Anydesk App क्या है और इसे Download कैसे करे?

क्या आपने Anydesk app के बारे में सुना है? अगर नहीं!! तो ये आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि इसमे हम आपको एक प्रसिद्ध remote application anydesk के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप ऐसे-ऐसे काम कर सकते हैं जिसके बारे में शायद आपने सोचा भी नहीं होगा या आप जानते भी नहीं होंगे।

अगर आपने पहले कभी किसी भी remote application के बारे में नहीं सुना या आप remote applications के बारे में कुछ नहीं जानते तो हम आपको बता दें की remote applications ऐसे software होते हैं जिनकी मदद से आप दूसरों के smartphones को control कर सकते हैं उनकी इजाजत के साथ। जी हाँ, remote applications इस्तेमाल करके आप दूसरों के smartphones को control कर सकते हैं और उनमे कुछ भी कर सकते हैं।

अगर आप Anydesk app के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Anydesk App क्या है, इसे download कैसे करते हैं, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं, इससे क्या-क्या कर सकते हैं और साथ ही इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब भी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे। तो चलिए बिना किसी और देरी के शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और जानते हैं Anydesk के बारे में।

Anydesk App क्या है

Anydesk एक remote desktop application हैं जिसे इस्तेमाल करके हम किसी का भी mobile, computer या laptop उसकी permission से इस्तेमाल कर सकते हैं और उसमे जो चाहे वो कर सकते हैं। इससे सिर्फ हम दूसरे का ही नहीं बल्कि कोई और हमारा भी mobile, computer या laptop इस्तेमाल कर सकता है लेकिन हमारी permission से। Anydesk app इस्तेमाल करके किसी का mobile या system access करने के लिए हमारे पास उसके anydesk app की ID और password होनी चाहिए क्योंकि बिना ID और password के हम anydesk app से किसी का भी system या mobile इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। अगर आप अपने दोस्त का system या mobile anydesk app से access कर रहे हैं तो आप उसकी हर एक file access कर सकते हैं, उसे देख सकते हैं, उसमे changes कर सकते हैं और जो चाहे वो आप उसके system या mobile में कर सकते हैं।

Anydesk App Download कैसे करे

1. सबसे पहले अपने mobile में google play store खोलें और Anydesk app search करें।

2. अब उसे download करने के लिए install पर click करें।

Click on install

Install पर click करते ही anydesk app आपके mobile में download होना शुरू हो जाएगा और उसके बाद आप उसे इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर आप उसे इस्तेमाल करना नहीं जानते तो कोई बाते नहीं क्योंकि हम आपको समझाएंगे की anydesk app को इस्तेमाल कैसे करते हैं।

Anydesk App इस्तेमाल कैसे करे

  1. सबसे पहले अपने mobile में Anydesk app खोलें।
  2. अब आपको आपकी remote I’d आपकी screen पर दिखेगी और नीचे set password का option दिखेगा जिस पर click करके आप अपना anydesk app password बना सकते हैं।
  3. अगर आप अपना mobile remotely control करवाना चाहते हैं तो अपनी anydesk I’d और password उस व्यक्ति के साथ share करें जिससे आप अपना device remotely control करवाना चाहते हैं।
    इसके विपरीत अगर आप किसी का device remotely control करना चाहते हैं तो उसकी anydesk I’d और password आपके पास होनी चाहिए क्योंकि उसके बिना आप कोई device control नहीं कर सकते हैं।
  4. जिसका device आप control करना चाहते हैं उसकी anydesk I’d और password उससे ले लें और फिर अपने mobile में Anydesk app खोल कर उसमे I’d और password डालकर connect कर लें।
  5. I’d और password डालने के बाद आप सामने वाले व्यक्ति के device से remotely connect हो जाएंगे और फिर आप उसका device पूरी तरह से control कर सकेंगे और उसमे जो चाहे वो कर सकेंगे।

इस प्रकार आप Anydesk app इस्तेमाल करके remotely किसी का भी device control कर सकते हैं और उसमे जो चाहे वो कर सकते हैं।

