WhatsApp की Delete Chat कैसे वापस लाए (100% Working Trick)

क्या आपने अपने WhatsApp में गलती से कुछ messages delete कर दिए हैं? कई बार हमसे गलती से whatsapp chat delete हो जाती हैं जिनकी हमें जरूरत होती है। Message delete होने के बाद हमें उनकी जरूरत महसूस होती है और हम उन्हें recover करना चाहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है और आप अपने WhatsApp की chats खो चुके हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की WhatsApp की Delete Chat कैसे वापस लाए।

WhatsApp की Delete Chat कैसे वापस लाए – Google Drive से

पहले हम आपको Google drive से chat restore करना सिखाएंगे। इस तरीके में आपको अपने WhatsApp की chat google backup account से वापस लानी होती है जो की आपने Account बनाते समय setup करा होगा। आप निचे दिए गए steps follow करके अपने WhatsApp account में Google backup account से chat वापस ला सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपने phone में WhatsApp खोलना है।

2. फिर आपको अपना phone number डालकर अपने whatsapp account में login करना है।

Enter your phone number

3. WhatsApp में login करने के बाद आपके सामने chat को recover करने के लिए एक prompt आएगा जहाँ से आप अपनी chat को recover कर सकेंगे। उस prompt में आपको continue पर click करना है।

Click on continue

4. Continue पर click करने के बाद whatsapp जो भी permission मांगेगे वो आपको उसे दे देनी है। इसके बाद whatsapp आपकी Google drive में backup ढूंढेगा और आपके सामने एक नया interface खुलेगा।

5. इस interface में आपके सामने backup को restore करने का option होगा। Backup restore करने के लिए आपको restore पर क्लिक करना होगा।

Click on restore

6. इसके बाद आपके सामने chats recover होनी शुरू हो जाएंगी। Recovery पूरी होने के बाद आपको screen पर दिख जाएगा की कुल कितने message recover हुए हैं और फिर आप उन message को whatsapp में पढ़ सकेंगे।

Messages recovered

इस तरह आप Google drive इस्तेमाल करके अपने whatsapp के delete messages को वापस ला सकते हैं।

Hang Mobile कैसे ठीक करे

WhatsApp की Delete Chat कैसे वापस लाए – Local Storage से

अगर आपने अपने WhatsApp की chat को Google drive setup करके backup नहीं करा है तो ऐसे में message restore करने के लिए आपको अपने phone की local storage का इस्तेमाल करना होगा। लेकिन ये feature नए smartphones पर काम नहीं करता है। Local storage से whatsapp message restore करने के लिए निचे दिए गए steps follow करें।

1. अपने phone में file manager खोलें।

2. अब आपको whatsapp folder में जाना है जो की आपके phone की internal storage में होता है।

Click on whatsapp

3. इसके बाद database के folder में जाएँ जहाँ पर whatsapp की backup files stored होती हैं। Database के folder में आपको आपकी सभी chats और message का backup मिल जाएगा।

Click on databases

4. Database के folder में आपको msgstore.db.crypt14 के नाम से एक file दिखेगी। ये file whatsapp की latest backup file है। इस file को overwrite से बचाने के लिए आपको उसे rename करना होगा। आप उसे msgstore_BACKUP.db.crypt14 के नाम से rename कर सकते हैं।

Backup file

5. WhatsApp के database folder में कई सारी backup files होंगी जो की msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt14 के format में होंगी। इनमे से आप जिस भी date के backup को restore करना चाहते हैं उसे आपको msgstore.db.crypt14 के नाम से rename कर देना है।

WhatsApp में Dark Mode कैसे इस्तेमाल करे

Backup files को rename करते समय आपको crypt14 extension के number में कोई भी बदलाव नहीं करना है, वो जैसा है उसे वैसे ही रहने देना है।

6. अब आपको Google drive में जाना है और left में मौजूद 3 lines पर click करना है।

Click on three lines

7. इसके बाद आपके सामने एक menu खुलेगा जिसमें आपको backups पर क्लिक करना है।

Click on Backups

8. फिर वहां पर आपको other backups में whatsapp backup दिखेगा जिसे आपको delete कर देना है।

Delete WhatsApp Backup

9. इसके बाद आपको अपने फ़ोन से whatsapp को uninstall करके दुबारा install करना है।

10. WhatsApp दुबारा install करने के बाद आपको उसमे अपने phone number से दुबारा login करना है। Login करने के बाद आपके सामने chat और whatsapp data restore करने के लिए एक option आएगा।

11. Chat, media और data restore करने के लिए आपको restore पर click करना होगा। Restore पर click करते ही whatsapp data restore होना शुरू हो जाएगा और process पूरा होने के बाद आपको आपकी whatsapp chats मिल जाएंगी।

इस तरह आप अपनी local/internal storage से whatsapp की delete और data को वापस ला सकते हैं।

Mobile में Recycle Bin कहा होता है

WhatsApp की Delete Chat कैसे वापस लाए – App से

इस तरीके से delete किये गए message को पढ़ने के लिए आपको अपने phone में एक application को download करना होगा जिसका नाम notification history है। इस application से आप whatsapp के message को delete होने के बाद भी पढ़ सकते हैं।

ये app phone में आने वाली हर notification को save कर लेता है और उसे notification history बना कर तैयार कर लेता है। अब हम आपको बताएंगे की इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं।

1. App इस्तेमाल करने से पहले आपको notification history को Google play store से download करना होगा।

Click on install

2. App की downloading खत्म होने के बाद आपको उसे open करना है और फिर उसे कुछ permissions देनी हैं।

3. जब आप app को खोलेंगे तो आपके सामने एक pop-up आएगा जिसमें आपको accessibility service और notification access को enable करना है और उसके बाद Ok पर click करना है।

Click on ok

4. आपने app को setup कर लिया है। अब आपके phone में जो भी notification आएगी ये app उसे save कर लेगा। अब आप whatsapp के delete message को इस app के जरिये पढ़ सकेंगे।

Telegram किस देश का App है

WhatsApp Chat से जुड़े सवाल

क्या WhatsApp की Delete हुई Chat वापस आ सकती है?

हाँ, अगर आपके WhatsApp की chat delete हो गयी है तो आप उसे कुछ आसान तरीकों का इस्तेमाल करके वापस ला सकते हैं।

क्या WhatsApp की Chat वापस लाने के लिए App Download करने की जरूरत है?

ये निर्भर करता है आपको किस तरह की chat वापस लानी है। अगर आपको कोई पुरानी chat वापस लानी है तो आपको app download करने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आपको latest chat वापस लानी है तो आपको app download करना पड़ेगा जिससे आप किसी भी delete message को वापस ला सकेंगे।

क्या WhatsApp Chat Delete होने के बाद Recover हो सकता है?

हाँ! WhatsApp chat delete होने के बाद recover हो सकती है और उसी के बारे में हमने इस article में बताया है।

बिना Backup के WhatsApp Chat कैसे Recover करें?

अगर आपने अपनी WhatsApp chat का backup नहीं लिया है और आप उसे recover करना चाहते हैं तो आप ऐसा local storage में stored backup से कर सकते हैं जिसके बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है।

Phone Update कैसे करे

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में जिन तरीकों के बारे में बताया गया है उनका इस्तेमाल करना काफी आसान है और उनका इस्तेमाल करके आप अपने WhatsApp की delete की गयी chat/message को आसानी से वापस ला सकते हैं। हमे उम्मीद है की आपको अब समझ या गया होगा की WhatsApp की Delete Chat कैसे वापस लाए। अगर इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपके काम आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। और ऐसे ही article पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

1.2/5 - (69 votes)

Leave a Comment