपना phone number पूछें।

5. अब आपको अपनी कुछ basic जानकारी verification के लिए customer care में बतानी पड़ेगी जिसके बाद customer care वाले आपको आपका number बता देंगे।

इस प्रकार आप customer care में call करके अपना Airtel number पता कर सकते हैं।

Airtel SIM का Number कैसे निकाले – दूसरे Number पर Call करके

आप चाहें तो अपने phone से किसी और number पर call करके भी अपना Airtel number पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने mobile से किसी और के phone पर call करनी होगी जिसके बाद आपको उस phone पर जिस पर आपने call करी है आपका phone number दिख जाएगा। इस प्रकार आप अपना Airtel number call करके भी पता कर सकते हैं।

Airtel SIM का Number कैसे निकाले – WhatsApp से

आप अपना Airtel number WhatsApp से भी पता कर सकते हैं। WhatsApp से अपना number निकालने के लिए नीचे बताए steps ध्यान से follow करें।

1. सबसे पहले अपने mobile में WhatsApp खोले।

2. अब ऊपर right में मौजूद 3 dots पर click करें और फिर settings पर click करें।

Click on three dots and settings

3. अब अपने नाम/profile पर click करें।

Click on profile

4. इसके बाद आपको अपनी whatsapp profile और details दिखेंगी जिसमे आप अपना phone number भी देख सकेंगे।

Your Phone Number

इस प्रकार आप WhatsApp की मदद से अपना Airtel number पता कर सकते हैं।

Airtel SIM का Number कैसे निकाले – Message से

जब कभी भी आप अपना phone number recharge करते हैं तो recharge successful का एक message आपके number पर आता है जिसमे आपका phone number भी लिखा होता है। तो अगर आप अपना Airtel number पता करना चाहते हैं तो उसका एक तरीका पुराने recharge के message check करना भी है। आप अपने पुराने recharge messages से अपना phone number पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

अगर आपने ये आर्टिकल अच्छे से और पूरा पढ़ा है तो आपको समझ आ गया होगा Airtel SIM का Number कैसे निकाले। अगर इस आर्टिकल से आपको मदद मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें। अगर आप telecom से जुड़ी नई-नई खबरें जानने में रुचि रखते हैं तो हमारी website से जुड़े रहें। और अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे comment कर दें, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।

Rate this post

Leave a Comment