Mobile Hang Problem Solution in Hindi | Mobile Hang Problem कैसे ठीक करे?

आज के समय में हर कोई smartphones इस्तेमाल कर रहा है। और smartphone इस्तेमाल करते-करते कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है जिनमें से एक है mobile hang की समस्या। अगर आप अपने phone hang होने की समस्या से परेशान हो तो ये आर्टिकल आपके लिए है और इसे पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें हमने ऐसे 13 बढ़िया तरीके बताये हैं जिन्हे इस्तेमाल करके आप अपने mobile को नए जैसा बना सकते हैं।

Mobile Hang Problem Solution in Hindi

किसी भी hang होने वाले mobile को ठीक करने के लिए नीचे हमने 13 तरीके बताए हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने hang होने वाले mobile को ठीक कर सकते हैं।

Cache Files Delete करें

Mobile इस्तेमाल करते-करते उसमे काफी ज्यादा temporary files इकट्ठी हो जाती हैं जिन्हें cache files कहते हैं। ये cache files mobile की speed को कम कर देती हैं जिसके कारण mobile hang होने लगता है। आपको इन cache files को 3 से 4 महीने में एक बार mobile से delete कर देना चाहिए। Cache files को delete करने से mobile की internal storage खाली हो जाती है और mobile की speed बढ़ जाती है। Cache files को आप mobile की settings में, फिर storage में जाकर delete कर सकते हैं।

Internal Memory में Space रखें

जैसा की ऊपर हमने बताया की cache files को delete करने से mobile में internal storage खाली हो जाती है जिससे mobile अच्छी performance देता है और mobile hang नहीं होता है। इसलिए आपको जितना हो सके अपनी internal storage को खाली रखना है। Mobile hang होने का एक मुख्य कारण internal storage भी होती है। अगर आपके mobile storage में ज्यादा space नहीं बचा है तो आपका mobile hang होने लगेगा। इसलिए अपने mobile की internal storage को थोड़ा खाली रखें।

Background Apps

कई बार हम phone में कई सारे apps एक साथ खोल लेते हैं जो की background में चल रहे होते हैं और RAM इस्तेमाल कर रहे होते हैं। अगर आपने कोई ऐसा app खोल कर बंद कर दिया है जिसकी आपको अब जरूरत नही है तो आपको उसे recent apps में जाकर हटा देना चाहिए। क्योंकि वो app background में चल रहा होता है और फालतू में RAM इस्तेमाल कर रहा होता है जिसके कारण mobile slow हो जाता और hang करने लगता है। इसलिए आपको समय-समय पर अपने phone के recent apps को हटाते रहना चाहिए ताकि आपके phone की RAM free रहे और आपका mobile smooth चले।

RAM और Processor

Phone hang करने की एक बहुत बड़ी वजह mobile की कम RAM और processor भी होता है। अगर आपके mobile में RAM और processor कम है तो आप एक साथ काफी apps इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और ऐसे में आपको ज्यादा heavy apps इस्तेमाल भी नहीं करने चाहिए। RAM और processor कम होने की वजह से multitasking नहीं कर सकते हैं, मतलब आप बहुत सारे apps एक साथ इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और अगर आप एक साथ काफी सारे apps खोलते भी हैं तो mobile hang करने लगेगा। तो अगर आपके phone की RAM कम है और processor इतना अच्छा नहीं है तो multitasking कम करें।

Apps

अब हम आपको phone के apps से सम्बंधित कुछ जरूरी बातें बताएंगे जो की आपके phone की performance को काफी ज्यादा effect करती हैं।

1. Delete Apps

आपके phone में ऐसे कई apps होते हैं जिन्हें आप बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। कुछ apps तो शायद आपके phone में ऐसे होंगे जिनके बारे में आपको पता भी नहीं होगा। ऐसे फ़ालतू apps आपको अपने phone से delete कर देने चाहिए ताकि वो फ़ालतू की storage, RAM और processor इस्तेमाल ना करे और आपका phone hang ना हो।

2. Update Outdated Apps

Mobile hang करने का एक मुख्य कारण apps को update ना करना भी होता है। अगर आपके phone में ऐसे apps हैं जो काफी समय से update नहीं हुए तो वो आपके phone की performance पर काफी असर डालते हैं।

क्योंकि जब भी app में कोई update आता है तो वो उसे और भी ज्यादा optimize कर देता है और अगर उस update को install नहीं किया जाए तो app का पुराना version phone slow कर देता है। इसलिए आपको समय-समय पर अपने phone के apps को update करते रहना चाहिए। आप अपने phone के apps को Google Play Store से update कर सकते हैं।

