Mobile में Recycle Bin कहाँ होता है? इसके फायदे क्या हैं?

पहले सिर्फ computers में ही recycle bin होती थी लेकिन अब technology काफी विकसित हो चुकी है जिसके कारण आज smartphones में भी recycle bin आने लगी है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो नहीं जानते की Mobile में Recycle Bin कहाँ होता है। इसलिए इस article के माध्यम से हम आपको बताएंगे की mobile में recycle bin कहाँ होता है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं।

Recycle Bin का मतलब क्या होता है

Recycle bin एक कचरे के डब्बे की तरह होता है जहाँ पर कुछ समय के लिए deleted data save हो जाता है। Recycle bin के folder में सिर्फ वो ही data store होता है जो की temporary delete किया जाए। Permanent delete किया गया data recycle bin में store नहीं होता है। आम शब्दों में recycle bin एक कचरे का डब्बा है जहां से आप जब चाहे delete की गई चीजों को वापस निकाल सकते हैं।

Mobile में Recycle Bin कहाँ होता है

Mobile में Recycle bin का folder 2 जगह पर मौजूद होता है पहला Gallery में और दूसरा File manager में।

Gallery – आपके phone में gallery या photos नाम का एक app होता है जिसमें photos और videos save होती हैं। उस app में recently deleted के नाम से एक folder होता है जहाँ पर आपकी वो photos और videos save होती हैं जो आप delete करते हैं। Recently deleted folder में delete की गयी photos और videos 30 दिनों तक रहती हैं जिसके बाद वो हमेशा के लिए delete हो जाती हैं।

File Manager – जैसे gallery में recently deleted का folder होता है वैसे ही file manager में भी recently deleted के नाम से एक folder होता है। लेकिन इन दोनों में फर्क ये है की gallery के recently deleted folder में सिर्फ photos और videos ही save होती हैं जबकि file manager के recently deleted folder में आपके phone की deleted सभी files save होती हैं, जैसे – audio, videos, images, documents आदि।

लेकिन इस बात का ध्यान रखें की gallery से delete किया गया data gallery के recently deleted folder में save होगा और file manager से delete किया गया data file manager के recently deleted folder में save होगा।

Recycle Bin का क्या काम होता है

Recycle bin का काम होता है की वो device/phone से delete किये गए data को save करके रखे ताकि अगर आपको उस data की जरूरत हो तो आप उसे recycle bin से restore कर सकें।

Recycle Bin के फायदे

Recycle bin का फायदा ये होता है की अगर आप गलती से अपने device या phone से किसी भी file को delete कर देते हैं और बाद में आपको उसकी जरूरत पड़ती है तो आप उसे recycle bin से restore करके इस्तेमाल कर सकते हैं। Recycle bin की मदद से आप अपनी deleted files को एक निर्धारित समय के अंतर्गत कभी भी restore कर सकते हैं और यही recycle bin का एकमात्र फ़ायदा है।

Android Phone में Recycle Bin Download कैसे करें

1. सबसे पहले Google Play Store से Dumpster app download करें।

Click on Install

2. Downloading पूरी होने के बाद Dumpster app open करें। App open करने के बाद आपके सामने premium version खरीदने का option आएगा। वहां आपको Try limited version पर click करना है।

Click on start free trial

3. इसके बाद dumpster आपसे phone files को access करने की permission मांगेगा जिसे आपको allow कर देना है। Allow पर click करके आपको storage access दे देनी है।

Click on Allow

4. अब आप जो भी file अपने phone से delete करेंगे वो आपको dumpster app में recycle bin के tab में दिख जाएगी।

Deleted files in recycle bin

5. Dumpster app में से आप जिस भी deleted file को recover करना चाहते हैं उसे select करके आपको restore button पर click करना होगा।

Click on Restore button

6. Restore button पर click करने के बाद आपकी deleted file dumpster app से आपकी gallery में वापस आ जायेगी। इस तरह आप आपके phone में recycle bin ना होते हुए भी recycle bin इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैसे तो आज-कल लगभग सभी phones में recycle bin का option आ रहा है लेकिन अभी भी ऐसे कुछ smartphones हैं जिनमें recycle bin का feature मौजूद नहीं है। अगर आपके phone में recycle bin का option नहीं है तो कोई बात नहीं।

ऊपर हमने जो application (dumpster) और तरीका बताया है उसका इस्तेमाल करके आप किसी भी phone में recycle bin इस्तेमाल कर सकते हैं। Dumpster एक ऐसी application है जो की phone में recycle bin का काम करती है। इस application से आप किसी भी phone में recycle bin का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Mobile में Recycle Bin से जुड़े सवाल

1. क्या Recycle Bin Phone में पहले से होती है?

हाँ, आज-कल कुछ smartphones में recycle bin का feature पहले से ही आ रहा है।

2. Recycle Bin की क्या जरूरत है?

आज के समय में recycle bin इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प है। क्योंकि अगर आपसे कोई file गलती से delete हो जाती है तो आप उसे recycle bin से restore कर सकते हैं। लेकिन अगर आप recycle bin इस्तेमाल नहीं करते तो वो हमेशा के लिए delete हो जाएगी जिससे आपको परेशानी या नुकसान हो सकता है।

3. अगर Phone में Recycle Bin नहीं है तो क्या हम उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं?

नहीं ऐसा नहीं है, अगर आपके phone में recycle bin का feature नहीं है तब भी आप recycle bin इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको Dumpster नाम के एक app को install करना होगा और फिर आप अपने phone में recycle bin इस्तेमाल कर पाएंगे।

4. क्या Dumpster App सुरक्षित है?

हाँ, Dumpster एक सुरक्षित application है। Play store पर आप इसके reviews पढ़कर जान सकते हैं की dumpster कितना अच्छा और सुरक्षित app है।

5. क्या Android Phone में Recycle Bin होता है?

हाँ और नहीं भी, क्योंकि कुछ smartphones में recycle bin पहले से होता है लेकिन कुछ में हमे खुद ही download करना पड़ता है।

6. Recycle Bin के उपयोग क्या है?

Recycle bin का सबसे बड़ा और मुख्य उपयोग यही है की इसकी मदद से आप अपनी deleted files या documents को जब चाहे वापस ला सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

ये article पढ़ कर आपको समझ में आ गया होगा की Recycle Bin क्या होता है और Mobile में Recycle Bin कहाँ होता है। हमारा सुझाव है की आपको recycle bin इस्तेमाल जरूर करनी चाहिए क्योंकि इससे आपका data एक बार delete होने के बाद भी save रहेगा जिसे आप recycle bin से restore कर पाएंगे। अगर आपको ये article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। और ऐसे ही articles पढ़ने के लिए हमारी website से जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment