Winzo App क्या है? Winzo से पैसे कैसे कमाए?

आज के online समय में हर कोई online पैसे कमाने के बारे में एक-न-एक बार तो जरूर सोचता है और एक तरीका जो शायद दिमाग में आता है वो है online games. जी हाँ! अगर आपके दिमाग में कभी आया है या आपने भी कभी सोचा है की online game खलेकर पैसे कैसे कमाते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है।

क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे app के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आप games खेलकर पैसे कमा सकते हैं और उन्हे अपने bank account या online wallets में transfer कर सकते हैं। जिस app की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है Winzo.

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पता चलेगा की Winzo App क्या है और Winzo से पैसे कैसे कमाए। तो अगर आप online games खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहें। तो चलिए आर्टिकल शुरू करते हैं और जानते हैं की Winzo से पैसे कैसे कमाते हैं।

Table of Contents

Winzo App क्या है

Winzo एक online gaming company है जिसके 7 crore से ज्यादा users हैं और जो की games खेलने के लिए पैसे देती है। इसमे 100 से भी ज्यादा अलग-अलग games मौजूद हैं जैसे – cricket, fruit samurai, ludo, carrom आदि। इस app को आप 12 अलग-अलग भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। Winzo में जीते हुए पैसे निकालने भी बहुत आसान हैं क्योंकि इसके withdrawal partners Paytm, Google Pay और UPI आदि जैसी बड़ी-बड़ी और विश्वासमंद companies हैं।

Video बनाने के लिए सबसे बढ़िया App क्या है

Winzo App Download कैसे करे

1. सबसे पहले अपने mobile में कोई भी web browser खोलें जैसे Chrome.

2. अब Winzo की official website पर जाएं।

3. Winzo की official website पर जाने के बाद आपके सामने app download करने का option होगा जिस पर आपको click करना है।

Click on download

4. Download button पर click करते ही Winzo का apk आपके mobile में download होना शुरू हो जाएगा।

5. Downloading पूरी होने के बाद Winzo apk पर click करके आपको उसे खोलना और फिर उसे अपने mobile में install कर लेना है।

इस प्रकार आप Winzo app को अपने mobile में download और install कर सकते हैं।

Winzo App में Account कैसे बनाए

Winzo में account बनाना कोई मुश्किल बात नहीं है और इसमे account बनाने के लिए नीचे बताए steps follow करें।

1. सबसे पहले अपने mobile में Winzo app खोलें।

2. अब उसमे भाषा select करें।

3. अब आपको अपनी कुछ details डालनी होंगी जैसे – नाम, mobile number आदि।

4. इसके बाद verification के लिए आपके mobile number पर एक OTP आएगा जिसे आपको app में enter कर देना है और verification पूरी कर लेनी है।

Winzo में account बनाने की प्रक्रिया पूरी हुई और इस तरह आप Winzo app में आसानी से अपना account बना सकते हैं।

Winzo App से पैसे कैसे कमाए

Winzo app से पैसे कमाने के लिए आपको Winzo में मौजूद अलग-अलग games खेलने होंगे। जैसा की हमने ऊपर बताया की इसमे कई सारे अलग-अलग प्रकार के games मौजूद हैं जिन्हे आप खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसमे आप cricket, carrom, ludo, car race, pool आदि games खेल सकते हैं।

Winzo में कुछ ऐसे games हैं जिन्हे आप free में खेलकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी games हैं जिन्हे खेलने के लिए आपको पैसे देने होंगे। अगर आप free वाले games खेलेंगे तो आपको पैसे कम मिलेंगे लेकिन अगर आप पैसे देकर game खेलेंगे तो आपको पैसे ज्यादा मिलेंगे।

ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किस प्रकार के games खेलना चाहते हैं free games या paid games. Winzo games में सिर्फ एक ही winner होता है और इसमे एक बार में 2 से 7 जने तक खेल सकते हैं। तो अगर आप पैसे जीतना चाहते हैं तो आपको इसमे पहले number पर ही आना होगा। अगर आप दूसरे या किसी अन्य number पर आएंगे तो आपको कोई भी पैसे नहीं मिलेंगे। सिर्फ number पर आने वाले को ही prize money मिलती है।

Mobile में किसी भी App को कैसे छुपाये

Winzo App में Games खेलने के फायदे

  1. अगर आप Winzo में 1 on 1 game खेल रहे हैं तो इसमे सिर्फ 1 ही minute का game होता है और जिसके बाद winners तुरंत announce कर दिए जाते हैं।
  2. Winzo की सबसे खास बात ये है की इस app में game खेलने के लिए आपको पैसे मिलते हैं। तो entertainment के साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं।
  3. इसमे instant withdrawals हैं यानि आप Winzo में games खेलकर जो भी पैसे जीतेंगे उन्हे आप तुरंत अपनी UPI या फिर अपने online wallet जैसे Paytm या Google Pay में withdraw कर सकते हैं।

Winzo App Games List

  1. Fruit Samurai
  2. Pool
  3. Cricket
  4. Penalty Shoot
  5. Bubble Shooter
  6. Memory Mania
  7. Quiz Game
  8. Basketball
  9. Rapid Shoot
  10. Carrom
  11. Ludo
  12. Bingo
  13. Metro Surfer

Winzo app में कुल 100 से भी अधिक games मौजूद हैं जिन्हे खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं और उन्हे अपने account या wallet में instant withdraw कर सकते हैं।

Winzo App से जुड़े सवाल

क्या Winzo एक Safe Social Gaming Platform है?

