Google Play Services क्या है? | Google Play Services को Download और Update कैसे करे?

Smartphone इस्तेमाल तो सभी करते हैं लेकिन इसके बारे में advance या फिर यहाँ तक की basic जानकारी भी कम लोगों को होती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको आपके smartphone के एक ऐसे विषय के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में शायद 95% लोग कुछ नहीं जानते। जो लोग smartphone में अच्छी रूचि रखते हैं, केवल वही लोग इस विषय के बारे में जानते हैं।

हम बात कर रहे हैं Google Play Services के बारे में। Google Play Services हमारे smartphone का एक काफी अहम हिस्सा होता है जिसके बारे में हमें कम-से-कम basic जानकारी तो होनी चाहिए और इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपसे बात करेंगे की Google Play Services क्या है और ये क्यों जरूरी है। तो Google Play Services के बारे में जानने के लिए ये आर्टिकल पूरा पढ़ें।

Google Play Services क्या है

Google play services android smartphone के लिए Google द्वारा बनाया गया एक API package है जो की mobile के background में हमेशा चलता रहता है। ये services अन्य Google apps और service को चलने में मदद करती है।

ये कोई application नहीं है और ही इसे direct access किया जा सकता है। किसी भी android smartphone में Google play services पहली से ही installed आती है लेकिन समय-समय इसे update करना पड़ता है।

Google Play Services आपके अच्छे से काम आ पाए इसके लिए आपको उसे permission भी देनी होती है जैसे – location, notifications, microphone, storage आदि। आपके phone में आपका जितना भी data है वो सुरक्षित रहे उसका ध्यान भी Google play services ही रखती है।

Google Play services किसी भी smartphone के लिए बहुत जरूरी होती हैं और ऐसा क्यों है इसके बारे में हमने आगे बताया है।

Google Play Services क्या काम करती है

जैसे की हमने आपको बताया की Google play services phone की applications update करने के लिए काम आता है। पहले जब Google play services नहीं थी तब Google maps और इसके जैसी अन्य applications केवल तभी update होती थी जब android OS update होता था। और Android OS में update काफी समय बाद आते हैं जिसके कारण phone की applications जल्दी update नहीं हो पाती थी।

लेकिन अब Google play services की वजह से mobile apps जल्दी और बिना android update के ही update हो जाती हैं। इसलिए Google play services का काम है की वो android version update के बिना ही phone की applications को update कर दे।

Google Play Services क्यों जरूरी है

Google play services का इस्तेमाल Google apps को Google play store के जरिए update करने के लिए किया जाता है और इसलिए ये जरूरी है। Apps update करने के अलावा ये और भी काफी काम करती है जैसे – data synchronize करना, data protect करना आदि। Google play services mobile के apps इस्तेमाल करने का experience भी बेहतर करती है। अगर कोई user Google play services को uninstall करता है तो उसके phone में कुछ applications काम नहीं करेंगी।

Google Play Services Download कैसे करे

वैसे तो हर phone में Google play services पहली से ही होती है। अगर आप कोई भी नया phone खरीदते हैं तो उसमे आपको Google play services पहले से ही installed मिलेंगी। Google play services को आपको सिर्फ तब ही install करना होगा जब आप अपने phone में कोई custom ROM install करेंगे जैसे – LineageOS, आदि।

क्योंकि इन ROMs में हमें Google play services पहले से installed नहीं मिलती हैं। ऐसे में आप किसी भी web browser में जाकर Google play services का apk phone में download करके उसे install कर सकते हैं। वैसे आप चाहें तो Google play services के apk को apkmirror या apkpure नाम की website से download कर सकते हैं, ये websites apk download करने के लिए काफी अच्छी हैं।

Google Play Services Update कैसे करे – Play Store से

Google play services update करने का सबसे आसान तरीका Google play store है और अभी हम आपको उसी के बारे में बताने वाले हैं। वैसे एक तरीका और भी है, उसके बारे में भी हम आपको बताएंगे। लेकिन play store से Google play services update करने के लिए निचे बताये गए steps follow करें।

1. सबसे पहले अपने phone में Google play store खोलें।

2. अब ऊपर right में मौजूद अपनी profile पर click करें।

Click on your profile

3. अब manage apps and devices पर click करें।

Click on manage apps and devices

4. अब आपको update वाले option पर click करना है।

Click on updates

5. इसके बाद, अगर Google play services का update आया होगा तो वो वहां आपको दिख जाएगा जिसे आपको update कर लेना है।

इस तरह आप Google play store से Google play services को update कर सकते हैं।

Google Play Services Update कैसे करे – Browser से

Google play services को आप किसी web browser से भी update कर सकते हैं। Browser से Google play services update करने के लिए निचे बताये गए steps follow करें।

  1. सबसे पहले आपको अपने mobile में कोई भी web browser खोलना है और फिर search करना है Google play services latest version.
  2. इसके बाद आपको पहला link खोल लेना है या फिर वो link खोल लेना है जिसमें Google play services का latest version हो।
  3. वहां से आपको Google play services का apk download करना है और उसे install करना है।
  4. जब आप Google play services के latest version के apk को install करेंगे तो वहां पर आपको current version को latest version से replace करने के बारे में पूछेगा जिसे आपको ok कर देना है।
  5. Ok करने के बाद Google play services का latest version आपके phone में install हो जाएगा।

इस तरह आप Google play services के latest version को web browser से install कर सकते हैं।

Google Play Services से जुड़े सवाल

1. क्या Google Play Services को Disable किया जा सकता है?

नहीं, Google play services को disable नहीं किया जा सकता लेकिन उसे force stop किया जा सकता है।

2. क्या Google Play Services ज्यादा Battery Consume करती है?

नहीं, Google play services ज्यादा battery consume नहीं करती है क्योंकि ये Google द्वारा बनाई एक API है जो की phone के लिए बहुत optimized है।

3. क्या Google Play Services को Download करने की जरूरत होती है?

वैसे तो किसी भी नए phone में Google play services पहले से installed आती है लेकिन अगर कोई अपने phone में custom ROM install करता है तो उसे Google play services install करना पड़ेगा।

4.क्या सभी Apps चलाने के लिए Google Play Services की जरूरत पड़ती है?

नहीं, सभी apps चलाने के लिए Google play services की जरूरत नहीं होती है, बस Google के apps चलाने के लिए Google play services की जरूरत होती है।

5. क्या Google Play Services को Delete करना चाहिए?

नहीं, Google play services को बिल्कुल भी delete नहीं करना चाहिए क्योंकि हो सकता है ऐसा करने से आपके mobile में मौजूद Google apps काम करना बंद कर दें।

6. Google Play Services के फायदे क्या हैं?

Google play services का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसकी वजह से ही mobile में Google के सभी apps अच्छे से काम करते हैं और अब play services के कारण ही बिना android update आए mobile apps update हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

Google Play Services किसी भी android smartphone के लिए काफी अहम हिस्सा है, इसके बिना किसी भी android phone में Google apps काम नहीं करेंगे। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की Google play services क्या है और इसे download व update कैसे करे। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गई जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और android से जुड़ी ऐसी ही जानकारियाँ प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment