Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए? (8 Ways)

आज इस आर्टिकल में हम आपसे Internet के बारे में बात करेंगे जिसकी जरूरत सब को है। यहाँ पर हम आपको बताएंगे की Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए। हर कोई अपने phone में internet speed बढ़ाना चाहता है और ये आर्टिकल आपको ऐसा करने में मदद करेगा।

हम आपको android phone की internet speed बढ़ाने के लिए कुल 8 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें इस्तेमाल करने से आपकी internet speed यकीनन बढ़ जायेगी। तो अपने mobile की internet speed बढ़ाने के लिए ये आर्टिकल पूरा पढ़ें।

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए

निचे हमने internet की speed बढ़ाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है जिन्हे इस्तेमाल करके आप अपने android mobile में internet speed बढ़ा पाएंगे।

Phone Restart करें

अपने mobile phone को restart करना internet की speed बढ़ाने का सबसे basic और आसान तरीका है। अगर आप अपने phone में कम internet speed अनुभव कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने phone को restart करना चाहिए। ये तरीका इस्तेमाल करने से phone के signals दुबारा शुरू हो जाएंगे और आपको internet speed में फर्क देखने को मिलेगा। तो अगर आपके phone में कम internet speed आ रही है तो सबसे पहले आपको अपने phone को restart करना है।

Flight Mode इस्तेमाल करें

दूसरा तरीका है flight mode इस्तेमाल करना। Flight mode को airplane mode भी कहते हैं। इस mode को on करने से आपके phone की सभी connectivity services जैसे – mobile internet, Wi-Fi और अन्य सभी internet background services बंद हो जाती हैं और जब आप इस mode को off करते हैं तो वापस सभी services चल जाती हैं। इस mode को आपको 5 से 10 सेकंड के लिए on करना है और उसके बाद उसे off कर देना है। ऐसा करने से आपका SIM और आपकी सभी network services बंद होकर दुबारा शुरू हो जाएंगी जिससे आपकी connectivity पर फर्क पड़ेगा और आपको अच्छी internet speed मिलेगी।

Auto Updates बंद करें

Auto updates एक ऐसा feature होता है जिसे on करने से आपके phone के apps और system updates अपने आप install हो जाता है। अगर आप इस feature को on रखते हैं तो background में आपके phone के apps और system updates अपने आप ही install हो जाएंगे जिससे आपको कम internet speed मिलेगी। तो अगर आप अपने phone में internet speed बढ़ाना चाहते हैं तो आपको auto updates के feature को बंद कर देना चाहिए।

Network Settings बदलें

अगर आपको कम internet speed मिल रही है तो आपको अपनी network settings check करनी चाहिए। क्योंकि हो सकता है गलती से आपने अपने phone में network settings बदल कर 3G या 2G कर दी हो। आप अपनी network settings को SIM card settings में जाकर preferred network type में जाकर check कर सकते हैं और अगर वो 2G या 3G पर set है तो आपको उसे 4G या auto पर set कर देना है। अगर आप 4G पर set करेंगे तो आपका internet 4G में चलेगा लेकिन अगर आप preferred network type को auto में set करेंगे तो वो internet की speed को usage के हिसाब से कम ज्यादा कर लेगा। मतलब अगर कम internet speed चाहिए होगी तो network 2G पर shift हो जाएगा और अगर internet speed ज्यादा चाहिए होगी तो network 4G पर set हो जाएगा।

Backgrounds Apps बंद करें

शायद आप नहीं जानते होंगे लेकिन जब आप कोई भी app इस्तेमाल करते हैं और उसे minimize करते हैं तो वो background में चल रहा होता है और phone की services इस्तेमाल कर रहा होता है। और अगर वो app internet से चलता है तब वो background में आपका internet भी इस्तेमाल करता है। तो अगर आप किसी app को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको उसे recent apps में से हटा देना चाहिए और उसे पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से आपको internet speed में थोड़ा-बहुत फर्क तो जरूर मिलेगा।

Data Saver बंद करें

अगर आप data saver इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसे बंद कर देना चाहिए क्योंकि data saver आपके phone की internet speed को limit कर देता है जिसके कारण आपको अपने network की maximum internet speed नहीं मिल पाती है। अगर आप अच्छी internet speed चाहते हैं तो आपको अपने phone के data saver को बंद ही रखना चाहिए।

Fast Browser इस्तेमाल करें

Internet की speed पर ही सब कुछ निर्भर नहीं करता बल्कि इस browser का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो भी fast होना चाहिए। अगर आपका internet browser तेज नहीं है लेकिन internet सही काम कर रहा है तो browser की वजह से आपको कम speed मिलेगी। इसलिए किसी fast internet browser का इस्तेमाल करें जैसे – Google chrome या Microsoft edge.

Network Provider बदलें

अगर ऊपर बताए सभी तरीके इस्तेमाल करने के बाद भी आपके mobile की internet speed नहीं बढ़ रही है तो आपको अपना network provider बदल कर देखना चाहिए क्योंकि कभी-कभी पीछे से यानि network/internet provider से ही speed धीरे आती है जिसके कारण आपके phone में कम internet speed मिलती है। इसलिए अगर कोई भी तरीका काम नहीं कर रहा है तो अपना internet provider बदलें।

Internet Speed से जुड़े सवाल

1. क्या Mobile में Internet Speed बढ़ाई जा सकती है?

हाँ, mobile में internet speed बढ़ाई जा सकती है और speed बढ़ाना काफी आसान भी है। Internet की speed बढ़ाने के लिए आपको बस कुछ आसान तरीके follow करने पड़ते हैं जिसके बाद आपके phone की internet speed बढ़ जाती है।

2. क्या Mobile में Internet Speed बढ़ाने के लिए किसी App की जरूरत है?

नहीं, आप बिना किसी app को download किए ही अपने phone में internet speed बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

अपने phone की internet speed बढ़ाने के लिए इस आर्टिकल में हमने जितने भी तरीके बताये हैं उन सब को follow करें। हम उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगे की Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें ताकि वो भी अपने phone में internet speed बढ़ा सकें।

4.2/5 - (76 votes)

Leave a Comment