हाँ, Winzo पूर्ण रूप से एक सुरक्षित gaming platform है जहां पर users के data और उनकी privacy का ध्यान रखा जाता है। Winzo पर इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाता है की जो भी game खेले जा रहे हैं वो सब पूरी तरह से fair हों और कुछ भी fraud ना हो।

Winzo में पैसे कैसे Add कर सकते हैं?

Winzo में पैसे add करना बहुत आसान है। इसमे पैसे add करने के लिए आपको Winzo के add money section में जाना है और वहाँ पर amount enter करके किसी भी payment option से पैसे add कर लेने हैं।

क्या Winzo से पैसे तुरंत Account में Credit हो जाते हैं?

हाँ, आमतौर पर Winzo द्वारा जीते गए पैसे तुरंत ही account में credit हो जाते हैं लेकिन अगर किसी technical issue के कारण या फिर किसी और वजह से आपके पैसे आपके account या online wallets – Paytm, Google Pay आदि में नहीं आते तो 24 घंटे इंतज़ार करें। क्योंकि 24 घंटे के अंदर आपके पैसे आपके account में जरूर आ जाएंगे।

क्या Winzo App Play Store और App Store दोनों Platforms पर मौजूद है?

हाँ, Winzo app Play Store और App Store दोनों ही platforms पर मौजूद है और इसे आप winzo की official website पर जाकर download कर सकते हैं। वैसे इस आर्टिकल में हमने बताया है की Winzo app download कैसे करे।

क्या Winzo App Free है?

हाँ, Winzo app पूरी तरह free है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है। लेकिन इसमे पैसे कमाने के लिए आपको पैसे लगाकर games खेलने पड़ेंगे।

Winzo में Games कैसे जीते?

Winzo में games जीतने के लिए आपको पूरा ध्यान लगाकर game को खेलना होगा और जो भी game आप खेल रहे हैं वो आपको अच्छी तरह आना चाहिए।

क्या Winzo में Games खेलने के पैसे मिलते हैं?

हाँ, Winzo में games खेलने के लिए पैसे मिलते हैं और इन पैसों को आप अपने online wallets जैसे – Paytm या Google Pay में instantly withdraw भी कर सकते हैं।

Winzo App से पैसे कैसे निकाल सकते हैं?

Winzo से पैसे निकालना बहुत आसान है। इससे पैसे निकालने के लिए आपको अपने Winzo account में अपना कोई भी UPI account add करना होगा जिसके बाद आप Winzo से अपने पैसे बहुत आसानी से निकाल सकते हैं।

Winzo App कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?

Winzo app 12 से भी ज्यादा regional भाषाओं में उपलब्ध है।

Winzo में कितने Games उपलब्ध हैं?

Winzo में 100 भी ज्यादा games मौजूद हैं।

Winzo Helpline क्या है?

अगर आप Winzo से संबंधित कुछ जनना चाहते हैं या फिर आपको Winzo app इस्तेमाल करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप इस mail पर Winzo team से contact कर सकते हैं – support@winzogames.com

Winzo में Minimum Withdrawal Amount कितनी है?

Winzo app से अगर आप paise withdraw करना चाहते हैं तो आपके winning balance में कम-से-कम 3 रुपये होने चाहिए।

Winzo App का मालिक कौन है और इसकी शुरुआत कब हुई थी?

Winzo app का मालिक Paavan Nanda हैं और Winzo की शुरुआत 2018 में की गई थी।

क्या Winzo सच में पैसा देता है?

हाँ, Winzo में games खेलने के लिए सच में पैसे मिलते हैं।

Winzo से हर रोज कितने पैसे कमा सकते हैं?

Winzo से हर रोज पैसे कमाने की कोई limit नहीं है और ये आप पर निर्भर करता है की आप कितनी अच्छी तरह से games खेलते हो और यहाँ से पैसे कमा सकते हो।

क्या Winzo, AIGF और FICCI का Member है?

हाँ, Winzo AIGF और FICCI दोनों का ही member है।

क्या Winzo App से Refer करके पैसे कमा सकते हैं?

हाँ, Winzo में refer and earn का option भी मौजूद है। अगर आप Winzo app अपने दोस्त या किसी को भी refer करते हैं तो एक refer करने पर आपको 55 रुपये मिलते हैं।

Winzo Game से पैसे कैसे कमाते हैं?

Winzo से पैसे कमाने के लिए बस इसमे आपको games खलने होंगे और उन्हे जीतना होगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Winzo के बारे में सारी जानकारी दे दी है और हमे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपने ये आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो आप समझ गए होंगे की Winzo App क्या है और Winzo से पैसे कैसे कमाए। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें और अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे comment जरूर करें।

Rate this post

Leave a Comment