Click on update all

3. Force Stop Useless Apps

हमारे phone में ऐसे कई फ़ालतू apps होते हैं जो की phone में पहले से installed होते हैं। उनमे से कुछ apps को तो delete किया जा सकता है लेकिन कुछ apps ऐसे होते हैं जो की delete नहीं होते। ऐसे apps phone की space, RAM और processor इस्तेमाल फ़ालतू में करते हैं।

इनसे छुटकारा पाने का solution इन्हे force stop करना होता है। Force stop करने से ये app अपने सभी processes बंद कर देते हैं और फ़ालतू resources इस्तेमाल नहीं करते। आप अपने phone की settings में, app management में जाकर किसी भी app को force stop कर सकते हैं।

Click on force stop

4. Unknown Sources से Apps Download ना करें

आपको कभी भी unknown sources से apps download नहीं करने चाहिए क्योंकि unknown sources से download किये गए apps के साथ virus और फ़ालतू files भी आ जाती हैं जो की phone की performance slow करते हैं और जिसके कारण phone hang करने लगता है। इसलिए phone में apps हमेशा Google Play Store से ही download करने चाहिए क्योंकि वहां पर सभी apps trusted और virus free होते हैं।

Don't install apps from unknown sources

5. Battery Saver/Phone Booster जैसे Apps Delete करें

आज के समय में भी ऐसे कई लोग हैं जो की battery saver, phone booster और antivirus जैसे apps इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी ऐसे apps इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें आपको अपने phone से तुरंत delete कर देना चाहिए। ये सब apps phone की performance को बढ़ाने के बजाय कम कर देते हैं। वैसे भी आज के आधुनिक smartphones में ऐसे apps की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हर smartphone में ये सब features पहले से ही आ रहे हैं जो की phone की performance को बरकरार रखते है। इसलिए इन सब apps का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

6. Apps की Cache Files Delete करें

जैसे phone को इस्तेमाल करते-करते cache files इकट्ठी हो जाती हैं वैसे ही apps को इस्तेमाल करते-करते भी apps की cache files इकट्ठी हो जाती हैं। हमें phone की cache files delete करने के साथ apps की cache files भी delete करनी चाहिए। Apps की cache files delete करने के लिए आपको settings में जाकर app management में जाना होगा और वहां उस app पर click करना होगा जिसकी cache file आप delete करना चाहते हैं।

Click on clear cache

7. App के Lite Versions इस्तेमाल करें

ऐसे कई heavy apps होते हैं जो की कम RAM या processor वाले phone में नहीं चलते हैं। इसका विकल्प ये है की आप उन apps के lite versions इस्तेमाल करें। जैसे – अगर आप अभी Facebook इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसकी जगह आप Facebook Lite इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download lite apps instead of original apps

सभी heavy apps के lite versions आप Google Play Store से download कर सकते हैं। Lite apps phone में असली apps से कम space लेते हैं और उनमे वो सभी features होते हैं जो की main apps में होते हैं।

Mobile OS ही इस्तेमाल करें

आपको अपने phone में हमेशा अपने phone OS का ही इस्तेमाल करना चाहिए। अपने phone में कभी भी किसी custom ROM या फिर किसी launcher को install नहीं करना चाहिए। कई बार लोग अपने phone में कुछ custom ROM या फिर किसी launcher को install कर लेते हैं जिसके कारण phone सही से नहीं चल पाता और slow या hang होने लगता है।

WhatsApp Auto-Download Off रखें

आपको अपने WhatsApp के auto download feature को भी बंद रखना चाहिए। अगर आप इस feature को on रखते हैं तो आपके WhatsApp पर आने वाली सभी media (images, videos, documents आदि) अपने आप ही आपके phone में download हो जाती है जिसके कारण आपके phone की internal storage बढ़ती जाती है। और फिर internal storage भरने के कारण phone slow हो जाता है और hang करता है। Auto download feature आप WhatsApp की settings से बंद कर सकते हैं।

Google Cloud Storage इस्तेमाल करें

Google cloud storage एक online storage platform है जिसमे Google photos और Google drive आते हैं। इन platforms पर आप अपने data को store कर सकते हैं। Google cloud पर आप अपनी photos और videos को store कर सकते हैं और उन्हें अपने phone से delete कर सकते हैं। इससे आपका data सुरक्षित भी रहेगा और आपके phone में internal storage भी खाली रहेगी जिससे आपका phone hang नहीं होगा।