Binomo App से पैसे कैसे कमाए

Anydesk App के फायदे

  1. Anydesk app को किसी भी platform पर इस्तेमाल किया जा सकता है चाहे वो android हो, iOS हो, Windows हो या Mac हो। आप जिस भी device पर चाहें इस app को इस्तेमाल कर सकते हैं और remotely किसी के भी device को access कर सकते हैं।
  2. Anydesk इस्तेमाल करने से आप अपने दोस्त या रिश्तेदार की कोई भी computer समस्या हल कर सकते हैं।
  3. Anydesk app को file transfer करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसकी मदद से आप remotely अपने system से अपने दोस्त के system पर या उसके system से अपने system पर कोई भी file transfer कर सकते हैं।

Anydesk App के नुकसान

  1. May 2018 में जापान की एक cyber security firm ‘Trend Micro’ ने पता लगाया की hackers ने anydesk के साथ काम करने के लिए एक नया ransomware virus तयार किया है जिसका मकसद चोरी करना था।
  2. Anydesk एक remote application है और इससे systems को hack किया जा सकता है। तो अगर आप Anydesk इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा सतर्क रहे हैं क्योंकि अगर आपका system hack हुआ तो आपको अच्छा नुकसान हो सकता है।

Google App का नाम क्या है

Anydesk App के Features

Anydesk app में बहुत सारे features हैं जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।

  1. Desktop sharing and access – Anydesk इस्तेमाल करके आप अपनी desktop screen अपने दोस्तों के साथ या किसी के भी साथ share कर सकते हैं और किसी और की screen भी आप अपने system पर देख सकते हैं। इतना ही नहीं आप screen share करने के साथ दूसरे व्यक्ति के system को mouse और keyboard से control भी कर सकते हैं।
  2. File sharing – इस app को इस्तेमाल करने से आप दो devices के बीच में file भी share कर सकते हैं जो की remotely connected हैं।
  3. Print files – Anydesk के जरिए आप कहीं से भी remotely अपने local printer से print निकाल सकते हैं।
  4. Available on multiple platforms – Anydesk app हर एक platform पर मौजूद है जैसे – iOS, Android, Windows और Mac. सिर्फ इतना ही नहीं ये app rasberry pi, chrome OS और ऐसे कई अलग-अलग platforms के लिए भी मौजूद है।
  5. Two-Factor authentication – Security reasons के लिए इस app में two factor authentication का feature भी दिया गया है जिससे users की privacy और उनकी security हमेशा बनी रहेगी।
  6. Privacy mode – इसमे आप अपने remote session को private भी रख सकते हैं।
  7. Text chat – Anydesk आपको allow करता है की आप active session के दौरान या फिर session शुरू होने से पहले apne client से chat कर सकें।
  8. Whiteboard – अपने client के साथ अच्छे से collaborate करने के लिए और उन्हे समझाने के लिए इसमे whiteboard का option मौजूद है जिसमे आप visualization के जरिए सामने वाले बंदे को अच्छे से चीजें समझा सकते हैं।
  9. Session invitation – इसमे आप अपना device access करने के लिए users को directly invite कर सकते हैं।

Anydesk App के अन्य विकल्प

  1. Teamviewer
  2. Connectwise control
  3. VNC viewer
  4. Remote PC viewer

Anydesk App से जुड़े सवाल

Anydesk App से क्या होता है?

Anydesk app से आप remotely दूसरे के mobiles या अन्य devices को control कर सकते हैं और वो भी आपके device को control कर सकते हैं लेकिन आपकी permission से।

क्या Anydesk App सुरक्षित है?

हाँ, Anydesk app पूरी तरह से सुरक्षित है और ये बहुत ही high और safe security standards के साथ आता है। Military grade encryption और customizable security features के साथ anydesk app बहुत ही अच्छी सुरक्षा प्रदान करता है।

Anydesk App से क्या-क्या किया जा सकता है?

Anydesk app से काफी कुछ किया जा सकता है लेकिन मुख्य तौर पर इसका इस्तेमाल device को remotely control करने के लिए और files को remotely एक device से दूसरे device में transfer करने के लिए किया जाता है।

Winzo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Anydesk app से जुड़ी सारी जानकारी दे दी है और हमे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपने ये आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो आप समझ गए होंगे की Anydesk App क्या है और इसका काम क्या होता है। अगर इस आर्टिकल से आपको मदद मिली हो और आप समझ गए हों की Anydesk app क्या होता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। अगर आप हमसे कुछ सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे comment कर दें और इस प्रकार के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें क्योंकि यहाँ पर हम Android apps और android से जुड़ी जानकारियाँ share करते रहते हैं।

Rate this post

Leave a Comment