Google Drive and Photos

Fast SD Card इस्तेमाल करें

आप अपने phone की internal storage को खाली करने के लिए SD card इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपको कोई भी SD card खरीदने से पहले ध्यान देना है की आप fast SD card ही लें। कुछ लोग पैसे बचाने के चक्कर में slow SD card ले लेते हैं जिसके कारण उनके phone की speed कम हो जाती है क्योंकि slow SD card phone की speed को कम कर देता है। आप जब भी कोई SD card लें तो कम-से-कम class 10 का SD card लें।

Live Wallpapers इस्तेमाल ना करें

आपको अपने phone में live wallpapers इस्तेमाल नहीं करने चाहिए क्योंकि live wallpapers graphics processing का काफी इस्तेमाल करते हैं जिन्हें कम RAM और processor वाले phone handle नहीं कर पाते हैं और phone slow हो जाता है। और वैसे भी live wallpapers बहुत battery इस्तेमाल करते हैं जिससे आपके phone की battery भी जल्दी down हो जाती है।

Update Mobile Software

आपको अपने phone को update करते रहना चाहिए। जब भी आपके phone में कोई update आये तो उसे आपको install जरूर करना चाहिए। Phone updates के साथ आपको security updates भी install करना चाहिए। लेकिन phone update करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप केवल उन्हीं updates को install करें जो की आपके phone के साथ compatible हों। मतलब, अगर आपका phone Android 8 को support करता है तो आपको Android 9 या 10 का update अपने phone में install नहीं करना है क्योंकि ये update आपके phone को slow कर सकता है।

Mobile Restart करें

अगर आपका phone पहली बार hang हुआ है तो आप उसे एक बार restart करके देख सकते हैं। कभी-कभी hang की समस्या phone को restart करने से ठीक हो जाती है।

Reset Mobile

अगर ऊपर बताए गए तरीकों में से किसी भी तरीके से आपका phone ठीक नहीं होता है तो अब सिर्फ एक ही विकल्प बचता है जिसके बाद आपका phone यकीनन ठीक हो जाएगा। और वो तरीका है phone को reset करना। Phone reset करने से आपके phone का सारा data delete हो जाएगा और उसकी सभी settings default पर set हो जाएंगी।

आप अपने phone को बहुत आसानी से reset कर सकते हैं। Phone reset करने के लिए आपको अपने phone की settings में जाना होगा और उसके बाद backup and reset option में जाकर अपने phone को factory reset करना होगा। Factory reset करने से आपके phone का सारा data पूरी तरह delete हो जाएगा और बिलकुल नए जैसा हो जाएगा।

Mobile Hang से जुड़े सवाल

1. Mobile Hang क्यों होता है?

Mobile hang तब करता है जब phone में बहुत सारी फ़ालतू files और apps जमा हो जाते हैं। अगर phone की RAM और processor कम है और आपने उसमे बहुत सारे heavy apps और files रखें हैं तो phone hang होने लगता है।

2. क्या Mobile Hang को ठीक कर सकते हैं?

हाँ, Mobile hang को आसानी से ठीक किया जा सकता है और इस आर्टिकल में हमने इसी के बारे में जानकारी दी है।

3. क्या Mobile Hang ठीक करने के लिए किसी App को इस्तेमाल करना चाहिए?

नहीं, Mobile hang को ठीक करने के लिए किसी भी app की जरूरत नहीं होती है। बल्कि hang mobile ठीक करने के लिए उल्टा apps को phone से delete करना पड़ता है।

4. Phone Hang कर रहा हो तो क्या करना चाहिए?

अगर आपका mobile hang हो रहा है तो आपको अपने mobile से फालतू apps और files delete करनी चाहिए। अगर इससे भी आपका phone ठीक नहीं हो रहा तो इस आर्टिकल में बताए तरीके इस्तेमाल करें।

5. Mobile Hang कैसे होता है?

जब हम phone की सफाई नहीं करते जैसे – फालतू apps या files delete नहीं करते और उसे ऐसे ही इस्तेमाल करते रहते हैं तो phone hang करने लगता है। अगर आपके phone में RAM, processor और internal storage कम है और आप बहुत multitasking करते हैं तो भी आपका mobile बहुत hang होगा।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

इस article में हमने Mobile hang को ठीक करने के लिए कुल 13 तरीके बताये हैं जिन्हे इस्तेमाल करके आप खुद ही अपने phone को ठीक कर सकते हैं। ऊपर बताये गए सभी तरीके पूरी तरह से काम करते हैं और आप इन्हें इस्तेमाल करके आप अपना hang mobile ठीक कर सकते हैं।

हमे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और ऐसे ही articles के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment